Find the Best मिले Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos about👆विश्व का नम्बर 1 मेसेज लड़की को:- घर छोड़ा, ससुराल मिला.. भाई छोड़ा, देवर मिला.. बहन छोड़ी, ननद मिली.. मां-बाप छोड़े, सास ससुर मिले.. पर ऐसा क्या छोड़ा जो पति मिला? कुछ भी नहीं. मुफ्त में मिला तो कदर कहां से à¤, मिले हो तुम हमको बड़े नसीबों से चुराया है मैंने, मोहब्बत का गम है मिले जितना, मोहब्बत का गम है मिले, जितना मिले कम है,
paras Dlonelystar
बिछड़े हुए हम-तुम मिले मिले भी तो किस मोड़ पर ख़याल की एक दुनिया बेरंग हर रंग को पीछे छोड़कर ये कैसे है फूल खिले,राह में बेमौसमी गमों को ओढ़कर की बिछड़े हुए,हम-तुम मिले और गीले शिकवों का चला सफर ©paras Dlonelystar #alonebutnotlonely #parasd #हम_तुम #मिले #गीले_शिकवे
#alonebutnotlonely #parasd #हम_तुम #मिले #गीले_शिकवे
read moreShashi Bhushan Mishra
ढह गया मन का सितारा, दूर मांझी से किनारा, जीत की उम्मीद धूमिल, हुआ सौदे में ख़सारा, बेख़ुदी में किया खिदमत, नासमझ था दिल हमारा, दूर मंज़िल से मुसाफ़िर, चाँद बेबस बेसहारा, चाहे जैसी रहगुज़र हो, वक़्त को सबने गुजारा, ज़िन्दगी की ज़ुस्तज़ू में, पाँव सबने है पसारा, हो रही बारिश कृपा की, बड़ा मनमोहक नजारा, हृदय में आनन्द 'गुंजन', मिले ना अवसर दोबारा, -शशि भूषण मिश्र 'गुंजन' समस्तीपुर बिहार ©Shashi Bhushan Mishra #मिले ना अवसर दोबारा#
#मिले ना अवसर दोबारा#
read moremalay_28
कई शिकवे गिले कितने मुहब्बत में मिले कितने सड़क ये ख़ार वाली है मगर फिर भी चले कितने ! बड़ा मासूम दिल होता धड़कता चुप रहा करता लगायी इश्क ने जब आग फिर उसमें जले कितने ! ©malay_28 #मिले कितने
#मिले कितने
read moreShubham Bhardwaj
तुम मिले तो जिंदगी, जिंदगी हो गई। अभी अधूरी थी,तुझसे यह पूरी हो गई।। ©Shubham Bhardwaj #UskeHaath #तुम #मिले #तो #जिंदगी #होगा
Azaad Pooran Singh Rajawat
"निर्मल निर्मल नील गगन मंद मंद चले शीतल पवन उर में उठे काम अगन मिले धरा से नील गगन।" ©Azaad Pooran Singh Rajawat #Wochaand #मिले धरा से नील गगन#
Rakesh frnds4ever
दोस्त बन बन कर मिले मुझको मिटाने वाले,, तुमने देखे नहीं हैं, मेरे दुश्मन मुझको अपना बताने वाले,,, दोस्त बन बन कर मिले मुझको मिटाने वाले,,, ©Rakesh frnds4ever #FriendshipDay #दोस्त बन बन कर #मिले #मुझको मिटाने वाले,, तुमने देखे नहीं हैं, #मेरे #दुश्मन मुझको #अपना बताने वाले,,, दोस्त बन बन कर मिले मुझको #मिटाने #वाले ,,, #rakeshfrnds4ever
#FriendshipDay #दोस्त बन बन कर #मिले #मुझको मिटाने वाले,, तुमने देखे नहीं हैं, #मेरे #दुश्मन मुझको #अपना बताने वाले,,, दोस्त बन बन कर मिले मुझको #मिटाने #वाले ,,, #rakeshfrnds4ever
read moreAmit Singhal "Aseemit"
अक्षर से अक्षर मिले तो शब्द बन जाए, शब्द से शब्द मिले तो बनता एक संदेश। संदेशों से मन के भावों को कहा जाए, मिट जाए दूरी इनसे, देश हो या विदेश। ©Amit Singhal "Aseemit" #अक्षर #से #अक्षर #मिले
Shubham Bhardwaj
सदा खुश रहो तुम,ईश्वर की अनमोल कृतियों में शुमार हो। हर खुशी मिले उम्मीद से ज्यादा, यही खुशी का उपहार हो।। ©Shubham Bhardwaj #standout #हर #खुशी #मिले #उम्मीद #से #ज्यादा #उपहार #होगा
Shubham Bhardwaj
कभी निखर जाते हैं, कभी बिखर जाते हैं। मिले हैं चंद लम्हे जिंदगानी के,निपट जाते हैं।। ©Shubham Bhardwaj #कभी #निखर #जाते #हैं #बिखर #मिले #चंद #लम्हे #जिंदगी
Shubham Bhardwaj
फुर्सत के पल मिले हैं, आ कुछ बात हो जाये। इस हसीन शाम में, एक मुलाकात हो जाये।। ©Shubham Bhardwaj #फुर्सत #के #पल #मिले #आ #बात #हो #जाये