Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best yourqutedidi Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best yourqutedidi Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutfalling in love with you quotes, now i wanna fall in love with you, i m in love with your body, love poems for your boyfriend from the heart in hindi, good morning to your love poem,

  • 8 Followers
  • 17 Stories

नेहा

आज फिर घर में पानी घुस आया है,
नदी का पानी फिर चढ़ आया है।
मुन्नी का खिलौना कहीं गुम हो गया है,
मुन्ने का बिछौना भीग गया है,
 माँ की आँखों मैं फिर पानी भर आया है,
पिता आज फिर खाली हाथ लौट आया है।
बाबा को भीगे रहने से बुखार आया है,
हर तरफ बीमारी और भुखमरी का साया है।
बाढ़ ग्रस्त इलाके का ये नज़ारा है।
हैलीकॉप्टर ऊपर से दौरा कर लौट आया है।
बहती जिंदगी को बचाने आखिर किसने हाथ बढ़ाया है। #बाढ़ #बहती जिंदगी #नदीऔरज़िदंगी #yourqutedidi #yqquotes #yqhindi

नेहा

अब छोड़ दिया हमने उन्हें मनाना,
जो देखकर हमें अनदेखा करते हैं।
खुद हमसे दूर जाकर,
हमारे दूर होने की शिकवा करते हैं। #वोशख़्स  #जिंदगीजीना  #yourqutedidi #yourquotes

नेहा


दर्द ए दास्तान को अल्फ़ाज़ मिल गए हैं,
इस कारवां के हमसफर और मिल गए हैं।
मंजिल सबकी वही है, रास्ते नए हैं,
चले तो बहुत हैं यहाँ,
पर पैरों के निशान बदल गए हैं।
 #जिंदगी_का_सफर #yourqutedidi #yourquotebaba #yourquotehindi

नेहा

#जीवन धारा #yourqutedidi #yourvalue

read more
फूल के साथ काँटे भी है,
जीवन की इस बगिया में।
सुख के साथ दुःख भी है,
हँसी के साथ रुदन भी है,
जीवन की इस बगिया में।
निद्रा के साथ जागरण भी है,
'नेह' के साथ बिछोह भी है,
जन्म के साथ मरण भी है,
जीवन की इस बगिया में।
विध्वंस के साथ सृजन भी है,
निराशा के साथ आशा भी है,
माटी के साथ कुंदन भी है,
जीवन की इस बगिया में।
कलरव के साथ मौन भी है,
अपूर्ण के साथ पूर्ण भी है,
जीवन की इस बगिया में।
 #जीवन धारा #yourqutedidi #yourvalue

नेहा

वो समंदर था जिसने,अपना नाम दिया,
विशाल आगोश में नदी को थाम लिया।
वो नदी थी जो समर्पण पर चली थी,
अपना सबकुछ समंदर में समां दिया,
पानी दोनों का मेल है,निर्माता का सब खेल है,
नदी समंदर सब एक है, दोनों में न कोई भेद है,
है जीवन का सार, जो जान लिया,
परमात्मा है समंदर और जीव है नदिया,
समर्पण से ही जलता 'नेह' और विश्वास का दीया।
है शाश्वत पानी, बाकी सब नाम है बेमानी,
हे ! नदिया अब खुद को जगाना होगा,
समंदर की ओर कदम बढ़ाना होगा।

 #जीवनधारा #yourqutedidi
#yourquotebaba

नेहा

आज भी इंतज़ार है,
तुम्हारा हाल जानने का,
तुम्हें दिल का हाल सुनाने का,
आज भी इंतजार है।
जिंदगी तुम्हारे साथ गुजारने का,
नेह का अटूट रिश्ता निभाने का,
आज भी इंतजार है।
कुछ ख्वाबों के पूरा हो जाने का,
कुछ रिश्तों का फिर से जुड़ जाने का।
आज भी इंतजार है।
 #yourqutedidi  #yourquotebaba 
#yourquotediary

नेहा

उम्मीदों का दामन न छोड़ो,
टूटे रिश्ते को और न तोड़ो।
कोशिश करके दिलों को जोड़ो।
उम्मीदों का दामन न छोड़ो।
जीवन की डगर आसान नहीं।
निराशा-आशा सदैव इसमें रहीं।
सुख-दुःख का बना है जोड़ा।
इक-दूजे का  इन्होंने न साथ छोड़ा।
फिर क्यों डरकर बैठ जाते हो?
असफलता से घबराते हो।
उम्मीदों का दामन न छोड़ो।
'नेह' की राह से मुख न मोड़ो।
दिलों को विश्वास से जोड़ो।
उम्मीदों का दामन न छोड़ो।



  #yourqutedidi 
#yourqutebaba 
#yourqutediary

नेहा

आँख का पानी,
बहुत कुछ कह जाता है।
कभी सीने का दर्द,
कम करने के लिए,
बह जाता है।
कभी दिल की ख़ुशी,
दोगुनी करने के लिए,
छलक आता है।
आँख का पानी,
बहुत कुछ कह जाता है।
कभी किसी की बेशर्मी,
को बयां करने के लिए,
आँखों से उतर जाता है।
आँख का पानी,
बहुत कुछ कह जाता है।
कभी देह के दर्द को,
कम करने के लिए,
आँखों से निकल आता है।
ये आँख का पानी,
बहुत कुछ कह जाता है। #yourqutedidi  #yourquotebaba  #yourquotediary

नेहा

लो हम भूल गए,
माँ की लोरी,
पापा की गोदी,
लो हम भूल गए।
बहिन का प्यार,
भाई से तकरार,
लो हम भूल गए।
दादी का अचार बनाना,
बाबा का बाग़ में टहलाना,
लो हम भूल गए।
नानी के घर जाना,
मौसी के साथ छुट्टी मनाना,
माँ की डाँट से नाना का बचाना,
मामा का घूमने ले जाना,
लो हम भूल गए।
अब तो बस अकेले हैं,
जिंदगी के झमेले हैं,
तन्हा जी रहे हैं,
लो हम जीना भूल गए हैं।
 #yourqutedidi #yourqutebaba baba

नेहा

तुम नहीं जानते स्वयं को,
क्यों खुद को नहीं पहचानते।
शुद्ध, बुद्ध, शान्त, निरंजन,
हो तुम असीम, शून्य, निरामय,सरल।
पहचान करो अपने आत्मरूप की,
 इस जग में है सब स्रष्टि अपने मन की।
सुख-दुःख सब है अपने अंतर्मन में,
है जीवन मरण केवल इस नश्वर तन में,
आत्म तो अजर अमर है, 
इसका नहीं कोई घर है।
ये सब में है, सब इसमें हैं।
नहीं इससे कुछ अलग है।
न ईष्या न प्रीति ही इसका धरम है।
न मोह न द्वेष किसी से इसका कर्म है।
जानो स्वयं को,
यही जीवन का उच्च शिखर है।

 #yourqutedidi #yourqutehindi
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile