Find the Latest Status about नेति क्रिया क्या है from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, नेति क्रिया क्या है.
Ravikesh Kumar Singh
"क्रिया और प्रतिक्रिया परम सत्य है " कुछ लोगों का मानना है की औलाद बड़े होकर नालायक होते हैं, किंतु यह भूल जाते हैं की बच्चे तो बच्चे होते हैं, उसे लायक या फिर नालायक हम माता-पिता ही बनाते हैं, जिस घर में बच्चे को बचपन काल से बच्चों - बच्चों में भिन्नता देखने को मिली हो बचपन से ही बच्चे माता पिता के प्यार से वंचित रहे हो, या फिर यूं कह सकते हैं जिन माता पिता को अपने बच्चे के प्रति समय का अभाव रहा हो, और किसी कारण बस से बच्चे को नजर अंदाज किया गया हो वह बच्चे बड़े होकर उसी चीज को दोहराते हैं, क्योंकि बचपन का दिया हुआ संस्कार बच्चों को बड़े तक याद रहता है और बच्चे भी माता-पिता को कुछ नजर अंदाज करके चलने लगते हैं, इसका अहम कारण आप यह मान सकते हैं जिस बच्चे को माता पिता के प्यार का एहसास हुआ ही ना हो, या फिर हुआ भी हो और बच्चों बच्चों में भिन्नता देखने को मिली हो सामान्यता नसीब ना हो वह बच्चे बड़े होकर भला क्या आपने माता पिता की कद्र करेंगे, बच्चे का मन कोरा कागज होता है ,इसलिए माता-पिता को चाहिए कि खुद वह सू संस्कारी बने और बच्चों के लिए समय निकालें क्योंकि उन्हें पता नहीं कि बच्चे उन्हें फॉलो कर रहे होते हैं बच्चे सबसे ज्यादा नकल अपने माता-पिता के ही करते हैं क्योंकि वह माता पिता के बीच रहते हैं, तो माता-पिता को चाहिए अपने से बड़ों की आदर करें और अपने से बड़ों के लिए समय निकालें और वह अपने माता पिता का सम्मान करें और अपने माता-पिता के लिए समय निकालें तभी उनके बच्चे उनके लिए समय निकाल पाएंगे, क्योंकि बच्चे जो देखते हैं वही सीखते हैं बच्चे की आदत होती है नकल करने की घर के बड़ों को चाहिए बच्चे के लिए भी समय निकालें और बच्चे की हर एक मनोदशा को समझने का प्रयास करें और बचपन काल से ही सू संस्कारी बनाने में अपनी भागीदारी निभाएं तब कहीं जाकर आप इस चीज की अपेक्षा कर सकते हैं कि आपके बच्चे आपके लिए समय निकाल पाएंगे और आपके लिए आप का दिया हुआ प्यार शायद शुध समेत वापस कर पाएंगे और इन सब चीजों को ना करने पर यह कयास लगाना मूर्खता है कि बच्चे बड़े होकर हमारे लिए समय निकालेंगे और बिना हमारे इन सब कर्मों को किए हुए वह हमें इतना प्यार करेंगे इस चीज की अपेक्षा रखना गलत होगा कहा गया है हम सुधरेंगे जग सुधरेगा हम अच्छे होंगे हमारे बच्चे अच्छे होंगे पहले खुद को अच्छे बनके अपने बच्चे को दिखाना होगा फिर उनसे आशाएं अभिलाषाएं लगाना जायज करार दिया जाए अन्यथा कहावतओं में भी है जो हम बोते हैं वही हमें काटना पड़ता है या फिर न्यूटन के सिद्धांतों को भी आप ले सकते हैं प्रत्येक क्रिया की सदैव बराबर एवं विपरीत दिशा में प्रतिक्रिया होती है और आप यह भी कह सकते हैं रोपे पेड़ बबूल के तो आम कहां से खाए ©Ravikesh Kumar Singh #क्रिया #और #प्रतिक्रिया #परम #सत्य #है
The truth
यदि सेक्स पर समाज व समाज के लोग प्रतिबंध लगाना बंद कर दे तो जिस तरह अन्य जीवो वह जानवरों में सेक्स का अपना महत्व सामान्य है उसी तरह मनुष्य में भी सामान्य हो जाएगा फिर कोई दुष्कर्म नही भोगा और नही कोई सेक्स के लिए किसी को प्यार करेगा फिर कोई भी मनुष्य किसी को भी सेक्स की कामवासना के लिए नहीं चाहेगा वह उसे सच्चे दिल से चाहेगा ©The truth #जानवरो की तरह सेक्स सामान्य क्रिया है
#जानवरो की तरह सेक्स सामान्य क्रिया है
read moreThakur Rajesh Singh
लक्ष्य के रास्ते पर संघर्ष में हौसला और अपने अंदर की योग्यता की पहचान, उसे निखारना और उसका सत्कार करना उत्तम पुरुषार्थ है। ©Thakur Rajesh Singh सफल सोच और तदनुसार क्रिया बनाती है
सफल सोच और तदनुसार क्रिया बनाती है
read moreehsanphilosopher
मनुष्य साधारण क्रिया को असाधारण बना देता है। अपितु जन्म/मरन की क्रिया अन्य प्राणियों में भी होता है। मनुष्य साधारण क्रिया को असाधारण बना देता है। अपितु जन्म/मरन की क्रिया अन्य प्राणियों में भी होता है।
मनुष्य साधारण क्रिया को असाधारण बना देता है। अपितु जन्म/मरन की क्रिया अन्य प्राणियों में भी होता है।
read moreताजदार
कभी कभार हम मनुष्य ख़ुद की अनियंत्रित सोच की वज़ह से ख़ुद को दोषी ठहराने लगते हैं। सोचना हमारे वश में नहीं, हम यह तय नहीं कर सकते कि हम क्या सोचना चाहते हैं, क्योंकि जब तक आप यह सोचते हैं कि आपको क्या सोचना हैं क्या नहीं, तब तक आपकी अपनी सोच आप जितना सोच सकते हैं उससे कहीं दूर तक निकल चुकी होती है। इसलिए अपनी सोच की वज़ह से ख़ुद को दोषी मानना उचित नहीं। क्योंकि यह दोष आपका नहीं, आपके दिमाग में घूम रहे अनगिनत विचारों का हैं। परन्तु यदि आप दिमाग में घूम रहे विचारों को दिमाग से बाहर अपनी क्रिया में उतार लेते हैं तो यह पूर्णतः आपका दोष हैं। सोच हमारे वश में नहीं पर क्रिया हमारे अपने वश में हैं। 110/365 सोच कर देखो कि आख़िर सोच है क्या? #cinemagraph #सोच #क्रिया #365days365quotes #bestyqhindiquotes #yqdidi #writingresolution #apri
110/365 सोच कर देखो कि आख़िर सोच है क्या? #cinemagraph #सोच #क्रिया #365days365quotes #bestyqhindiquotes #yqdidi #writingresolution apri
read moreAnjali Jain
जब हम अस्वस्थ होते हैं तो स्वस्थ होने के लिए तरसते हैं और जब स्वस्थ होते हैं तो अस्वस्थ हो सकें ऎसे क्रिया -कलाप करते हैं!! #क्रिया - कलाप #08. 06.20
#क्रिया - कलाप 08. 06.20
read moreज़िन्दगी 😍
छूना एक क्रिया है, महसूस करना एक जीवन #ज़िन्दगी #छूना #ज़िन्दगी #जीवन #क्रिया