Nojoto: Largest Storytelling Platform

New अब भी Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about अब भी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, अब भी.

Stories related to अब भी

    LatestPopularVideo

Sonam kuril

#good_night #hmm हम्म.... कभी-कभी आसमान में तारों की तरफ देखकर ऐसा लगता है, जैसे हम अभी भी बच्चे है, हाँ...उम्र बढ़ रही है, पर.... मेरा दि #विचार

read more
White हम्म....
 कभी-कभी आसमान में तारों की तरफ देखकर ऐसा लगता है,
जैसे हम अभी भी बच्चे है,
हाँ...उम्र बढ़ रही है, 
पर.... मेरा दिल और दिमाग़ अब भी वही है |
जब भी तारों को देखती हुँ,
तो सबसे ज्यादा टिमटिमाने वाले तारे को देखकर,
उसमे कही गुम सी हो जाती हुँ,
मुझे नहीं पता....की..... उसे देखकर,
 मन को क्यों इतना सुकून मिलता है,
बचपन से ही मुझे आसमान,तारे और चाँद को देखना पसंद था 
उनको देखकर देर रात उनसे बातें करती,
मेरे पूरे दिन की सारी बातें कहकर उनसे शिकायतें करती,
मैं बचपन से ही बहुत चुप-चुप सी रहने वाली थी,
कम बातें करती, अपनी बातें अपने तक ही रखती थी,
एक बार मेरे पापा ने मुझसे कहा था,
जो मन में हो उसे कह दिया करो या लिख दिया करो,
वो बात कहीं मेरे ज़हन में बस गयी थी,
मैंने इस आसमान, इन टिमटिमातें तारों और चाँद को 
अपना सीक्रेट दोस्त बना लिया,
और फिर एक रोज मेरी प्यारी डायरी भी मेरी दोस्त बन गयी,
ना जाने कितने दिन हो गयी मुझे मेरे दोस्तों से मिले,
सोचती हुँ एक रोज फिर उनसे मिला जाये,
और फिर से कुछ यादें ताज़ा की जाये,
मेरी चाहतों और सुकून की तलाश में |

©Sonam kuril #good_night #hmm 
हम्म....
 कभी-कभी आसमान में तारों की तरफ देखकर ऐसा लगता है,
जैसे हम अभी भी बच्चे है,
हाँ...उम्र बढ़ रही है, 
पर.... मेरा दि

bhanu shahi kaushik

#poetryunplugged अब तुम्हें हम भी याद नहीं करेंगे #शायरी

read more

shamawritesBebaak_शमीम अख्तर

#love_shayari सुकून दिल को मेरे-तेरे नाम से आया,ऐ दिलरुबा तु मेरे दिल को,इस कदर भा आया//१ न पूछ हाल मेरे दिल का ऐ दिल ए महबूब,तु आज फिर से, #Live #Trending #Like #writersofindia #viral #shamawritesBebaak

read more
White सुकून दिल को मेरे-तेरे नाम से आया,ऐ 
दिलरुबा तु मेरे दिल को,इस कदर भा आया//१

न पूछ हाल मेरे दिल का ऐ दिल ए महबूब,
तु आज फिर से,मेरी*जीस्त मे समा आया//२

मेरा सलीका ए उल्फत,भला तु क्या जाने,
के इस चमन मे तु बन बागबा,मेरा आया//३

मेरी*सदाकत का अब भी, बोलबाला है,वो
*फरेबी मेरी शोहरत को फिर दबा आया//४
 
मै*हालेजार ही जा बैठी तेरे पहलु मे,तु
दिलरुबा बुझी"शमा"को फिर जला आया//५
#shamawritesbebaak

©shamawritesBebaak_शमीम अख्तर #love_shayari सुकून दिल को मेरे-तेरे नाम से आया,ऐ दिलरुबा तु मेरे दिल को,इस कदर भा आया//१

न पूछ हाल मेरे दिल का ऐ दिल ए महबूब,तु आज फिर से,

MoHiTRoCk F44

#lovefeelings #love2lover #MohitRockF44 #hindi_shayari #hindi_poetry #nojohindi_trending प्रेमिका की तड़प दिल को कह दो तुम्हारे

read more

N S Yadav GoldMine

#isro_day {Bolo Ji Radhey Radhey} इन्सान को यह नही देखना चाहिए, क्या है, क्या मिला है, क्या नही मिला, या उसके अनुसार क्या होना चाहिए, क #मोटिवेशनल

read more

MAHENDRA SINGH PRAKHAR

गीत :-  धरती माँ के सीने पर अब , नहीं लगाओ फिर से घाव । नही लौट वो फिर आयेंगे , करने धरती पर बदलाव ।। धरती माँ के सीने पर अब... यहीं तो जन् #कविता

read more
गीत :- 
धरती माँ के सीने पर अब , नहीं लगाओ फिर से घाव ।
नही लौट वो फिर आयेंगे , करने धरती पर बदलाव ।।
धरती माँ के सीने पर अब...

यहीं तो जन्में वीर अनेक, आल्हा उदल और मलखान ।
भूल गये हो तुम सब शायद, वीर शिवा जी औ चौहान ।।
धर्म और धरती माँ पर जो, दिए प्राण का है बलिदान ।
देख रहा मैं क्रूर काल को , जिसका होता बुरा प्रभाव ।।
धरती माँ के सीने पर अब....

वही डगर फिर से चुन लो सब , जो दिखलाये थे रसखान ।
जिसको जी कर मीरा जी ने , पाया जग में था सम्मान ।।
इसी धरा पर राम नाम का , हनुमत करते थे गुणगान ।
नहीं हुई है अब भी देरी , जला हृदय में प्रेम अलाव ।।
धरती माँ के सीने पर अब....

निर्मल पावन गंगा कहती , यह है परशुराम का धाम ।
रूष्ट नहीं कर देना उनको , झुककर कर लो उन्हें प्रणाम ।।
अधिक बिलंब उचित क्यों करना , बढ़कर लो अब तुम संज्ञान ।
ईर्ष्या द्वेष मिटाओ जग से , पनपे हृदय प्रेम के भाव ।।
धरती माँ के सीने पर अब.....

नीर नदी का सूख रहा है , आज जमा ले अपना पाँव ।
गली-गली कन्या है पीडित, भूखे ग्वाले घूमें गाँव ।।
झुलस रहें हैं राही पथ के , बता मिले कब शीतल छाँव ।
धीरे-धीरे प्रकृति सौन्दर्य  , में दिखता क्यों हमें अभाव ।।
धरती माँ के सीने पर अब....

धरती माँ के सीने पर अब , नहीं लगाओ फिर से घाव ।
नही लौट वो फिर आयेंगे , करने धरती पर बदलाव ।।

महेन्द्र सिंह प्रखर

©MAHENDRA SINGH PRAKHAR गीत :- 
धरती माँ के सीने पर अब , नहीं लगाओ फिर से घाव ।
नही लौट वो फिर आयेंगे , करने धरती पर बदलाव ।।
धरती माँ के सीने पर अब...

यहीं तो जन्

MAHENDRA SINGH PRAKHAR

मुक्तक :- करके सुख का त्याग , बना देखो वह सैनिक । थाम तिरंगा हाथ , नहीं वह होता पैनिक । इस जीवन में प्यार , नही होगा दोबारा । लेता है यह कौ #कविता

read more
मुक्तक :-

करके सुख का त्याग , बना देखो वह सैनिक ।
थाम तिरंगा हाथ , नहीं वह होता पैनिक ।
इस जीवन में प्यार , नही होगा दोबारा ।
लेता है यह कौल , देश का सैनिक दैनिक ।।

ये भी हैं इंसान , हृदय इनके भी होते ।
यह मत सोचों आप , चैन से सैनिक सोते ।
कुछ मत पूछो याद ,उन्हें जब घर की आती-
किसी किनारे बैठ , सिसक कर वह भी रोते ।।

लिए तिरंगा हाथ ,  बढ़े सैनिक जब आगे ।
बढ़े देश की शान , खौफ़ से दुश्मन भागे ।
ऐसे वीर जवान , देश में मेरे अपने-
सुनकर दुश्मन आज, रात भर अपना जागे ।।

मुझ सैनिक के पास , बहन की राखी आयी ।
देख उसे अब आज , याद वैशाखी आयी ।
बहनों का ही प्रेम , जगत में सबसे ऊपर -
यही दिलाने याद , घरों की पाती आयी ।।

अब भी है उम्मीद , बहन राखी का तेरी ।
आ जाये जब याद , भेज दे राखी मेरी ।
तेरा भैय्या आज , दूर सरहद पर बैठा-
क्या है तू मजबूर , हुई जो इतनी देरी ।।

जिनको दिया उधार , कहीं न नजर वो आते ।
जग में ऐसे लोग , तोड़ देते हैं नाते ।
मानो मेरी बात , दूर अब रहना इनसे-
ये है काले नाग , समय पाकर डस जाते ।।

महेन्द्र सिंह प्रखर

©MAHENDRA SINGH PRAKHAR मुक्तक :-

करके सुख का त्याग , बना देखो वह सैनिक ।
थाम तिरंगा हाथ , नहीं वह होता पैनिक ।
इस जीवन में प्यार , नही होगा दोबारा ।
लेता है यह कौ

बेजुबान शायर shivkumar

#sad_shayari #SAD #sad_feeling #sad_emotional_shayries #दिलकीबातशायरी143 कुछ टूटे हैं #ख़्वाब मेरे कुछ को अब भी बुन रहा, जो उ #मुश्किल #सवाल #आवाजें

read more

N S Yadav GoldMine

#kargil_vijay_diwas गीता ४।६){Bolo Ji Radhey Radhey} 'अपनी प्रकृतिको अधीन करके अपनी योगमायासे प्रकट होता हूँ।' प्रभु का शरीर अनामय है, अर् #मोटिवेशनल

read more

Poet Kuldeep Singh Ruhela

#said shayari भगवान भी हमारी अच्छी परीक्षा ले रहा है पता नही क्या होने वाला है जीवन में किस डगर किस राह पर जायेगी ये हमारी जिंदगी आखिर #शायरी

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile