Nojoto: Largest Storytelling Platform

New सेंधा नमक Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about सेंधा नमक from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, सेंधा नमक.

    LatestPopularVideo

Avadhoot Trinetra Dhar Dubey

#Corona_Lockdown_Rush आयुर्वेद दोह:- पानी में गुड डालिए, बीत जाए जब रात! सुबह छानकर पीजिए, अच्छे हों हालात!! *धनिया की पत्ती मसल, बूंद न #विचार

read more
आयुर्वेद दोह:-

पानी में गुड डालिए, बीत जाए जब रात!
सुबह छानकर पीजिए, अच्छे हों हालात!!
*धनिया की पत्ती मसल, बूंद नैन में डार!*
दुखती अँखियां ठीक हों, पल लागे दो-चार!!
*ऊर्जा मिलती है बहुत, पिएं गुनगुना नीर!*
कब्ज खतम हो पेट की, मिट जाए हर पीर!!
*प्रातः काल पानी पिएं, घूंट-घूंट कर आप!*
बस दो-तीन गिलास है, हर औषधि का बाप!!
*ठंडा पानी पियो मत, करता क्रूर प्रहार!*
करे हाजमे का सदा, ये तो बंटाढार!!
*भोजन करें धरती पर, अल्थी पल्थी मार!*
चबा-चबा कर खाइए, वैद्य न झांकें द्वार!!
*प्रातः काल फल रस लो, दुपहर लस्सी-छांस!*
सदा रात में दूध पी, सभी रोग का नाश!!
*प्रातः- दोपहर लीजिये, जब नियमित आहार!* 
तीस मिनट की नींद लो, रोग न आवें द्वार!!
*भोजन करके रात में, घूमें कदम हजार!*
डाक्टर, ओझा, वैद्य का , लुट जाए व्यापार !!
*घूट-घूट पानी पियो, रह तनाव से दूर!*
एसिडिटी, या मोटापा, होवें चकनाचूर!!
*अर्थराइज या हार्निया, अपेंडिक्स का त्रास!*
पानी पीजै बैठकर, कभी न आवें पास!!
*रक्तचाप बढने लगे, तब मत सोचो भाय!*
सौगंध राम की खाइ के, तुरत छोड दो चाय!!
*सुबह खाइये कुवंर-सा, दुपहर यथा नरेश!*
भोजन लीजै रात में, जैसे रंक सुरेश !
*देर रात तक जागना, रोगों का जंजाल!*
अपच,आंख के रोग सँग, तन भी रहे निढाल^^
*दर्द, घाव, फोडा, चुभन, सूजन, चोट पिराइ!*
बीस मिनट चुंबक धरौ, पिरवा जाइ हेराइ!!
*सत्तर रोगों कोे करे, चूना हमसे दूर!*
दूर करे ये बाझपन, सुस्ती अपच हुजूर!!
*भोजन करके जोहिए, केवल घंटा डेढ!*
पानी इसके बाद पी, ये औषधि का पेड!!
*अलसी, तिल, नारियल, घी सरसों का तेल!*
यही खाइए नहीं तो, हार्ट समझिए फेल!
*पहला स्थान सेंधा नमक, पहाड़ी नमक सु जान!*
श्वेत नमक है सागरी, ये है जहर समान!!
*अल्यूमिन के पात्र का, करता है जो उपयोग!*
आमंत्रित करता सदा, वह अडतालीस रोग!!
*फल या मीठा खाइके, तुरत न पीजै नीर!*
ये सब छोटी आंत में, बनते विषधर तीर!!
*चोकर खाने से सदा, बढती तन की शक्ति!*
गेहूँ मोटा पीसिए, दिल में बढे विरक्ति!!
*रोज मुलहठी चूसिए, कफ बाहर आ जाय!*
बने सुरीला कंठ भी, सबको लगत सुहाय!!
*भोजन करके खाइए, सौंफ, गुड, अजवान!*
पत्थर भी पच जायगा, जानै सकल जहान!!
*लौकी का रस पीजिए, चोकर युक्त पिसान!*
तुलसी, गुड, सेंधा नमक, हृदय रोग निदान!
*चैत्र माह में नीम की, पत्ती हर दिन खावे !*
ज्वर, डेंगू या मलेरिया, बारह मील भगावे !!
*सौ वर्षों तक वह जिए, लेते नाक से सांस!*
अल्पकाल जीवें, करें, मुंह से श्वासोच्छ्वास!!
*सितम, गर्म जल से कभी, करिये मत स्नान!*
घट जाता है आत्मबल, नैनन को नुकसान!!
*हृदय रोग से आपको, बचना है श्रीमान!*
सुरा, चाय या कोल्ड्रिंक, का मत करिए पान!!
*अगर नहावें गरम जल, तन-मन हो कमजोर!*
नयन ज्योति कमजोर हो, शक्ति घटे चहुंओर!!
*तुलसी का पत्ता करें, यदि हरदम उपयोग!*
मिट जाते हर उम्र में,तन के सारे रोग।
🙏त्रिनेत्र🙏🏻 जय जय आयुर्वेद

©Avadhoot Trinetra Dhar Dubey #Corona_Lockdown_Rush 


आयुर्वेद दोह:-

पानी में गुड डालिए, बीत जाए जब रात!
सुबह छानकर पीजिए, अच्छे हों हालात!!
*धनिया की पत्ती मसल, बूंद न

KaviRaj bhatapara

#नमक

read more
अपनी रूह में तेरे अहसासो कि महक रख दिया,
अपने दिल में सिर्फ तेरी मोहब्बत का हक रख दिया।

ताज़ा रहे तेरा हर ज़ख्म हरदम मेरे दिल में,
बस इसलिए मैंने तेरे हाथों में नमक रख दिया।

©KaviRaj Gupta #नमक

Deep Patel

नमक

read more
नमक की तरह हो गयी है जिन्दगी,

लोग स्वादानुसार इस्तेमाल कर लेते हैं नमक

KaviRaj bhatapara

CK JOHNY

नमक

read more
तू मेरी चोटों की फिक्र न कर
बस तू हाथों में नमक न रख। 
खाया हो जिसके घर का
उस नमक का हक अदा कर। 
 नमक

Manjot Kaur Akku

I really hate  हम तो खुद कहते हैं कि हम जहरीले हैं 
पर जाने क्यों लोग हमें ही मीठा समझ जाते हैं
जब बातें मेरी नमकीन लगने लगती है
तो जाने क्यों मुझको ही खुदगर्ज कह जाते हैं
                                          .......मनजोत #नमक

जोकर

नमक #शायरी

read more
तुम सुनो तो बताऊं जज़्बात क्या थे, जब अपने ही ज़ख्मों में मेरे नमक मल रहे थे। नमक

dev

नमक

read more
ज़ख़्म छुपाना भी एक 
हुनर है 
यहां हर शक्स मुठी मैं 
नमक लिए घूमता है नमक

khushboo subraj tiwari

नमक....

read more
नामक तो जीवन में कभी अमृत कभी जहर बन जाता है,
शारीर में कम हो तो इंसान को पंगु और ज्यादा हो तो बाप का मरीज बना देता हैं,
नमक भी रिश्तो में भी उसी तरह का भूमिका अदा कर जाता है,
जख्मो में पढ़े तो अपंग कर जाता है और रिश्तों में घुले तो रंजिशें पैदा शुरू कर देता है।।



 #NojotoQuote नमक....

Urmeela Raikwar (parihar)

नमक #विचार

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile