Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best sauravlife Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best sauravlife Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about sau baat ki ek baat shayari, sau dard hai whatsapp status video download, lyrics of sau tarah ke, sau dard hai song download 2900, dhoondta tha ek pal mein dil jise ye sau dafa lyrics,

  • 1 Followers
  • 91 Stories

Saurav life

#sad_quotes #sauravlife poetry in hindi hindi poetry sad poetry poetry on love love poetry in hindi #Poetry

read more
White स्मृति


स्पष्ट वेदनाएं उतर रहीं
मेरे नयनों के अश्क से। 
तेरे जुल्फों में वो छांव कहां,
शीतलता की थाह जो ढूंढी थी मैंने।


मृत्यु समीप आ जाती रही 
आंखे पथराई तेरे मृदुचाल से;
मेरे जुनून में कोई फरिश्ता नहीं, 
पर कठोरता में तेरी नादानी ढूंढी थी मैने।


तिमिर नहीं मीरा-सा विरह;
कभी जला कहां कोई मीरा बनकर।
प्रेम में अमृत का भाव था लिए;
अब समंदर में प्रेम की अग्नि लगा दी है।

©Saurav life #sad_quotes 
#sauravlife  poetry in hindi hindi poetry sad poetry poetry on love love poetry in hindi

Saurav life

न अल्फ़ाज़ शेष है,
न कलम में स्याही,
पन्ना भी बिखर गया,
और "रेप" जीत गया।।
हां, वो लड़की थी,
हारती वो कहां,
छल से हरा दिया।
मानमर्दित कर,
हवस से अलंकरण कर,
तूने जिंदगी उजाड़ दिया।
हां, वो लड़की थी,
अकेले थी, मानों तेरी वस्तु थी,
उसे अपना निशाना बना लिया,
देखते ही देखते जिंदगी उजाड़ दिया।
आखिर कब तक अल्फाजों की गंगा बहेगी ?
आखिर कब कैंडल का शोर थमेगा ?
आखिर कब बदलेगी मानसिकता ?
या, केवल कैंडल की दुकान बढ़ा दिया ?
आखिर,
अब न लिखने को अल्फ़ाज़ शेष है,
ना मेरी कलम में स्याही।

©Saurav life #Stoprape 
#Sauravlife

Saurav life

White तेरा एक इंकार,
सपने टूटे, महफिल रूठी,
जिंदगी रुकी आखिर किस बात के लिए,
शायद तेरे इक इंकार के लिए।।

दुःख अब समेटे नहीं जाते;
अश्रु की बाट रोके नहीं जाते;
शिथिल पड़ी ये हथेलियां आखिर किस बात के लिए,
शायद तेरे इक इंकार के लिए।।

गहराई में उतरा प्रेम,
शुचिता संग बढ़ा प्रेम,
काटो सी चुभती जिंदगी आखिर किस बात के लिए,
शायद तेरे इक इंकार के लिए।।

कुछ बढ़ती, कुछ आगे की ठानती 
कुछ दूर चल फिर रुक जाती,
मानो ये ज्वर किस बात के लिए,
शायद तेरे इक इंकार के लिए।।

©Saurav life #good_morning_quotes 
#sauravlife

Saurav life

White उस शहर में जब घुला था रंग,
तब तुम अजनबी थे।
आज जब तुम अपने हुए,
सारा शहर अजनबी हो गया।
अब ना तुम अपने रहे,
ये शहर भी ना अपना रहा।
अब ख्याल आता है,
उस शहर का जो अपना था,
आ अब उस दौर में लौट चले।।

©Saurav life #Sad_shayri 
#sauravlife

Saurav life

White जो अपने है, उनका साथ अच्छा है। 
बाकियों के साथ एक कप चाय का ख्याल अच्छा है।

©Saurav life #GoodMorning 
#sauravlife

Saurav life

White ग्लास में पानी भी अब शराब नजर आता है;
चांद दूर ही सही शबाब नजर आता है।।
कहने को वसन्त भी अपना था ?
अकेले में रंगत भी वीरान नजर आता है।।

©Saurav life #love_shayari 
#sauravlife

Saurav life

कुछ अल्फाज खुशियों के

कुछ फ़ासले लिखते हुए,
अल्फाजो में गुनगुना लेना।
कलम की धार जरा मंद कर,
मुस्कुरा लेने का तेरा ख्याल अच्छा है।।

बिखरते हुए कुछ पन्ने,
ये रीत देख हर्षा लेना।
गिराकर स्याही भी जज्बातों पर,
प्रेम से रहने का तेरा ख्याल अच्छा है।।

ढूंढो नहीं कोई बिखरी डायरिया,
नवीन पथ उत्साह भर लेना।
बिखरे पन्नो की यादों को सँजो कर,
खुशियां बाटने का तेरा ख्याल अच्छा है।।

मिलते नहीं हर बिखरे पन्ने,
कुछ अध्याय तुम अब छोड़ देना।
भूले नहीं पन्ने तो क्या ?
यादों को समेट मंजिल पाने का ख्याल अच्छा है।।

कुछ फ़ासले लिखते हुए,
जिंदगी जी लेने का ख्याल अच्छा है।।

©Saurav life #Moon 
#sauravlife

Saurav life

White छोड़ दिया मैंने अब टूटे हुए जज्बातों को;
जहां कश्ती तो थी, पर पतवार न था।।
कश्ती टूट गई;
हौसला भी रूठ गया;
बूझ गई उम्मीदें खुद को दिलासा दिलाने में;
हर बार कसूर पतवार का भी तो नहीं होता।।

©Saurav life #Sad_shayri 
#sauravlife

Saurav life

White Rejection is the foundation of Selection.

©Saurav life #love_shayari 
#sauravlife

Saurav life

White    अप्सरा-अवतरण


देखो, आसमाँ की ओर
एक रीत बह रही;
पल्लवित करते उस जग को
धरा की ओर उतर रही।

बाहें खुली, आंखों की टकटकी
गले से पानी सूख रही।
मन मे बढ़ती उत्कंठा
भला वो कब से उतर रही ?

तेज हवा, सूरज को ढकते बादल
कलरव करती वो दिख रहीं
उतरते हुए हंसो पे सवार,
मुस्कानों से पुष्प बिखेर रही।

सफेद वस्त्र, सुनहरे बाल
नयनों में मोती झलकाते हुए;
तीक्ष्ण कटि, ये पतले अधर लिए
मानो, तपिस में वर्षा करा रही।।

धार-सी नाक, फैलते ये गाल
ऊंची कद, हाथ मे बल
मात्र एक पग आगे बढ़ा-
मानो, जग को सुधा-रस भींगो रही।
                            To be Continued.....

©Saurav life #rajdhani_night 
#sauravlife
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile