Find the Latest Status about jockey india 49500 from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, jockey india 49500.
Ashok Mangal
सरकार गठन में हो रही अप्रत्याशित देर ! जनहित के निर्णय हो ही जायेंगे देर सबेर !! ईवीएम से अगले चुनाव न ही लड़ें विपक्ष ! जो हो गया उसका रोना बंद हो अविलंब !! सर्वोच्च तक भी संशय घेरे में समय न गंवाये व्यर्थ ! जन जन के मुद्दों के लिये सत्ता से लड़ जाय विपक्ष !! जनान्दोलन जो भी उनमें ईवीएम का मुद्दा भी हो ! सिर्फ़ और सिर्फ़ ईवीएम के लिये जनान्दोलन ना हो !! जनता के साथ खड़ा है विपक्ष ये साफ़ संदेश जाय ! जन हकों की बहाली से जनता के मन में बस जाय !! 'इंडिया' के सारे पक्ष मिलकर एक ही पक्ष बनायें ! जहां जिसका जितना समर्थन उसे उतने हक दिये जायें !! एक नाम एक चुनाव चिन्ह, इंडिया मविअ जैसे संभ्रम मिटायें ! सीट बंटवारे के नियम बना सीट बंटवारा कर लिया जाय !! उम्मीदवारों का चयन भी चुनाव घोषणा से बहुत पहले हो ! ताकि उम्मीदवारों का क्षेत्र में कार्य समय से बहुत पहले हो !! मनी मीडिया मैनेज मेंट में सत्ता का कोई सानी नहीं ! विपक्षियों को दिलोंजां एकता बिना जीत हाथ आनी नहीं !! अपनी अपनी मूंछों पे ताव देने का समय नहीं है ये ! मूंछों को कटने से बचाने की कोशिशें करने का समय है ये !! - आवेश हिंदुस्तानी 1.12.2024 ©Ashok Mangal #Sukha #JanhitKiRamayan #JanMannKiBaat #AaveshVaani #India #india🇮🇳 #india❤ #Politics
#Sukha #JanhitKiRamayan #JanMannKiBaat #AaveshVaani #India #India🇮🇳 #India❤ #Politics
read morevishal vashisth
White the real ratan tata committed love story ❤️💯 किया था जिससे मोहब्बत अब वो किसी और की हो गई ((मैं पुरे देश का हो गया और वो सिर्फ किसी एक की हो गई)) ©vishal vashisth #Ratan_Tata Internet Jockey
#Ratan_Tata Internet Jockey
read morewriter Ramu kumar
White सपनों की उड़ान-हिंदी कहानी (भाग 29) में आपका स्वागत है! नंदू कर्मचारी को लेकर अपने क्वाटर के तरफ चलने लगता है! रास्ते में ढेर सारी बातें होती है! कुछ समय चलने के बाद नंदू का क्वार्टर आ जाता है! कर्मचारी क्वार्टर के इर्द-गिर्द नजर दौड़ाता है! गली में काफी गंदगी पड़ी होती है!कर्मचारी अपना नाक शिकुड़ाते हुए क्वार्टर में प्रवेश करता है! कमरे में एक डोरी वाली खाट,कुछ बर्तन,और कुछ खाने पीने की चीजें बेसुधा पड़ी थी!सामने दीवार में एक कैलेंडर टंगा था!जिसमें कृष्ण राधा का फोटो छपी थी! नंदू चाय पिना बंद कर कर दिया था ! इसलिए उसके कमरे में चाय बनाने वाली किसी प्रकार की सामग्री उपलब्ध नहीं था! नंदू कर्मचारी के तरफ देखते हुए बोलता है!अंकल जी आप थोड़ा देर आराम कीजिए मैं अभी दो मिनट में आ रहा हूं! कर्मचारी झटके में उचक्के होकर पूछता है ,कहां जा रहे हो? नंदू सहानुभूति देते हुए ; बस अंकल जी थोड़ी देर में आया!इतना कहते हुए वह कमरे से बाहर की तरफ चल देता है! कुछ ही क्षणों में नंदू होटल से गरम गरम पकौड़े और चाय लेकर आता है! ©writer Ramu kumar #love_shayari #writerRamukumar #Life #Hindi #kahani Urmeela Raikwar (parihar) arvind bhanwra ambala. India Praveen Storyteller Anshu wri
#love_shayari #writerRamukumar Life #Hindi #kahani Urmeela Raikwar (parihar) arvind bhanwra ambala. India Praveen Storyteller Anshu wri
read more