Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best सृजन_की_चाहत Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best सृजन_की_चाहत Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos about

  • 1 Followers
  • 10 Stories

Chanchal Chaturvedi

मेरी लिखी कहानी "सृजन की चाहत" का अंश


"मै जब भी सृजन को देखती ना जाने क्यों 
मेरी आॕखें वो सारे फ़रेबी से ख़्वाब देखने 
को मचल जाते जिनकी फ़ितरत कभी 
हकिक़त मे ढ़लना है हीं नहीं"|

©Chanchal Chaturvedi #सृजन_की_चाहत #Chanchal_mann #story #Hindi #Love #holdinghands

Chanchal Chaturvedi

Chanchal Chaturvedi

सृजन ने मुझे गोद मे उठाया और घर के अंदर जाने लगा| 
सब मंद मंद मुस्कुराहट के साथ यह नजारा देख रहे थे उन 
सबके लिए तो जैसे किसी फिल्म का रोमांटिक सीन
 चल रहा हो विजया ने विनीता को कुछ इशारा किया| 
विनीता ने फट से अपने मोबाइल में गाना लगा दिया 
"बाहों के दरमियां दो प्यार मिल रहे हैं"
हमारे पीछे वो तीनो भी आ रहे थे और हम दोनो को 
देख सब मुस्कुरा रहे थे सृजन खुद भी मुस्कुरा रहा था| 
उसने मेरी तरफ देखा मेरी नजरे झुकी हुई थी,मै बिना
 उसकी तरफ देखे बोली नीचे वाले फ्लोर के रूम ही रहने दीजिये|
सृजन-तुम इतनी भारी भी नही और ना ही मै इतना कमजोर|
मुझे तो इस तरह तुम्हें गोद मे उठाकर पूरी दुनिया घूमनी है 
ये तो बस चंद सीढ़ियॉ है|
"मै चुप रही मेरी नजरे उसकी नजरो से जा मिली 
मुझे हमेशा उसकी आॕखो वही दिखता जिसे देखने से मै डरती"
"उसकी आॕखो मे हमेशा मुझे मेरे लिये निस्वार्थ,
निर्मल और निश्चल प्रेम ही दिखता इसलिये मै उसकी 
आॕखो मे देखने से कतराती थी की....की....कही....
मै भावनाओ मे बह कर कमजोर ना पड़ जाऊ...
.कही मेरे कमजोर हो जाने पर सृजन की अच्छाई की आग मे 
मेरे प्रेम के घी पड़ जाने से वो जल ना जाए"
"मै नही जानती मै सृजन से प्यार करती हूॕ या नही 
मगर उसकी परवाह करती हूॕ"
मै उसे बर्बाद होते हुए नहीं देख सकती थी और 
उसके बर्बादी की वजह मैं बनूं ये तो बिल्कुल नहीं चाहती थी"

मेरी लिखी कहानी"सृजन की चाहत" के कुछ अंश

©Chanchal Chaturvedi 
#सृजन_की_चाहत 
#boat

Chanchal Chaturvedi

"नाव के एक छोर पर मै बैठी थी दूसरे छोर पर सृजन बैठा था"
"हम दोनों एक दूसरे को नहीं देख रहे थे" 
"मगर फिर भी हमारी नजरें एक ही जगह थी"
"हमारी नज़रे एक दूसरे से ना मिल कर भी  मिल ही रही थी"
"हम दोनों की नजरें डूबते हुए सूरज पर थी"
वो चुपचाप से आ कर मेरे बगल में बैठ गया 
"ना मैंने कुछ पूछा ना उसने कुछ कहा"
"मेरी नजरे अब भी कतरा-कतरा नदी मे घुलते सूरज पर थी 
और अब उसकी नजरों की तपिश को 
मैं खुद में महसूस कर रही थी"
"जैसे सूरज सुबह से नदी को अपने रंग में रंगने के लिए 
मना रहा हो और आखिर ढलते ढलते  सूरज ने 
नदी को मना ही लिया हो अपने रंग में रंगने को"
"और जाते जाते ढलते हुए सूरज ने रंग ही दिया नदी को 
अपने सिंदूरी रंग में"
"ठीक वैसे सृजन की नजरें भी रंगना चाह रही थी मुझे"

मेरी लिखी कहानी"सृजन की चाहत" केे कुछ अंश

©Chanchal Chaturvedi 
#सृजन_की_चाहत #Chanchal_mann #story 
#boat

Chanchal Chaturvedi

Chanchal Chaturvedi

सृजन ने मेरे आंसू पोछे और धीरे से बोला" पता है जब 
कोई पहली बार किसी से मिलता है या किसी के घर जाता
 है तो उसे खाली हाथ नहीं विदा करते" 
"उसे विदा करते वक्त कुछ तोहफे भी देते हैं" "मैं भी तो तुमसे पहली
 बार मिला हूं और मैं खाली हाथ नहीं जाना चाहता"
"तुम मुझे अपने सारे आंसू तोहफे में दे दो"
"मैने कुछ कहा नहीं ढलते हुए सूरज की तरफ देखती रही" 
"सृजन ने धीरे से अपना हाथ मेरे हाथ पर रख दिया"
"मुझे ऐसा नहीं लगा जैसे उसने मुझे छुआ हो" 
"ऐसा लगा जैसे किसी ने रूह छू लिया हो"
"मैं अब भी ढलते हुए सूरज की तरफ देख रही थी"
"उसने भी सूरज की तरफ देखते हुए मुझसे कहा"-"चाहत मै इस
 पल को हमेशा के लिये तो नहीं रोक सकता मगर इस एक 
पल में मैंने एक उम्र जी लिया"

मेरी लिखी कहानी"सृजन की चाहत"के कुछ अंश

©Chanchal Chaturvedi #सृजन_की_चाहत #Chanchal_mann 
#Hum

Chanchal Chaturvedi

हम जब सोशल साइट पर एक दूसरे से बात 
करते थे तब आपके लिए मैं सिर्फ एक टाइम पास थी,
बस मन बहलाने का एक जरिया| और भी 
लड़कियां होंगी उनमें से एक मैं भी रही होंगी| 
अमित और विजया की शादी में आने के बाद 
आपको लगा होगा अमित ने या अमित के घर 
वालों ने तो दहेज की कोई मांग ही नहीं| इसके 
बावजूद विजया के घर वालों ने गिफ्ट के नाम पर 
इतना कुछ दिया है कि अमित चाहे तो बिना एक भी 
पैसा खर्च किए अपना एक अलग नया घर बसा सकता है|
जब विजया जैसी पढ़ी-लिखी सुंदर और शारीरिक 
तौर पर एकदम फिट लड़की की शादी पर इतना कुछ 
लोग दे सकते हैं,तो एक ऐसी लड़की जो चल नहीं सकती 
जिस से शादी करना तो दूर कोई प्यार करने के बारे में 
सोच तक नहीं सकता| उससे अगर शादी कर ली जाए तो 
घर में लक्ष्मी की बौछार तो होगी ही और साथ में सारा 
खानदान जिंदगी भर मेरा एहसानमंद रहेगा वो अलग|

मेरी कहानी "सृजन की चाहत"  के कुछ अंश

©Chanchal Chaturvedi #सृजन_की_चाहत #Chanchal_mann #story 

#Light

Chanchal Chaturvedi

ये मेरा बहुत ही मासूम सा ख्वाब था कि कभी मैं और तुम 
साथ में बैठकर मेरी बनाई हुई मैगी खाए| 
वो मेरे मजे लेकर शरारत से अपनी भौहें ऊचका के बोला-मगर आपके दिमाग 
में क्या चल रहा था मैडम,इरादा क्या है आपका? कहीं अकेले लड़के को 
देखकर उसका फायदा उठाने का तो नहीं सोच रही?
मैं थोड़ी झेप गई उसकी बात सुनकर मुझे उस पर हंसी भी आ रही थी और गुस्सा भी|
उसने कहा- तुम्हें क्या लगा मैं किस करूंगा?
मै भी थोड़ा इतरा कर बोली- जी नहीं मैंने ऐसा कुछ नहीं सोचा क्योंकि आप मुझे 
किस नहीं कर सकते| 
उसने बोला-क्यों नहीं कर सकता?
मै भी ज़रा अदा से उसके आॕखो मे देखकर बोली-
आग से खेलने का शौक अच्छा नहीं जल जाओगे,
यॕू जो जहर को चूमोगे तो बेवजह मर जाओगे|
वो थोड़ा मेरी तरफ झुक कर मुस्कुराकर धीरे से बोला- अच्छा,इत्ती हॉट हो?
 सोच रहा हूं आज जहर चूमकर मर ही जाऊं|😉
मैंने भी मुस्कुरा कर धीरे से कहा-अच्छा जी,और जो शादी होने के बाद आपकी बीवी 
को पता चला ना फिर तो वो जो डसेगी आपको कि दिन मे तारे नजर आएगे आपको|
उसने बोला- वो तो बाद मे देख लेगे कि मेरी बीवी मेरा क्या हश्र करेगी| 
बहुत शरारत से कहा-पहले तुम बताओ तुम्हें कबूल है?
मैं थोड़ा झेप गई फिर मैंने मुस्कुराकर कहा-डर नहीं है क्या आपको मुझसे?
वो सीधा होकर अपनी जगह पर बैठ गया मैं अभी उसकी तरफ सवालिया निगाहों 
से देख रही थी और अपने सवाल के जवाब का इंतजार कर रही थी वह थोड़ी देर मेरी 
तरफ देखता रहा और फिर बेहद संजीदगी से कहा- 
डर से ज्यादा इज्जत है, मैं तुम्हारी इज्जत करता हूं|

मेरी लिखी कहानी;सृजन की चाहत; के कुछ अंश|

©Chanchal Chaturvedi #सृजन_की_चाहत #Chanchal_mann #story #Feeling #Hum

Chanchal Chaturvedi

सबसे झूठ बोल दो चाहत मगर एक बार सिर्फ 
एक बार अपने आपसे सच बोलो|
और सच ये है चाहत कि तुम भी सृजन से प्यार 
करती हो तुम सिर्फ इस बात को मानती नहीं हो|
यही वजह है कि तुम सृजन से नहीं मिलना चाहती|
क्योंकि तुम्हें डर है कि कहीं तुम उसके प्यार के आगे 
इतनी कमजोर ना पड़ जाओ कि उससे वो कह दो 
जो तुम खुद से भी नहीं कहना चाहती|
वैसे भी तुम्हारी आदत है जो चीज तुम्हें लगता है कि 
तुम्हारे लिए नहीं है फिर वो चीज तुम्हें चाहे 
कितना ही पसंद क्यों ना हो|
तुम दूसरो से और खुद से भी इतनी बार ये झूठ 
कहती हो कि तुम्हें वो चीज पसंद नहीं|
कि वही तुम्हारे लिए तुम्हारी जिंदगी 
का सच हो जाता है|

मेरी लिखी कहानी "सृजन की चाहत" के कुछ अंश

©Chanchal Chaturvedi #सृजन_की_चाहत #Chanchal_mann #alone

Chanchal Chaturvedi

Girl quotes in Hindi मेरी लिखी पहली कहानी "सृजन की चाहत", के कुछ अंश

 
जिंदगी में ऐसा बहुत कुछ होता है जिसे हमने 
कभी सोचा ही ना हो| 
या मुझे तो यूं लगता है कि जिंदगी में वही होता है जिसके 
होने के बारे में हम कभी सोचते ही नहीं है|
मेरी जिंदगी इस बात का प्रत्यक्ष प्रमाण है कि हम जो सोचते हैं 
जिंदगी में वो कभी नहीं होता| मेरी जिंदगी में मैंने अब तक जो 
भी सोचा वह हुआ ही नहीं| जैसे मैंने कभी सोचा नहीं था 
कि आज विजया (मामा की बेटी ) की शादी में मैं उससे यानी 
सृजन से रूबरू होंगी| सभी लोग विदाई की थकान के बाद 
अपने अपने कमरे मे आराम कर रहे थे और मै अपने कमरे मे 
आँखें मूंदे हुए अतीत की यात्रा कर रही थी|

अगर आप चाहते हैं कि मैं आगे भी यह कहानी आप तक 
पहुंचाऊं तो प्लीज मुझे कमेंट करके बताएं 😄

©Chanchal Chaturvedi #सृजन_की_चाहत #Chanchal_mann #story #Emotions #drama #Love #Feeling
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile