Nojoto: Largest Storytelling Platform

New कश्मीर Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about कश्मीर from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, कश्मीर.

    LatestPopularVideo

Indresh Dwivedi

कश्मीर में देखो फिर से हिंदू कैसे है थर्राया
1990 वाला दौर वो देखो फिर से हो जैसे लौट आया
नाम पूछ कर मार है वो मेरे हर अपने को
मैं पूछ रहा हूं मोदी जी इन आतंकियों में इतना ये साहस कहां से आया??


क्या ऐसे ही बस मरते रहेंगे हिंदू हिंदुस्तान में
कब शरणार्थी बनें रहेंगे हिंदू हिंदुस्तान में
क्या 56 इंची सीना भी अब आतंकियों से है डरने लगा
या फिर राष्ट्रवाद बस एक ढोंग रह गया है अपने हिंदुस्तान में??

हम सिर्फ मंदिर - मस्जिद कर रहे है
और वहां पे मेरे भाई - बहन मर रहे है
आतंकियों को ये साहस है तुमने दिया 
क्यूंकि कश्मीर के गवर्नर साहब भी तो सिर्फ निंदा ही बस कर रहे है!!

गर ऐसे ही बस मरना पड़ेगा हमको हिदुस्तान में
गर ऐसे ही बस कटना पड़ेगा हमको हिदुस्तान में
तो वो समय भी जल्दी ही आएगा
जब हिंदू ही नही बचेगा कोई अपने हिंदुस्तान में!!

गर ऐसे ही हम मरते आए तो हम तुमको ही जिम्मेदार लिखेंगे
आंसू हमारे सुख गए है कहो कब तक ये पीड़ा और सहेंगे
क्या हृदय तुम्हारा रोता नही है देखकर अपनो की लाशें
अब गर बदला तुमने नही लिया तो इन सब मौतों का तुमको ही जिम्मेदार कहेंगे!!




ये विनती मेरी है तुमने मोदी जल्दी उपचार करो कोई
हिंदुस्तान में हिंदू सुरक्षित हो ऐसा समाधान करो कोई
किसी का बेटा किसी का भाई किसी अपना ना मरे
इन आतंकियों को घर में घुसकर मारो ऐसा ऐलान करो कोई!!

कवि: इंद्रेश द्विवेदी (पंकज)

©Indresh Dwivedi #कश्मीरसमस्या 
#कश्मीरी_सनातनियों_की_हत्या 
#कश्मीरी_हिन्दू #कश्मीरी_हिन्दुओं_के_नरसंहार_को_नकारने_वाले_वामी_कामी_इस्लामी_लोग 

#IndiaLoveNo

संजीव निगम अनाम

fb,@,©WriterNilofar Farooqui Tauseef

कुछ नया करने आये हो, ग़लत कुछ कर जाना मत
कुछ नया क़ानून बनाये हो, कुछ पुराने रिश्ते गंवाना मत
अब कोई इल्ज़ाम नया लगा कर इन कश्मिरियओं को
फिर से दर्द देकर अब कोई दिल दुखाना मत #कश्मीरी #कश्मीर #nilofarlove #nojoto

Jiten rawat

#OpenPoetry धोनी को कश्मीर गये हुये 15 दिन ही हुये 
और कश्मीर समस्या खत्म।
Best Match Finisher #धोनी #कश्मीर  #15दिन 
 #कश्मीरसमस्याखत्म।
#BestMatchFinisher
#nojotowriter #jitenrawat #removearticle370

✍️मुकेश कुमार

मैं घर हूँ हर हिन्दुस्तानी का
हर पंडित का मैं जमीर हूँ ,
मैं ताज हूँ भारत माता का
मैं जिंदा हूँ , मैं कश्मीर हूँ।

मैं जन्नत हूँ इस धरती का
मैं मेरे वतन की शमशीर हूँ,
मेरा हर क़तरा है भारत का
मैं जिंदा हूँ , मैं कश्मीर हूँ।

माँ वैष्णो का भक्त हूँ 
हजरतबल तेरा फ़कीर हूँ,
जमुरियत ही धर्म है मेरा
मैं जिंदा हूँ , मैं कश्मीर हूँ।



 #कश्मीरी_पंडित

संजीव निगम अनाम

Suresh Kumar Chaturvedi

शब्द कोष में शब्द नहीं,देख लो सीना चीर
रोम रोम में दर्द भरा है, पर्बत सी मेरी पीर
अपनी धरती से निर्वासित, मैं पंडित कश्मीर
उजड़ गई मां मातृभूमि, मेरा घर कश्मीर
पांच लाख को जड़ों से काटा, और चुप रहा बजीर
लुटते रहे घर और अस्मत, कटते रहे शरीर
नहीं कोई सुनने वाला था,मरे हुए थे ज़मीर
इस्लामी कट्टरवाद से मेरी,फूट गई तकदीर
खोया बजूद दरबदर हो गए, सरकारें करतीं रहीं तकरीर
हिंदुस्तानी हिन्दू सोया, और शेरे कश्मीर
तीन दशक से सिसक रहे हैं,किसको बताएं पीर
सुरेश कुमार चतुर्वेदी

©Suresh Kumar Chaturvedi #कश्मीरमुद्दा

Mishra Kaushal

क्यों झूठ बोलते हो साहब!
जो सच है वह सच रहेगा
उन आतंकवादियों की बात छोड़ दो
यहां तो भटके हुए नौजवान भी थे
कश्मीरी पंडितो के घरों को यही लोग जलाऐ थे   यह दिखाना भी जरूरी है
ये मजहब अगर नही सिखाता आपस  में बैर रखना  तो यहाँ
९०के दशक में ये कोन सा मजहब अपनाये थे,
ये समझाना जरूरी है।।
    SIKARA—The untold story
 #कश्मीरीपंडित

Sachin Sahu

"कश्मीर-मुद्दा"

पाक के नापाक हाथों को,भूलकर भी कश्मीर नहीं देंगे।
भारत का स्वर्ग कहलाने वाले,इस चमन की 'तस्वीर' भी नहीं देंगे।।
शांत समुद्र किसी दिन तो,तूफान भंवर सा लाएगा।
भारत मां का वीर एक दिन,विजय-गान फिर गाएगा।।
आज तक तो सब्र बहुत की,पर अवसर अब एक न देंगे।
हर दिल की आरजू को,आज अमर कर दम लेंगे।।
इंतजार "अटल जी" के आदेश का है फिर तो सैन्य धार खड़ी है।
तलवार पड़ी है शांत भाव से,लेकिन उसमें धार बड़ी है।।
प्राणों से प्रिय भारत मां का,शीश मुकुट वो कहलाता।
यूं ही हम झुकने न देंगे,जिसपे है तिरंगा लहराता।।
बेलगाम पाक के समझौते,सच्चाई नहीं दिखावा है।
और मुशर्रफ के वायदों में बस धोखा और छलावा है।।
'कश्मीर-मुद्दा' है शुरू हुआ,जब से पाकिस्तान बना।
कश्मीर-मोह ने उसको जकड़ा,कश्मीर छीनना अरमान बना।।
लाख कोशिशें करनी होंगी,पर शिकस्त अभी तक पाई है।।
अब चाहते क्या हो? बर्बादी! लगता है शामत आई है।।
फिर चला दौर समझौते का,पग फूक के आगे बढ़ाना है।
गर आए हवा का झोंका तो,आंधी सबक सिखाना है।।
                                            
                                                    ~~॰ सचिन साहू #कश्मीरमुद्दा

Er. Dharmendra Verma

जो बना दे चित्र तेरा, है वही तस्वीर फाइल,
दर्द को जो गीत कर दे, है वही सच पीर फाइल।
सच की गाथा जब उकेरे , एक नया विन्यास करके
जो रुला दे सच दिखाकर, है वही कश्मीर फाइल।।

©Er. Dharmendra Verma #कश्मीर_फाइल

#Moon
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile