Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best बंजारे Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best बंजारे Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutलाखा बंजारे की कहानी, लाखा बंजारे की दीवानी, बंजारे लाखा बंजारे की, लाखा बंजारे की, कब आएगा मेरे बंजारे श्रीदेवी का गाना,

  • 16 Followers
  • 58 Stories

Heer

Village Life बंजारे 

हम बंजारे है जनाब, हमारा एक ठिकाना नहीं। 
आज यह तो कल वहां प्रीत न लगाना प्यारी।।

©Heer #बंजारे 
#villagelife 
#hycus

दीक्षा

बंजारे ही तो हैं हम
आज आपने अपने दिल में रखा है
कल किसी की यादों में जगह मिल जाएगी #बंजारे #yqbaba #yqdidi #yqquotes #yqhindi #yourquotedidi #yqlove #selflove

Rishika Srivastava "Rishnit"

मैं तेरी राहों में बैठी हूँ
इंतेज़ार में नैन बिछाए..
सजा कर केश गजरे से,
कानों में सुंदर मोती लटकाए..

लाल चूड़ियाँ, होठों पे लाली
पैरों में पाज़ेब और माथे पे बिंदियाँ सजाए..

चमके है नैन, चेहरा खिल खिल 
कर मुस्कुराए..
मिलन की हर्ष और चाहत के सपनें 
सजाए..
कब आओगे तुम मेरे बंजारे..
तेरी ही चाहत से मेरे रूप निखर 
आये..!

©rishika khushi #बंजारे 
#NojotoEnglish 
#NojotoWriters 
#पाजेब

OMG INDIA WORLD

#OMGINDIAWORLD किसी शायर की #ग़ज़ल जो दे रूह को #सुकून के पल कोई मुझको #यूँ मिला है जैसे #बंजारे को घर❤🦋

read more
किसी शायर की #ग़ज़ल
         जो दे रूह को #सुकून के पल
कोई मुझको #यूँ मिला है
              जैसे #बंजारे को घर❤🦋

©OMG INDIA WORLD #OMGINDIAWORLD 
किसी शायर की #ग़ज़ल
         जो दे रूह को #सुकून के पल
कोई मुझको #यूँ मिला है
              जैसे #बंजारे को घर❤🦋

muskan tripathi

#MeraShehar #muskanquotes nojoto

read more
न गावो मे है न शहर मे है
घर बंजारे का सफर में है
लोगो को लेकर जाता है मुशिकल से आसानी तक
हाथ पकड़ ले जाता है गिरघार को उसकी कहानी तक
दिल है छोटी कशती सी जो खोई बड़ी लहर में है
न गावो मे है न शहर मे है
घर बंजारे का सफर में है #merashehar 
#muskanquotes
#nojoto

#NQ Rudy

हम तो ठहरे बंजारे किधर जाएंगे,
जहां भी ठहरे बस वही बस जायेंगे। #nojoto #music #nojotomusic #hindi #nojotohindi #love #life #बंजारे

beyond infinity खुद से खुद तक का सफर

#safar Wod

read more
सफ़र न गांव में है न शहर में है ,
घर बंजारे का सफर में है ,
कहीं धुप  सुनहरी है तो कहि छावं है घनेरी ,
दिन का कहीं उजाला है तो कहि रात घनेरी है ,
गिरता है चलता है , हर रोज़ 
ठोकर  खा कर , हर ठोकर पर संभालता है ,
जीना उसे अब इसी हुनर में है,
घर बंजारे का सफर में है ,।।

हुई है रौशनी सी कही ,
आहट कोई आयी है ,
बंजारे को नींद से जगाने शायद ,
कोई अंजानी रौशनी सी आयी है ,
नयी राह से नए मोड़ पे ,
अंजान सा वो जाने किस फ़िक्र में है ,
घर बंजारे का सफर में है ,

चल तो राहा है , मंजिल से अंजान ,
पढ़ तो रहा है गीता बाइबिल और कुरान ,
होने भी लगी है ,
खुद से शायद अब उसकी,
थोड़ी थोड़ी पहचान ,
लगता है अब वो सही डगर में है ,
घर बंजारे का सफर में है ।।

मालूम तो है बंजारे को ,
पता शायद मंज़िल का ,
न जाने क्यों फिर भी ,
एक अनबने घर के,
टूटने के वो डर में है ,
घर बंजारे का सफर में है ।।
BEYOND INFINITY #Safar #Wod

Talat Khan

साहिब की क़लम से! हिंदी शायरी

read more
तुम बिन सजनी      हम बंजारे।
भटके     बन बन      मारे मारे।

प्रेम सुधा बरसा      दो सजनी।
ह्रदय मरुघर         बाट निहारे।

अधर गुलाबी     कन्चन काया।
हिरनी जैसे         नयन तुम्हारे।

चतुर चपल नैनन    से हम पर।
बाण चलाये        सजन हमारे।

प्रेम अतुर    नैनन से    भड़के।
तन मन में    अग्नी के     धारे।

बाहुपाश में       मचले मनवा।
धीर धरो   कछु   प्रीतम प्यारे।

मादक रुत में   कामुक हिरनी।
भटके    नंदन बन      में सारे।

प्रेम आलिंगन में     कसने को।
कस्तूरी की           गंध पुकारे।

बिरहन तरसे        सेज सजाये।
नैन बिछाये          दरस निहारे।

सब के साजन आ गए सखियों।
कब आऐंगे         सजन हमारे।

तुम बिन सजनी      हम बंजारे।
तुम बिन सजनी      हम बंजारे।

डॉ तलत खान "साहिब"
कोटा राजस्थान साहिब की क़लम से!

हिंदी शायरी

Barnwal Chhoti

#अधूरी #सी हूँ।

read more
अधूरी सी हूँ..
लेकिन इस दुआ में तू मुकम्मल स है
है बहुत ही दर्द रात...
लेकिन तू इस रात की सुबह स है
कई बंजारे फिरते है इसमें...
लेकिन तू इस बंजारे का घर स है
मुक्कमल कर दे जो इस ज़िन्दगी को...
मेरे लिए तू वो खुदा स है
अधूरी सी हूँ...
लेकिन इस दुआ में तू मुक्कमल स है...
मुकम्मल स है। #अधूरी #सी #हूँ।

Gumnaam shayar

बंजारा

read more
किसी ने मुझसे पूछा ऐ बंजारे
तेरा ठिकाना कहां है

मैं हस दिया
और बोला

 जिनके ठिकाने हुआ‌ करते हैं
वो बंजारे कहां हुआ करते हैं बंजारा
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile