Find the Latest Status about फिटकरी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, फिटकरी.
Rahul
सैलून वाला भैया फिटकरी का उपयोग क्यों करते हैं? चमत्कारी फायदों के बारे जान कर शौंक जायेगे। #Shorts #फिटकरी #kuchhtofacthai
read moreShravan Goud
जो चीज जैसी दिखती है वैसी रहती नही, जैसे मिश्री और फिटकरी। दिखावे पर न जाओ अपनी अक्ल लडाओ। जो चीज जैसी दिखती है वैसी रहती नही, जैसे मिश्री और फिटकरी।
जो चीज जैसी दिखती है वैसी रहती नही, जैसे मिश्री और फिटकरी।
read moreRahul
वो क्या है? जिसे खाने के लिए खरीदते हैं। मगर खाते नहीं हैं। #Shorts #kuchhtofacthai #फिटकरी उत्तर:-थाली
read moreOMG INDIA WORLD
करोना वायरस पॉजिटिव अगर हो तो फिटकरी के गुणों को जान लो* *100 ग्राम फिटकरी तवे पर रखिये। पिघल जाए तो उसे ठंडा कर लीजिए। उसे तवे से उतार कर कूट कर डिब्बी में डालकर रख लें* *यह आपकी रामबाण दवाई है जो फेंफड़े सीज हों, दमा हो या दिल कमजोर हो, बलगम हो उसे दी जा सकती है* 👉 किसी के दांत में दर्द हो तो इससे कुल्ला करो 👉 किसी घाव पर लगाओ 👉 इसे बाल्टी में डालकर उस पानी से नहाओ 👉 सब्जियां धो लो आदि 👉 यह एकमात्र ऐसा सेनिटाइजर है जिसका सेवन किया जा सकता है। 👌 *एक चुटकी फिटकरी का भुना हुआ पाउडर लें। 1चम्मच शहद लें, पांच बूंद अदरक के रस की डालें और पीड़ित को चटा दें। एक dose सुबह एक dose शाम। कुल दो दिन में चार dose.* *फेफड़े की तमाम दिक्कतों में रामबाण दवाई है यह* *इस दवाई ने डेथ बेड से रोगी को उठाया जब उनके फेफड़े न्यूमोनिया और बलगम से सीज हो गए थे और डाक्टर ने जवाब दे दिया था* *आप का शुभ चिंतक*🙏🙏🙏 ©OMG INDIA WORLD करोना वायरस पॉजिटिव अगर हो तो फिटकरी के गुणों को जान लो* *100 ग्राम फिटकरी तवे पर रखिये। पिघल जाए तो उसे ठंडा कर लीजिए। उसे तवे से उतार कर
करोना वायरस पॉजिटिव अगर हो तो फिटकरी के गुणों को जान लो* *100 ग्राम फिटकरी तवे पर रखिये। पिघल जाए तो उसे ठंडा कर लीजिए। उसे तवे से उतार कर
read moreSunita D Prasad
यदि बुखार, इन्फेक्शन, या कोरोना के डर से त्रस्त हैं तो निम्न लेख फिर से पढ़ें। बहुत लोग फायदा उठा चुके हैं। एक साल्ट है पोटैशियम एलुमिनियम सल्फेट जिसे alum भी कहते हैं। यह आपकी रसोई में होगा, नही है तो बाजू के किरयाने वाले से 5 rs की ले लीजिये। इसे आम भाषा मे फिटकरी कहते हैं। 100 ग्राम फिटकरी तवे पर रखिये। पिघल जाए तो उसे ठंडा कर लीजिए। उसे तवे से उतार कर कूट कर डिब्बी में डालकर रख लें। यह आपकी रामबाण दवाई है जो फेंफड़े सीज हों, दमा हो या दिल कमजोर हो, बलगम हो उसे दी जा सकती है। किसी के दांत में दर्द हो तो इससे कुल्ला करो। किसी घाव पर लगाओ। इसे बाल्टी में डालकर उस पानी से नहाओ, सब्जियां धो लो, पीलिया हो तो चुटकी भर फिटकरी दही की भर कटोरी में डालकर खायें आदि। जब ट्रम्प ने कहा था कि सेनिटाइजर के टीके बना कर लगाओ तब हम हंसे थे। लेकिन यह एकमात्र ऐसा सेनिटाइजर है जिसका सेवन किया जा सकता है। एक चुटकी फिटकरी का यह भुना हुआ पाउडर लें। चम्मच भरकर शहद लें और पांच बूंद अदरक के रस की डालें और पीड़ित को चटा दें। एक dose सुबह एक dose शाम। कुल दो दिन मे चार dose ओनली। फेफड़े की तमाम दिक्कतों में रामबाण दवाई है यह ।2008 में पिता जी को इस दवाई ने डेथ बेड से तब उठाया जब उनके फेफड़े न्यूमोनिया और बलगम से सीज हो गए थे और डाक्टर ने जवाब दे दिया था । यदि बुखार, इन्फेक्शन, या कोरोना के डर से त्रस्त हैं तो निम्न लेख फिर से पढ़ें। बहुत लोग फायदा उठा चुके हैं। एक साल्ट है पोटैशियम एलुमिनियम
यदि बुखार, इन्फेक्शन, या कोरोना के डर से त्रस्त हैं तो निम्न लेख फिर से पढ़ें। बहुत लोग फायदा उठा चुके हैं। एक साल्ट है पोटैशियम एलुमिनियम
read morePankaj Singh Chawla
100 ग्राम फिटकरी को तवे पर रखिये। जब वह गर्म होकर उबल जाए तो उसे ठंडा कर लें। बारीक कूट कर डिब्बी में डालकर रख लें। बारीक आटे जैसी पीसीए। 10 बूंद अदरक, एक चम्मच शहद औऱ फिटकरी की यह भस्म एक चुटकी या चम्मच का पांचवा हिस्सा। तीनो को कटोरी में डालकर mash कर लें। सोतें वक्त खाएं ताकि गले मे रहे दवाई। जैसे जैसे शरीर मे उतरेगी, संक्रमण खत्म करती जाएगी। दो घँटे में चेस्ट खोल देती है। अगली dose 24 घँटे से पहले न लें। दो dose काफी रहेंगी। फिटकरी वाले पॉउडर के अनन्य प्रयोग भी हैं। बाल्टी में आधा चम्मच फिटकरी पाउडर डालकर नहा लो। सब्जियां धो लो। दाँत दर्द हो तो उससे कुल्ला कर लो। पीलिया हो तो दही में चुटकी भर डालो और दही खा लो। दमा हो तो शहद अदरक फिटकरी वाला यही नुस्खा ले सकते हैं। चोट लगी हो तो फिटकरी लगाई जा सकती है। फिटकरी बहुत ही फायदेमंद है, इसका प्रयोग बहुत लोग लर चुके है और मैं स्वंय आने घर में इस्तेमाल कर चुका हूं, covid और non covid सभी इसका इस्तेम
फिटकरी बहुत ही फायदेमंद है, इसका प्रयोग बहुत लोग लर चुके है और मैं स्वंय आने घर में इस्तेमाल कर चुका हूं, covid और non covid सभी इसका इस्तेम
read morelalitha sai
स्पटिका एक अनमोल रतन.. सकारात्मक ऊर्जा को.. प्रधान करने वाली.. एक शुद्ध रतन... #spatika #positivity स्फटिक को सफेद बिल्लौर भी कहा जाता है। अंग्रेज़ी में रॉक क्रिस्टल, संस्कृत में सितोपल, शिवप्रिय, कांचमणि और फिटक आदि कह
#spatika #positivity स्फटिक को सफेद बिल्लौर भी कहा जाता है। अंग्रेज़ी में रॉक क्रिस्टल, संस्कृत में सितोपल, शिवप्रिय, कांचमणि और फिटक आदि कह
read moreVidhi
कभी एक अभावग्रस्त बेटे ने कर्ज़ लिया था (कैप्शन में पूरी कविता) कभी एक अभावग्रस्त बेटे ने कर्ज़ लिया था अपनी मेहनत से चाँद तारे तक पहुँचने की जिद करता था किस्मत उसकी कुछ खट्टी थी, थोड़ी मीठी थी चाँद की बस्त
कभी एक अभावग्रस्त बेटे ने कर्ज़ लिया था अपनी मेहनत से चाँद तारे तक पहुँचने की जिद करता था किस्मत उसकी कुछ खट्टी थी, थोड़ी मीठी थी चाँद की बस्त
read morelalitha sai
भारतीय संस्कृति में बहुत सारे कला ऐसे होते है जिसे देखते थे ही.. मन को शांति और आँखों को सुकून दे जाते है! भारतीय संस्कृति में कुछ ऐसे रंग है जिसे देखकर मन को ख़ुशी इन आँखों को सौ पल के याद दे जाते है! #kalamkaari #prints #lalithasai #myworld #myfevoriteprints कलमकारी आंध्र प्रदेश की अत्यंत प्राचीन लोक कला है और जैसा कि नाम से स्पष्ट है यह
#Kalamkaari #Prints #lalithasai #myworld #myfevoriteprints कलमकारी आंध्र प्रदेश की अत्यंत प्राचीन लोक कला है और जैसा कि नाम से स्पष्ट है यह
read more