Find the Best हाला Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutहाला अर्थ,
paras Dlonelystar
White कोई खैरियत पूछने वाला नहीं है ए ज़िन्दगी मयकशी को हाला नहीं है और डगर अजनबी,कदम बेवफ़ा निकले सफर नया तो है पर आला नहीं है कोई,खैरियत पूछने वाला नहीं है ©paras Dlonelystar #alone #parasd #good_morning #हाला #ज़िन्दगी #ख़ैरियत
Anupama Jha
कोरे कागज जैसे खाली प्याला लिखकर लगे जैसे भर दी हाला मिलती नही तृप्ति बस कुछ शब्दों से लगती प्यासी अधर प्यासी मन की मधुशाला भावों को जो मेरे भर दे लफ़्ज़ों से घूँट घूँट पिला दे अपने हर्फ़ों से ऐसी हो कुछ मेरे मन की मधुशाला। लालायित रहती कुछ रचने को आकुल रहते जो शब्द हरपल सजने को लहरों छन्दों से भरती ,बहती ये मेरे मन की मधुशाला... #कोरा #कागज़#हाला#प्याला#हर्फ़#लफ्ज़ #YoPoWriMo #YQdidi
Sachin Ratnaparkhe
तेरे जिस्म को साकी का प्याला बना लूं मैं, तेरे रसीले होठों को आज हाला बना लू में, रस्म-ए-मोहब्बत की अदायगी चाहता हूं में, तुझे हवस के अंधेरे का उजाला बना लूं में। #साकी #प्याला #रसीले_लबों #हाला #रस्म_ए_मोहब्बत #हवस_का_अंधेरा #उजाला #erotica_hindi
गौरव दीक्षित(लव)
रग रग में पाखण्ड भरा है,#कालनेमि के अवतारी हो व्यासपीठ की मर्यादा के, तुम कलुषित #व्यापारी हो। राम कृष्ण की कथा त्याग तुम, #अल्ला_मौला भजते हो! लाज नहीं आती है तुमको, ईश्वर से #छल करते हो!! दूर दूर से पैदल चल कर, तुमको सुनने आते थे! मन में श्रद्धा भरी हुई थी, #दर्शन कर सुख पाते थे!! सदा समझते रहे तुम्हें हम, #वेद_सत्य के तुम हो ज्ञाता! व्यासपीठ चढ़ तुमने जोड़ा, पर #कुरान से अपना नाता!! #करुणानिधि की करुणा भूले, शिव का विष ना दिया दिखाई! रावण वध की कथा छोड़ कर, हमें #शायरी गई पिलाई!! #शिव_विवाह का वर्णन छूटा, बिसर गई कौशल्या माई! चन्द्रमुखी ने व्यासपीठ से, #हाला की महिमा बतलाई!! भुला दिया अरबी डॉलर ने, #वृन्दावन की माटी को! लूट लिया फिल्मी गानों ने, #तुलसी की परिपाटी को!! जिस समाज ने पूजा तुमको, हर प्रकार का मान दिया! पैसों के लालच में तुमने, उस पर #खञ्जर तान दिया!! हम से खाया हमसे पाया, यह कैसा उपहास किया! हिन्दू होकर तुमने आखिर, #हिन्दू का ही नाश किया!! #भृकुटि हमारी तनी हुई है, हृदय कुण्ड में ज्वाला है! और तुम्हारे सब पापों का,#घड़ा फूटने वाला है!! कोटि कोटि हिन्दू जागा है, यह और नहीं चलने देंगे! #व्यासपीठ की मर्यादा से, हम खेल नहीं होने देंगे!! सभी हिन्दू भाईयों बहनों से आग्रह है कि इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाना है, और जागरूक करना है सभी #सनातनी_भाइयों बहनों को बहिष्कार करना है इन पाखण्डी धूर्तों#_का। *🙏हर हर महादेव ✍🙏* रग रग में पाखण्ड भरा है,#कालनेमि के अवतारी हो व्यासपीठ की मर्यादा के, तुम कलुषित #व्यापारी हो *🙏हर हर महादेव ✍🙏*
Swadesh Chaurasiya
शोक मधुर सी बातों पर कभी यह अमृत है कभी यह है हाला.... पर फिकर किसे है भरने वाले भरते रहते हैं अपना प्याला.... जीवन का दंभ यही है नीज ही अमृत निज ही हाला.... सब की सुनती प्याला सब की भरती यह अपनी मधुशाला....
विकास जोधपुरी
Alcohol बहुतेरे मदिरालय देखे, बहुतेरी देखी हाला, भाँति भाँति का आया मेरे हाथों में मधु का प्याला, एक एक से बढ़कर, सुन्दर साकी ने सत्कार किया, जँची न आँखों में, पर, कोई पहली जैसी मधुशाला।। एक समय छलका करती थी मेरे अधरों पर हाला, एक समय झूमा करता था मेरे हाथों पर प्याला, एक समय पीनेवाले, साकी आलिंगन करते थे, आज बनी हूँ निर्जन मरघट, एक समय थी मधुशाला।। #मारवाड़ी
विकास जोधपुरी
Alcohol जो हाला मैं चाह रहा था, वह न मिली मुझको हाला, जो प्याला मैं माँग रहा था, वह न मिला मुझको प्याला, जिस साकी के पीछे मैं था दीवाना, न मिला साकी, जिसके पीछे था मैं पागल, हा न मिली वह मधुशाला!।
विकास जोधपुरी
Alcohol मेरे अधरों पर हो अंतिम वस्तु न तुलसीदल प्याला मेरी जीव्हा पर हो अंतिम वस्तु न गंगाजल हाला, मेरे शव के पीछे चलने वालों याद इसे रखना राम नाम है सत्य न कहना, कहना सच्ची मधुशाला।।८२। मेरे शव पर वह रोये, हो जिसके आंसू में हाला आह भरे वो, जो हो सुरिभत मदिरा पी कर मतवाला, दे मुझको वो कान्धा जिनके पग मद डगमग होते हों और जलूं उस ठौर जहां पर कभी रही हो मधुशाला।।८३। और चिता पर जाये उंढेला पात्र न घ्रित का, पर प्याला कंठ बंधे अंगूर लता में मध्य न जल हो, पर हाला, प्राण प्रिये यदि श्राध करो तुम मेरा तो ऐसे करना पीने वालों को बुलवा कऱ खुलवा देना मधुशाला।।८४। #marwadi
Shashikant Kendre
मैं तेरा प्यासा प्याला, बनके मूरली वाला, आपने ही अंदर मिली मूझको छन_छनकती मुद्रभाव की हाला, मै गाऊँ कभी कबीरा ओर मिरा बाई की हाला... आपने ही धूंन मै रहती हैं आपनी मन की हाला...!! शशी_Dil.. se.. re..
मैं तेरा प्यासा प्याला, बनके मूरली वाला, आपने ही अंदर मिली मूझको छन_छनकती मुद्रभाव की हाला, मै गाऊँ कभी कबीरा ओर मिरा बाई की हाला... आपने ही धूंन मै रहती हैं आपनी मन की हाला...!! शशी_Dil.. se.. re..
read moreDINESH SHARMA
चश्म-ए-तर में देखता रहा हूँ, दिन रात जिसका अक्स हाला दवा में पीता रहा हूँ, कितना खास था वो शख्स दिनेश शर्मा 17.07.2019, 20:46 PM #tourdelhi #हाला #अक्स #शख्स