Find the Best JanhitKiRamayan Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutramayan i love you, ramayan shlok in sanskrit with hindi meaning, love kush ramayan video, ramayan love kush kand 6600, ramayan love kush kand,
Ashok Mangal
सरकार गठन में हो रही अप्रत्याशित देर ! जनहित के निर्णय हो ही जायेंगे देर सबेर !! ईवीएम से अगले चुनाव न ही लड़ें विपक्ष ! जो हो गया उसका रोना बंद हो अविलंब !! सर्वोच्च तक भी संशय घेरे में समय न गंवाये व्यर्थ ! जन जन के मुद्दों के लिये सत्ता से लड़ जाय विपक्ष !! जनान्दोलन जो भी उनमें ईवीएम का मुद्दा भी हो ! सिर्फ़ और सिर्फ़ ईवीएम के लिये जनान्दोलन ना हो !! जनता के साथ खड़ा है विपक्ष ये साफ़ संदेश जाय ! जन हकों की बहाली से जनता के मन में बस जाय !! 'इंडिया' के सारे पक्ष मिलकर एक ही पक्ष बनायें ! जहां जिसका जितना समर्थन उसे उतने हक दिये जायें !! एक नाम एक चुनाव चिन्ह, इंडिया मविअ जैसे संभ्रम मिटायें ! सीट बंटवारे के नियम बना सीट बंटवारा कर लिया जाय !! उम्मीदवारों का चयन भी चुनाव घोषणा से बहुत पहले हो ! ताकि उम्मीदवारों का क्षेत्र में कार्य समय से बहुत पहले हो !! मनी मीडिया मैनेज मेंट में सत्ता का कोई सानी नहीं ! विपक्षियों को दिलोंजां एकता बिना जीत हाथ आनी नहीं !! अपनी अपनी मूंछों पे ताव देने का समय नहीं है ये ! मूंछों को कटने से बचाने की कोशिशें करने का समय है ये !! - आवेश हिंदुस्तानी 1.12.2024 ©Ashok Mangal #Sukha #JanhitKiRamayan #JanMannKiBaat #AaveshVaani #India #india🇮🇳 #india❤ #Politics
#Sukha #JanhitKiRamayan #JanMannKiBaat #AaveshVaani #India #India🇮🇳 #India❤ #Politics
read moreAshok Mangal
आज-कल की ख़बरों की ख़बर दिनों दिन बढ़ रहा व्यसन हिंसा व्याभिचार ! दिनों दिन अस्मिताएं हुई जा रही तार तार !! शिक्षा चिकित्सा न्याय में है अपार भ्रष्टाचार ! इनसे ज्यादा दुखदायी हुई मंहगाई की मार !! जल विद्युत सड़क निजी से जनहित नोंच रहे ! मानव मल बहुतांश पवित्र नदियों में छोड़ रहे !! शहरों की प्रदूषित हवा साँसों में भर रही ज़हर ! आज़ादी के मालिकों पे सत्ता बरसा रही क़हर !! सड़कें बनी वाहनतल, फुटपातों पे सजे बजार ! छुटभैये नेताओं का है ये साझेदारी का व्यापार !! वृक्षसंवर्धन वनीकरण काग़ज़ों तक ही सीमित है ! कटे वृक्ष, घटी वनराई पग पग पल पल दर्शित है !! वनीकरण आरक्षण से जमीनों को हथियाया जाता ! कानूनी मुआवजे से भी सत्ता हुक्मरान मुँह चुराता !! मतदान अधिकारों की भी सरेआम जला रहे होली ! इवीएम के बाद अब मत पेटियां भी चुपचाप खोली !! मणिपुर की वीभत्स घटनायें राजनीति का हुई शिकार ! परिस्थितियां बिगाड़ने वालों की सत्ता अब भी बरकरार !! संपत्तियां बनाने बेचने का जनप्रतिनिधियों को अधिकार ! दोनों में अपार भ्रष्टाचार के कारण जनहित पे है ये प्रहार !! जनहित प्रहरियों को डरा धमका के चुप कराया जा रहा ! झूठों, चाटुकारों को, पग पग पल पल, पनपाया जा रहा !! गरीबी बढ़ रही मध्यम वर्ग पे भी मंडराते गरीबी के बादल ! रोजी-रोटी के बग़ैर छटेंगे ही नहीं घोर अपराधों के बादल !! - आवेश हिंदुस्तानी 30.11.2023 ©Ashok Mangal #AaveshVaani #JanMannKiBaat #KhabronKiKhabar #JanhitKiRamayan #janhit
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited