Nojoto: Largest Storytelling Platform

New 'ये आजादी झूठी है' Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about 'ये आजादी झूठी है' from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, 'ये आजादी झूठी है'.

    LatestPopularVideo

Ali Writes

एक एसी आज़ादी मुबारक हो जिस मे हम आज भी क़ैद हैं ,
बस फर्क इतना है पहले गोरे राज कर रहे थे, आज काले । #Fake #आजादी #झूठी 

#independenceday2020

Gurinder Singh

ये झूठी आस है #

read more
 ये झूठी आस  है #

Navratan Mali

ये आजादी है #AzaadKalakaar

read more

Rajinder Raina

क्या ये आजादी है #droplets

read more
क्या ये आजादी है

कैसी आजादी किसकी आजादी कब हुई आजादी,
लोग जश्न मना कर क्यों कर रहे वक्त की बरबादी।
कैसी आजादी किसकी ……………………. 
गरीब भूखा मर रहा अनाज गोदामों में सड़ रहा है,
कर्जे के बोझ तले दबा किसान आत्महत्या कर रहा है, 
किसी अनहोनी से हर कोई सहमा सा डर रहा है,
ये विडम्बना पैदा होते बच्चे के सिर कर्ज चढ़ रहा है,
70 वर्षों बाद भी दहशत में है देश की आधी आबादी।
कैसी आजादी किसकी...................................
जरा गोर से देखो तो सारा सिस्टम ही फेल लगता है,
अब उपर से नीचे तक सिर्फ पैसे का खेल लगता है,
इमानदार वफादार के लिये हिंदुस्तान जेल लगता है,
दुष्ट आत्माओं का इस जमीं पर हो रहा मेल लगता है,
अब मसीहा बन रहे चुगल चम्मचें चोर उच्चके शराबी। 
कैसी आजादी किसकी ………………………….
सही मायनों में आजाद हुआ विशाल अजगर भ्रष्टाचार,
आजाद हुए रिशवतखोर बेईमान देशद्रोही कपटी गद्दार,
खुली हवा वो साँस ले रहे जिनका नफरत का कारोबार,
देश के जो कट्टर दुश्मन उनके गलों डलते फूलों के हार,
हर बड़े ताले को अब तो खोल रही है भ्रष्टाचार की चाबी। 
कैसी आजादी किसकी …………………………. 
भारत माता रो रो कर अब अपना दुखड़ा सुनाती है,
मुझको तो आजादी कहीं पर भी नजर नही आती है 
बेरोजगार मायूस बच्चे को देख कर मां आंसू बहाती है,
दूर दूर तक आशा की कोई किरण झलक न दिखाती है,
जनता अब अश्वासन के दम से देखती ख्वाब गुलाबी। 
कैसी आजादी किसकी .................... रैना "

©Rajinder Raina क्या ये आजादी है

#droplets

naveenlupoetry

धूमिल होते गाँधी ये कैसी है आजादी... #Society

read more
हम योग्य थे हमें छाँट दिया गया
हम एक थे हमें बाँट दिया गया

फिर वो गाँधी नही आयेंगे
फिर वो आजादी नही लाएंगे

©naveenlupoetry धूमिल होते गाँधी
ये कैसी है आजादी...

Shikha Dubey

कैसी ये आजादी है , ओर वो कहते है में आजाद हूं

read more
कदम से कदम मिलाकर चलता हूं 
हां मैं भी आजाद हूं
बातें कुछ जहन में दबा कर रखता हूं
बोलने की आजादी नहीं 
फिर भी में आजाद हूं
अपने सपनों के लिए 
खुद से लड़ता हूं 
फिर अपनों के लिए झुक जाता हूं
फिर भी में आजाद हूं
मैं एक सभ्य किरदार हूं
ताना असभ्य होने का सुनूं
बस सुनूं कुछ ना बोलू 
फिर भी में आजाद हूं
ख़ुद पर उठी उंगलियां
मैं खुशी खुशी झेल लुं
फिर भी में आजाद हूं
दौर आजादी से आजाद हूं
हां मैं भी आजाद हूं कैसी ये आजादी है , ओर वो कहते है में आजाद हूं

Reet

ये बाहें और मेरी आजादी# #लव

read more

Aditya kumar prasad

झूठी है मुस्काने... #Shayari

read more

Puja Kumarl

झूठी है वादे #कविता

read more

Deepankar Duklan

"आइना" आज फिर ,
रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया।
दर्द दिल में था ,
और चेहरा हस्ते हुए पकड़ा गया। #मुस्कराहाटे #झूठी #है ।
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile