Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best कोराकाग़ज़जिजीविषा Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best कोराकाग़ज़जिजीविषा Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos about

  • 7 Followers
  • 71 Stories

Sita Prasad

माँ-बाप का हृदय
बचपन में एक टक न पलक झपका, 
जब नन्हा बिन सोये चमकती आँखों 
संग ढूँढता दूर के सितारों को, 
माँ-बाप का प्यार है ऐसा, ज़रा सा वहीं अटका |

जब पहली बार नन्ही सी जान ने मुस्कुराया, 
सरलता से डैडा-डैडा कर वह रुक न पाई, 
देख उस परी की मुस्कान इन्होंने नींद गँवाई, 
माँ-बाप का प्यार देखो किस तरह भटका।

वह करे खिलौनों, पुस्तकों से प्यार अपार, 
मुन्नी भी गुड़ियों व कलाकृतियों से करे प्यार,
देख अपने बच्चों की दिन- प्रतिदिन वृद्धि, 
माँ-बाप का प्यार भी अपार हो झलका।

उन्हें नये युग में यंत्रों संग बढ़ते देख रहे, 
सीमित समय, स्क्रीन टाइम वगेरह की सीख दे रहे,
कह देते नहीं है मोबाइल ज़्यादा सही,
समय का उचित उपयोग सिखा रहे। 

अब वे देखते हैं नित पल-पल मोबाइल को, 
कभी निहारते हैं उन पुरानी तस्वीरों को, 
सीखकर इस्तेमाल वाट्स-ऐप के इमोजी का,
अपने बच्चों से करें चार बातें आनलाइन सुबह- शाम को। 

क्या ये वही है जिन्होंने रोक लगाई थी कभी!
क्या ये वही हैं जिन्हें पसन्द न था यंत्रीकरण?
आज बैठे वीडियो कॉल की ताक में ये दोनों, 
बस करते गुफ़्तगू  बच्चों से दोस्तों की तरह अभी।।

 #कोराकाग़ज़जिजीविषा #कोराकाग़ज़ #माँबाप #माँबापकाप्यार   #विशेषप्रतियोगिता #subscribersofकोराकाग़ज़ #collabwithकोराकाग़ज़

Sita Prasad

साथ तुम्हारा

गुज़रते हुए लम्हों के संग,
हर पल का साथ मीठा लगता है,
हमदम शुक्रगुज़ार हूँ,
इस सफर में तेरे साथ का।
तेरा शाँतचित्त होकर स्वीकारना,
हर मुश्किल घड़ी में संभलना व संभालना,
जिस तरह सफर का आनन्द, 
मंज़िल के निकट आते-आते,
दुगना हो जाता है सनम!
वक्त के कटते जैसे, 
पुराने अचार का स्वाद,
बढ़ जाता है सनम,
प्यार मेरा उस तरह है,
वृद्ध हो वृद्धि कर रहा,
बस साथ तुम्हारा चाहूँ हरदम।। #कोराकाग़ज़जिजीविषा #कोराकाग़ज़ #collabwithकोराकाग़ज़ #yqdidi #yqbaba #pyar #ishq

Sita Prasad

मनोवेदना

नाराज़ किससे रहूँ भला! 
यहाँ हर कोई अश्रु पिये बैठा है।

किससे कहूँ मैं दर्दे दिल की दास्तान, 
घायल यहाँ हर कोई मरहम लगा बैठा है। 

किसकी आखों की चमक से आँख मिलाऊँ,
बड़प्पन का चश्मा यहाँ हर कोई लगा बैठा है।

दो बातें दिल की दिल खोलकर किसे सुनाऊँ,
यहाँ हर कोई अपने खयालों में नज़रबंद बैठा है। 

बस तू ही है ऐ खुदा जो वाकई सुन लेता है,
यहाँ पर बस तू ही अपना दरबार खोले बैठा है।  #कोराकाग़ज़ #विशेषप्रतियोगिता #कोराकाग़ज़जिजीविषा

Sita Prasad

शिकायती प्यार...
जब प्यार ही कम पड़ जाये,
किससे माँगकर भर्ती करुं,
दिल उनका भरा है नाराज़गी से,
अपना प्यार कैसे व्यक्त करूं। 
पानी की प्यास नहीं बुझती
किसी मधू या मदिरा से दोस्त!
निरंतर शिकायतों से परेशान है जो,
उसे जीवित रहने का मज़ा कैसे जताऊं।। #कोराकाग़ज़जिजीविषा #कोराकाग़ज़ #besthindishayari #yqdidi #hindipoetry  #विशेषप्रतियोगिता #subscribersofकोराकाग़ज़ #collabwithकोराकाग़ज़

Poonam Suyal

ना खो देना तुम ख़ुद को, उदासी के अंधेरे में 
तुम्हारा वज़ूद मिलेगा तुम्हें, अपने ही भीतर में 

जलाओ अपने अंदर तुम, उम्मीद का ज्वलंत दीपक 
ना निगल जाए तुम्हें अंधेरा, खोना नहीं तुम अपनी दमक 

ना मिले कोई राह तुम्हें, तो बनाना खुद की इक नई राह 
अकेले तुम घबराना नहीं, तुम ख़ुद ही काफ़ी हो बढ़ाने के लिए अपना उत्साह

मंज़िल तक पहुँचोगे तुम ज़रूर, ये बात तुम आज जान लो 
किसी भी रुकावट से तुम नहीं होगे विचलित, ये आज तुम ठान लो

तो आज कमर कस लो तुम, निडर हो आगे बढ़ते चलो 
कोई संशय ना रखो दिल में, ख़ुद पर तुम भरोसा करते चलो  #कोराकाग़ज़जिजीविषा 
#विशेषप्रतियोगिता 
#कोराकाग़ज़ 
#collabwithकोराकाग़ज़ 
#subscribersofकोराकाग़ज़
#kkजिजीविषा  
#yqdidi

Poonam Suyal

क्या लिखूँ उसके ख्याल में क्या लिखूँ उसके ख्याल में, रहते हैं हम गुम उसके प्यार में नहीं रहती हमें अब अपनी भी सुध, हर दिन बीत रहा है उसके इंतज़ार में

read more
क्या लिखूँ उसके ख्याल में 

(अनुशीर्षक में पढ़ें) क्या लिखूँ उसके ख्याल में 

क्या लिखूँ उसके ख्याल में,
रहते हैं हम गुम उसके प्यार में 

नहीं रहती हमें अब अपनी भी सुध,
हर दिन बीत रहा है उसके इंतज़ार में

Poonam Suyal

पहली मुलाकात हमारी मायूस ज़िंदगी में आई इक बहार जब दाख़िल हुए वो ज़िंदगी में मेरी मिल गया इक हमदर्द हमें उनसे करने लगे हम हज़ारों बातें अपने दिल की हर रोज़ करने लगे,

read more
पहली मुलाकात 

(अनुशीर्षक में पढ़ें) पहली मुलाकात 

हमारी मायूस ज़िंदगी में आई इक बहार 
जब दाख़िल हुए वो ज़िंदगी में मेरी 
मिल गया इक हमदर्द हमें 
उनसे करने लगे हम हज़ारों बातें अपने दिल की 

हर रोज़ करने लगे,


About Nojoto   |   Team Nojoto   |   Contact Us
Creator Monetization   |   Creator Academy   |  Get Famous & Awards   |   Leaderboard
Terms & Conditions  |  Privacy Policy   |  Purchase & Payment Policy   |  Guidelines   |  DMCA Policy   |  Directory   |  Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile