Nojoto: Largest Storytelling Platform

New मेघों को Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about मेघों को from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, मेघों को.

Stories related to मेघों को

    LatestPopularVideo

Mohit Jagetiya

मेघों को मेरा निमंत्रण #कविता

read more
मेघों को मेरा निमंत्रण है
मेघों को कोयल,पपिया,मोर,
 झरने,नदियों का निमंत्रण।।

आ जाहो तुम उमड़,घुमड़ कर
काले घनघोर मेघ तुम बरस जाहो
प्यास मिठा कर अमृत बरसा दो
मोर ,पपिया तुम्हारा गान कर रहें।।

बैठी वो नायिका तुम्हारे इंतजार में
तुम आहोगें तो उसका साजन घर आएगा।
वो विरद विदेना में तड़प रही
उसकी प्यास मिठाने मेघ तुम आजोहा।

जब बिजलिया चमकेगी तो
काले बादल छाएंगे तो,ये मन बेचन 
होगा,जब तुम्हारे आने की आस बड़ेगी
मेघ तुम्हारे बरसने से मन की प्यार बुझेगी।।

ये आँखे अब बरसने लगी है
मेघ तुम आ जाहो भू धरा तरसने लगी है
मेघ तुमको मेरा निमंत्रण है।। मेघों को मेरा निमंत्रण

vasundhara pandey

क्या शंखध्वनि दी जाये सावन के मेघों को बरसने को बने हैं क्यों बाढ़ दी जाये टोटकों (efforts) को

read more
मौन ही यथार्थ है वहाँ 
जहाँ निष्कर्ष पूर्वनिश्चित है..  क्या शंखध्वनि दी जाये सावन के मेघों को
बरसने को बने हैं क्यों बाढ़ दी जाये टोटकों (efforts) को

प्रिन्शु लोकेश तिवारी

*_______कविता______* *देखो सखी मधुवर्षण हो रही।* *(प्रिन्शु लोकेश)* अंबर में मेघों को देखो लिए हाथ में प्

read more
Mumbai Rains *_______कविता______*
*देखो सखी मधुवर्षण हो रही।*
                                   *(प्रिन्शु लोकेश)*
अंबर में मेघों को देखो
लिए हाथ में प्याले हैं।
रवि,शशि दोनों दिखते छिपते 
सब पी कर मतवाले हैं।

सभी देव पीकर लड़खाते 
देखो कैसी गर्जन हो रही।
देखो सखी मधुवर्षण हो रही।

अंबर में ज्यों लुढ़का प्याला
तरु पतिका से मदिरा टपके।
वर्षों से आश लगाऐ बैठा
प्यासा चातक रस को झपके।

रवि के ताप से तपती वसुधा
हिमरस पाते प्रमुदित हो गई।
तिमिर गेह में पडीं जो बीजें
मधुरस पाते हर्षित हो गई।

पी कर खड़े हुए नवतरु
नशे में डाली चरमर हो रही।
देखो सखी मधुवर्षण हो रही।

हुआ आगमन निज प्रियतम का
एक बूंद अधरों में पड़ गई।
कौन प्रियतमा किसकी प्रियतम
नशे में जाने क्या-क्या कह गई।

नशे में नैन हुए अंगूरी
काम में वो तो शंकर हो रही।
देखो सखी मधुवर्षण हो रही।

रूप अप्सरा चली गई फिर
पूर्ण रूप से गलगल हो कर।
वसुधा का आंचल फिर देखा
दादुर बोले गदगद हो कर।

किसी का प्याला चटका नभ पर
देखो कैसी लपकन हो रही।
देखो सखी मधुवर्षण हो रही।

इन मेघों में न जाने
कितना मदिरा भरा हुआ है।
हिमशिखरों से हिम भी लाते
जो मदिरा में पड़ा हुआ है।

देहगुहा में भर लो रसना
अबकी अद्भुत वर्षण हो रही।
देखो सखी मधुवर्षण हो रही।

निशा निशा में पीती ही थी
आज उषा में आई है।
तिमिर उषा में मानों ऐसे
निशा निशा ही छाई है।

निशा उषा सब साथ मे पीते
जाने कैसे दर्शन हो रही।
देखो सखी मधुवर्षण हो रही।
*_प्रिन्शु लोकेश* *_______कविता______*
*देखो सखी मधुवर्षण हो रही।*
                                   *(प्रिन्शु लोकेश)*
अंबर में मेघों को देखो
लिए हाथ में प्

id default

एक समय की बात है श्रीकृष्ण अपने मित्र ग्वालों के साथ पशु चराते हुए गोवर्धन पर्वत जा पहुंचे। वहां उन्होंने देखा कि बहुत से व्यक्ति एक उत्सव म #hindipoetry #yourquotebaba #yourquotedidi #trendingquotes #tarunasharma0004 #goverdhan_puja

read more
  मन्नत की ख़्वाहिशें
सँवर जाए नसीब सबका जब कृपा 
दृष्टि ईश्वर की हो जाऐ।
मिट जाते है सब संकट सभी जब
 कान्हा जी का हाथ अपने भक्तों पर 
आ जाये। बीच मझधार फँसी नैय्या 
को मेरे कान्हा जी की कृपा से किनारा 
मिल जाता है।
पुकारा जब भी ईश्वर को तब तब 
कान्हा ने धरती पर अवतार लिया 
🙏🏻जय श्री कृष्णा 🙏🏻 एक समय की बात है श्रीकृष्ण अपने मित्र ग्वालों के साथ पशु चराते हुए गोवर्धन पर्वत जा पहुंचे। वहां उन्होंने देखा कि बहुत से व्यक्ति एक उत्सव म

alex akash

ये हल्की-हल्की बारिशें और मेघों का यूं गर्जना, जैसे तेरी यादें आना और मेरे दिल का रोना। #rainnyday #rainingtoday #rainspeaks #rain alexcol #teriyaad #Alex #asetheticthoughts #alexcollection

read more
ये हल्की-हल्की बारिशें और मेघों का यूं गर्जना,
जैसे तेरी यादें आना और मेरे दिल का रोना। ये हल्की-हल्की बारिशें और मेघों का यूं गर्जना,
जैसे तेरी यादें आना और मेरे दिल का रोना।

#rainnyday #rainingtoday #rainspeaks #rain #alexcol

Deepa Kandpal

https://youtu.be/sdrt3mk3Bxk 💕💕"मेघ"💕💕 मैं मेघों से कहती हूं मेघ अबके तुम बरसों... #दीपाकांडपाल #rain Poetry #PoetryOnline #MeriKavita #shortpoetry #sawan #मेरेशब्द #पौराणिककथा

read more

Ramona Singh

मेघों का घंटा अगस्त का ये महीना महीन-महीन महीना है इस रेशमी जाल में फसे हैं मेघ इन मेघों #cinemagraph #r_hindi

read more
अगस्त
का ये महीना
महीन-महीन महीना है
इस रेशमी जाल में
फसे हैं मेघ
इन मेघों 

का एक घंटा है
ये बजा
अब बजा
अभी बजा
बस देख, अभी बजेगा
भडींग-भडींग
तडींग-तडींग

अरे!
आवाज़ तो नहीं आयी!
ज़रा झिंझोड़ इसे,
ज़रा झकोल इसे,
ज़रा-सा निचोड़ इसे,
क्या पता बरसात निकल आये! मेघों का घंटा

अगस्त
का ये महीना
महीन-महीन महीना है
इस रेशमी जाल में
फसे हैं मेघ
इन मेघों

Priyanka Singh

सॉरी – “गुस्से को” दुख – “जिंदगी को” गुस्सा – “रिस्ते को” जूठा – “विस्वास को” साथ – “गम को” धोखा – “प्यार को” Facebook – “लाइफ को” Apps – “स

read more
Sumit Singh #NojotoQuote सॉरी – “गुस्से को”
दुख – “जिंदगी को”
गुस्सा – “रिस्ते को”
जूठा – “विस्वास को”
साथ – “गम को”
धोखा – “प्यार को”
Facebook – “लाइफ को”
Apps – “स

azma khan

को दिया खुद को #Shayari

read more

SAAJAN KUMAR The Technical Guru

आदतों को को दिया #शायरी

read more
आदत तेरी आदतों को मैंने कुछ इस तरह पाला
आदतों की खातिर तेरी मैंने
खुद की आदतों को बदल डाला 
आदतों में तू मेरी अब कुछ इस तरह समाया
खो चुका हूं अब खुद को मैं
मेरी रूह में भी मैंने तुझे ही पाया
साजन कुमार आदतों को को दिया
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile