Nojoto: Largest Storytelling Platform

New भानुमति का कुनबा Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about भानुमति का कुनबा from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, भानुमति का कुनबा.

Stories related to भानुमति का कुनबा

    LatestPopularVideo

Manmohan Dheer

कुनबा

read more
दुनिया के एक कोने में दूर
उन्होंने मना लिया है उत्सव
अगले बरस तक उन्हें अब
अपने कुनबे पर गर्व होगा कुनबा

krisha

कुनबा-घर , परिवार #डर

read more
#डर     मेरी नाकामी का डर कुछ इस तरह मुझ पर छाया
कि अपनी कामयाबी का कुनबा कभी खोज न पाया... कुनबा-घर , परिवार
#डर

Akhil Arya

#akhil_arya कुनबा=परिवार #yqbaba #yqdidi #yqquotes

read more
तुमसे मुहब्बत न करें तो क्या करें और किधर जाएं,

इस ज़िन्दगी से बेहतर है कि हम मर जाएं,


बीती रात गयी बहुत ज़ालिम था मैं,

अब सोचता हूँ कि अपने कुनबे के लिए सवंर जाएं|| #akhil_arya
 #कुनबा=परिवार
#yqbaba 
#yqdidi
#yqquotes

Ashok Sah

#SushantSinghRajput कुछ अनकही कुनबा-परस्ती दास्तां #कविता

read more
कुछ अनकही कुनबापरस्ती दास्तां ...

कभी किसी के आंसू धोखा दे जाए,
कभी छल कर जाए किसी की मुस्कान,
काश हर किसी को कोई समझ जाए,
कोई और नहीं, आइने में ही है वो इंसान।

खुशी और गम के तराजू में ज़िन्दगी झूल रही,
सफलता और संघर्ष की सियाही भी अब सूख रही,
ज़िन्दगी के ये कोरे कागज़ अब संभाले नहीं संभल रही,
और कुनबापरस्ती की आंग में भस्म हो रही । 

मानसिक तनाव और चिंता से हर कोई जूझ रहा,
आंसू और पसीने से इंसान अपनी मंज़िल सींच रहा,
खुशियों का बगीचा भी अब सूना सा है,
तनावग्रस्त जीवन में यही एक आशियाना सा है । 

वर्षा और तूफान का भी विचित्र संगम है,
आंसू और पसीने तो धो देती है,
पर आगे बढ़ते कदमों को भी रोक देती है।

रोड़े तो आएंगे, पथ भी दुर्गम होते जाएंगे,
दशरथ मांझी सा ठोस तो कर इरादों को,
पर्वत के गर्भ से भी नए राह बनते जाएंगे,
और गैरों की महफ़िल में एक पहचान बना कर जाएंगे । 

©अशोक साह #SushantSinghRajput 
 कुछ अनकही कुनबा-परस्ती दास्तां

Uttam Bajpai

#फनी भानुमति मैया से बोले बुजलाना फनी शायरी जोक्स #कॉमेडी

read more

LOL

सबसे खतरनाक क़िस्म के चूहे
पाए जाते हैं अपने देश में
जो अक़्सर अमन-ओ-चैन का
कुनबा ही चट कर जाते हैं..
©KaushalAlmora #चूहे 
#खतरनाक 
#देश 
#yqdidi 
#latenightthoughts 
#रोजकाडोजwithkaushalalmora 
#yqbaba 
#कुनबा

स्मृति.... Monika

#twilight #बाँध के गठरी लेकर कुनबा निकल पड़े पैदल

read more
वो पीपल की छाँव छोड़कर अपना सुन्दर गाँव छोड़कर 
शहर में आ गए वे भटकते ममता की वो छाँव छोड़कर
खेती खलियानी सब छोड़ी, तोड़ी हर रिश्ते की डोरी 
घर छोड़ मकान ढूँढ़ते,  माटी की गुल्लक तक फोड़ी 
क्या था पता सब झूठ यहाँ है, मेहनत की 'हाँ 'लूट यहाँ है 
झूठे सपनों के खातिर छूट गया घर द्वार 
याद आता है आज भी उनको गाँव वाला प्यार 
किस्तों में जीवन हैं यहाँ, मकानों के वन हैं यहाँ
 तुमने ही तो मकाँ बनाए, पर खुद बेघर रहें यहाँ 
बाँध के गठरी लेकर कुनबा निकल पड़े पैदल 
पेट -पीठ सब एक किये वे चलते रहें अविरल 
चलते -चलते भूख -प्यास से होते रहें विकल 
बूढ़े, बच्चे, नर -नारी से भरा प्रवासी दल 
कैसी विपदा आईभारी!कैसे श्रमिक इससे बचे 
ऐसे विषम समय पर भी खेल सियासत है रचे 
महामारी तो एक बहाना, राह खड़ी है मौत अटल 
बाँध के गठरी लेकर कुनबा निकल पड़े पैदल |
पेट -पीठ सब एक किये वे चलते रहें अविरल ||
स्मृति..... मोनिका ✍️ #twilight #बाँध के गठरी लेकर कुनबा निकल पड़े पैदल

KD Yadav

मेरा कुनबा बस इतना सा था, तुम थे, तुम्हारा सपना सा था, तोड़ के रख दिया उसकी यादों ने मुझे, जो मेरा अपना, बहुत अपना सा था...।। (✍🏻✍🏻मेरे अ #प्यार #कविता #Darknight

read more
मेरा कुनबा बस इतना सा था, 
तुम थे, तुम्हारा सपना सा था, 
तोड़ के रख दिया उसकी यादों ने मुझे, 
जो मेरा अपना, बहुत अपना सा था...।।
(✍🏻✍🏻मेरे अल्फ़ाज)
(kdyadav)

©KD Yadav मेरा कुनबा बस इतना सा था, 
तुम थे, तुम्हारा सपना सा था, 
तोड़ के रख दिया उसकी यादों ने मुझे, 
जो मेरा अपना, बहुत अपना सा था...।।
(✍🏻✍🏻मेरे अ

यशवंत कुमार

वो चेहरा "तुम्हारा " है। मेरी बातों का मेरे जज्बातों का मेरे ख्यालों का मेरे सवालों का मेरी तन्हाईयों का मेरी परछाईयों का

read more
वो चेहरा 'तुम्हारा' है

मेरी बातों का
मेरे जज्बातों का
मेरे ख्यालों का
मेरे सवालों का

Read in caption...
 वो चेहरा "तुम्हारा " है।

मेरी बातों का
मेरे जज्बातों का
मेरे ख्यालों का
मेरे सवालों का
मेरी तन्हाईयों का
मेरी परछाईयों का

Rohit Potdar

का बरं का ?

read more
का बरं
   का ?


"Koni Pratyaksha pyeksha Gelyavarach jasta prem jaanavte."

Haa difference vedich sarkavta aala nahi.
Tar aayushya aani tyatli loko, fakt aathvan mahnun rahun jhatil aani tasecha jagave lagtil. का बरं का ?
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile