Find the Latest Status about मेरी मातृभूमि मंदिर है गीत from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, मेरी मातृभूमि मंदिर है गीत.
Parasram Arora
White हर मंदिर और मस्जिद की चौखट पर हम एक भिखारी की हैसियत से ज्यादा की हैसियत नहीं रखते क्यों कि मंदिर मस्जिद मे जाने का हमारा उदेश्य अपनी ख्वाहिशों को ईश्वर से पूरा करवाने की प्रार्थना करना ही हैँ ©Parasram Arora मंदिर की चौखट
मंदिर की चौखट
read moreSatish Kumar Meena
India quotes घुसा अंधकार पलकों में भाग, जाग! मातृभूमि के सुख जाग।। प्रेम जागा नया नमन में, तिरंगा लहरा उठा भवन में, जाग उठे पुष्प चमन में, पुष्पों में गूंजा भवरों का राग। जाग! मातृभूमि के सुख जाग। ©Satish Kumar Meena मातृभूमि के सुख जाग
मातृभूमि के सुख जाग
read more" शमी सतीश " (Satish Girotiya)
मेरे बाद तेरे इश्क़ में, कोई जुल्फें संवारेगा, गालों को चूमेगा तुम्हारे। मगर किसी मंदिर की लाइन में, चिलचिलाती धूप में, पीछे खड़े हो के तुम्हारे। दुप्पटे का पल्लू बनाकर, शायद वो सिर पे ना रखे तुम्हारे। ©" शमी सतीश " (Satish Girotiya) #मंदिर
जयश्री_RAM
White तू मेरी रवानी है तू मेरी कहानी है इस दिल में रहती तू मेरी रानी है। मैं सोच रहा तुझको इठलाती हस्ती में मेरे दिन और रात कुछ ऐसी मस्ती में तुझे हो अगर फुरसत आ जा एक पल को-२ धड़कन में बसती तू दिलबर जानी है। ©जयश्री_RAM #गीत
अज्ञात
अंग अंग है अभ्र सी आभा कंठ सुराहीदार.. चन्द्रमुखी क्या रूप तुम्हारा मोह लियो संसार.. श्यामल श्यामल केश तुम्हारे पवन रही लिपटाय जैसे जनम जनम की प्यासी बिरहन राग लगाय मस्त मस्त दो नयनकमल उनमे कजरे की धार तरस रहे हैं कब मिल जाये एक झलक दीदार.. चन्द्रमुखी क्या रूप तुम्हारा मोह लियो संसार.. रंग गुलाबी लिये अधर जब तनक भरें मुस्कान सम्मोहन की कला दिखाकर घायल करे जहान जिस पथ को बढ़ जाओ तुम हो लाखों दिल कुर्बान बाम गाल में इसीलिए तिल नज़र करे न वार.. चन्द्रमुखी क्या रूप तुम्हारा मोह लियो संसार.. बिन सोलह श्रृंगार तुम्हारा कंचन बदन कमाल नखशिख ऐसी शोभा तेरी नज़र पड़े वो निहाल एक तुम्हीं हो रुप की रानी बाकी सब कंगाल जिसको नज़र उठाकर देखो जीवन जाये हार.. चंद्रमुखी क्या रूप तुम्हारा मोह लियो संसार.. ©अज्ञात #गीत