Find the Best महाशक्ति Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutमहाशक्ति translate in english, महाशक्ति देश, महाशक्ति दिखाइए, महाशक्ति बालवीर,
B Pawar
🌐www.whosmi.wordpress.com "सर्वमान्य" मैं नमन करता हूं उस चेतना को, जो जैविक और अजैविक रूप में विद्यमान है। मैं नमन करता हूं
"सर्वमान्य" मैं नमन करता हूं उस चेतना को, जो जैविक और अजैविक रूप में विद्यमान है। मैं नमन करता हूं
read moreMADAN LAL
#अमेरिका के अमेरिका #बनने की एक छोटी सी #कहानी #अब्राहम_लिंकन के पिता #जूते बनाते थे, जब वह #राष्ट्रपति चुने गये तो अमेरिका के अभिजात्य वर्ग को बड़ी ठेस पहुँची! सीनेट के समक्ष जब वह अपना पहला #भाषण देने खड़े हुए तो एक सीनेटर ने ऊँची आवाज़ में कहा- #मिस्टर_लिंकन याद रखो कि तुम्हारे पिता मेरे और मेरे परिवार के जूते बनाया करते थे! इसी के साथ सीनेट भद्दे अट्टहास से गूँज उठी! #लेकिन_लिंकन_किसी और ही #मिट्टी के बने हुए थे! 👇👇👇👇👇👇 उन्होंने #कहा कि, मुझे मालूम है कि मेरे पिता जूते बनाते थे! सिर्फ आप के ही नहीं यहाँ बैठे कई माननीयों के जूते उन्होंने बनाये होंगे! वह पूरे #मनोयोग से जूते बनाते थे, उनके बनाये जूतों में उनकी #आत्मा बसती है! अपने काम के प्रति पूर्ण समर्पण के कारण उनके बनाये जूतों में कभी कोई #शिकायत नहीं आयी! क्या आपको उनके काम से कोई शिकायत है? उनका पुत्र होने के नाते #मैं स्वयं भी जूते बना लेता हूँ और यदि आपको कोई शिकायत है तो मैं उनके बनाये जूतों की #मरम्मत कर देता हूँ! मुझे अपने पिता और उनके काम पर #गर्व है! सीनेट में उनके ये #तर्कवादी भाषण से #सन्नाटा छा गया और इस भाषण को अमेरिकी सीनेट के इतिहास में बहुत #बेहतरीन भाषण माना गया है और उसी भाषण से एक थ्योरी निकली "Dignity of Labour" यानी '#श्रम के #महत्व की #थ्योरी'. इसका ये #असर हुआ की जितने भी कामगार थे उन्होंने अपने पेशे को अपना #सरनेम बना दिया जैसे कि - कोब्लर, शूमेंकर, बुचर, टेलर, स्मिथ, कारपेंटर, पॉटर आदि। अमरिका में आज भी श्रम को महत्व दिया जाता है इसीलिए वो दुनिया की सबसे बड़ी #महाशक्ति है। वहीं हमारे देश भारत में जो श्रम करता है उसका कोई #सम्मान नहीं है वो छोटी जाति का है। यहाँ जो बिलकुल भी श्रम नहीं करता वो ऊंचा है। जो यहाँ #सफाई करता है, उसे हेय (नीच) समझते हैं और जो गंदगी करता है उसे ऊँचा समझते हैं। ऐसी गलत मानसिकता के साथ हम दुनिया के नंबर एक देश बनने का #सपना सिर्फ देख तो सकते है, लेकिन उसे पूरा कभी नहीं कर सकते। जब तक कि हम श्रम को सम्मान की दृष्टि से नहीं देखेंगे।जातिवाद और ऊँच नीच का भेदभाव किसी भी राष्ट्र निर्माण के लिए बहुत बड़ी #बाधा है। ©MADAN LAL #thought
Saurabh Lakhnavi
May God हमे खुदा पे यकीन है भरोसा है प्रभु राम पे वाहे गुरु पे है गर्व हमे मरते हम भी श्याम पे जीसस का आशीष भी साई का सर पे हाथ है महावीर हमारे हर सांस मे ये सब देते हर पल साथ है -सौरभ लखनवी #God #Motivation #भगवान #खुदा #ईश्वर #महाशक्ति
BABA
अल्फाज़ हैं मगर, जग में कितने राष्ट्र हैं , सबके अपने इतिहास हैं । कितने राष्ट्रों ने उन्नति की, कितने ही राष्ट्रों ने अवनति के दर्शन किये। लेकिन मेरा तेरा हमारा देश, भारतवर्ष ही अपवाद नहीं हो सकता। माना कि देश परतंत्रता की बेड़ियों में रहा, आजादी को शहीदों का घोर बलिदान रहा। लेकिन आज क्यों देश प्रगति पर नहीं है, आर्थिक और सामाजिक उन्नति के लिये। राष्ट्र की उन्नति जातिवाद धर्मवाद पर कैसे, पहले पांच वर्षों द्वारा पूरे होने योग्य कार्यों का, कोई सरकार आजतक विवरण नहीं दे पाई है। फिर पांचवर्षिये योजनाओं की घोषणा पर, हमारा देश जातिवाद पर चुनेगा सरकार। फिर कहां कैसे उन्नति करेगा हमारा देश, जबतक समिति नहीं विकास पटल पर, हमारा भारतवर्ष महाशक्ति का अपवाद नहीं हो सकता। जातिवाद धर्मवाद पर निर्भर देश की अर्थव्यवस्था, समाज को हिंसा के अलावा कुछ नहीं दे सकती, हम वही जूझ रहे मानवता को धकेल रहे हैं , यह उन्नति प्रदान राष्ट्र की गरिमा नहीं हो सकती। राष्ट्र की उन्नति के लिये आओ हम सब सीखें, साथ साथ चलें राष्ट्र धर्म की महाशक्ति बनें। संजीव रामपाल मिश्र बाबा #विचार
विचार
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited