Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best कृष्णार्पण Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best कृष्णार्पण Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 8 Followers
  • 13 Stories

Sonal Panwar

Aditi mannulalji Agrawal

महज तुम्हारा हाथ थामा नहीँ है कृष्णा
खुद को सौंपा है तुम्हें
- अदिती कपीश अग्रवाल #कृष्णा #कृष्णार्पण #कृष्णाकीराधा #कृष्णजन्माष्टमी

Vidya Tripathi

हे कृष्णा क्या अद्भुत वायक्तित्व होगा आप का,
जिसने देखा वो तो दीवाना हुआ ही ,
जिसने सुना वो भी हो गया,
आप छलिया आप मधुसूदन आप ही हो गिरिधारी,
कितना चंचल कितना निर्मल हो ,
तुम मेरे बाकें बिहारी,
मुरली की धुन पर सुध बुध ले लेते हो,
अपनी मैया को भी ठग लेते हो ,
माटी फांक कर त्रिभुवन का दर्शन है करवाया,
धेनु चारा कर न जाने कितने असुरों को ,
मोक्ष दिलाया,
हे मेरे गिरिधर, हे मेरे रघुवर,मेरे नंददुलारे,
अपनी शरण में रख लेना ,
हे यदुवंशी कन्हैया बृजवासी,  #कृष्णार्पण

... मोलिका

ओ देवकी नंदन कान्हा, क्यू ये खेल रचाए दो दर्शन इस राधे को, क्यू छिप कर तरसाए..!! #राधे_कृष्णा #कृष्णार्पण #molika इमेज सोर्स: गूगल

read more
नित नित सुन मुरली मधुर,
राधे दौड़ी आए...!
छिप बैठे बिच तरूअन के,
कान्हा खेल रचाए...!

हे नटखट नंदलाल कन्हैया
क्यूं राधे को तरसाए...!
देख व्याकुलता श्री राधे की,
मंद मंद मुस्काए...!! ओ देवकी नंदन कान्हा, क्यू ये खेल रचाए
दो दर्शन इस राधे को, क्यू छिप कर तरसाए..!!

#राधे_कृष्णा #कृष्णार्पण #molika

इमेज सोर्स: गूगल

Sunil itawadiya

समस्या का समाधान इस बात पर निर्भर करता है कि,
 हमारा सलाहकार कौन है😊😊
यह बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि
दुर्योधन शकुनि से सलाह लेता था और अर्जुन श्रीकृष्ण से #कृष्णार्पण #दुर्योधन #मामा #love #life #lovequotes #motivation  #mohabbat

Nagvendra Sharma( Raghu)

"संवाद" राधा:- जीवन में पति/पत्नी और प्रेमी में से किसका स्थान श्रेष्ठ है और क्यों? कृष्ण:- निश्चित रूप से प्रेमी का। राधा:- किन्तु ऐसा क्यु? कृष्ण:- विवाह के साथ जो रिश्ता होता है, उसे निभाने के लिए स्त्री व पुरुष दोनों ही ईश्वर को साक्षी मान कर, खुद की खुशीयों की कुर्बानी के साथ भी परिवार की और समाज की खुशियों के लिए सब कुछ सह कर, चाहे या अनचाहे सभी कार्य में एक दुसरे का साथ देने के लिए बाध्य होते है । दायित्व अंततः एक दायित्व होता है , जिसके लिए स्त्री व पुरुष ने ईश्वर को साक्षी मानकर इस दाय #ValentinesDay #अहसास #RadhaKrishna #निशब्द #nagvendrasharma #कृष्णार्पण

read more
"संवाद"

अपने प्रेमी के नाम का एक कांटा भी नहीं होता स्त्री के शरीर में फिर भी वो पुर्ण रुप से अपने प्रेमी के लिए समर्पित होती है, और अपनी प्रेमिका से मिलने की एक उम्मीद भी नहीं होती, प्रेमी फिर भी उसके हीत में सारे निर्णय लेता है। 

अनुशीर्षक पढ़ें... "संवाद"

राधा:- जीवन में पति/पत्नी और प्रेमी में से किसका स्थान श्रेष्ठ है और क्यों?
कृष्ण:- निश्चित रूप से प्रेमी का।
राधा:- किन्तु ऐसा क्यु?
कृष्ण:- विवाह के साथ जो रिश्ता होता है, उसे निभाने के लिए स्त्री व पुरुष दोनों ही ईश्वर को साक्षी मान कर, खुद की खुशीयों की कुर्बानी के साथ भी परिवार की और समाज की खुशियों के लिए सब कुछ सह कर, चाहे या अनचाहे सभी कार्य में एक दुसरे का साथ देने के लिए बाध्य होते है । दायित्व अंततः एक दायित्व होता है , जिसके लिए स्त्री व पुरुष ने ईश्वर को साक्षी मानकर इस दाय

Unconditiona L💓ve😉

🌺तेरी वफ़ादारी के लिए, ख़ुद को औरों से जुदा रखती हूँ श्याम मेरे.. कान्हा मेरे.... कृष्ण मेरे...💕🌺 जाते होंगे लोग मंदिर-मस्जिद, मैं तो तुझे ही ख़ुदा रखती हूँ...💝😍 ।।गोपिका।। मईया ओ मईया.... मोरी ये आपके भक्ति को समर्पित है बहना 🙏💕☺️🙏 🌺राधे राधे छुटकी 🌺🙏जय श्री कृष्णा 🌺🙏 शुभ निशा 🙏🌺😊 #मीरा_का_श्याम #yqdidi #कृष्णमेरे #मोहब्बतहैतुमसे #प्रेमलेखन #कृष्णार्पण #gknishashayari

read more
तुमसे मिली हूँ जब से
हो गई नास्तिक की चाहते भी रब से
इन नज़रों ने तुमको देखा हैं जब से
हे कान्हा मेरे... मोहन मेरे
तेरे ही ख़्वाब लिए बैठी हूँ तब से
नभ तलक तुझे ढूंढने को चिड़ियाँ
पगली सी भटक रही हूँ कब से
न खाने का सहुर हैं, न पहनने का होंश
मैं मस्तानी सी झूम रही हूँ मद से
हाँ मैं खिलने लगी हूँ तुम्हारे एहसासों से
मुझे पाता ही नहीं चली कि माधव मेरे
"मीरा को " तुमसे ये मोहब्बत हो गई है कब से 
 🌺तेरी वफ़ादारी के लिए, ख़ुद को औरों से जुदा रखती हूँ
श्याम मेरे.. कान्हा मेरे.... कृष्ण मेरे...💕🌺
जाते होंगे लोग मंदिर-मस्जिद, मैं तो तुझे ही ख़ुदा रखती  हूँ...💝😍

 ।।गोपिका।।  मईया ओ मईया.... मोरी ये आपके भक्ति को समर्पित है बहना 🙏💕☺️🙏
🌺राधे राधे छुटकी 🌺🙏जय श्री कृष्णा 🌺🙏 शुभ निशा 🙏🌺😊

#मीरा_का_श्याम

Anamika

#कृष्णप्रेम हरि सुंदर नंद मुकुंद, हरि नारायण हरि ओम … 2 हरि केशव हरि गोविंदा, हरि नारायण हरि ओम … 2 #कृष्णार्पण #योरकोटभक्ति #धुन #प्रीत #तूलिकाकेरंगं

read more
भक्ति का चखा स्वाद जिसने,
 राधे-राधे समा गया उसमें..

सुनुं जब मुरली की धुन तेरी,
थिरक ही उठती पायल मेरी...

न मीरा ,न राधा न रूक्मण ठहरी
संग तेरे बतयाऊं, प्रीत बड़ी गहरी...
 #कृष्णप्रेम 
हरि सुंदर नंद मुकुंद, हरि नारायण हरि ओम … 2

हरि केशव हरि गोविंदा, हरि नारायण हरि ओम … 2


#कृष्णार्पण 
#योरकोटभक्ति

Anamika

 कृष्णा..

    बहती नैया 
    बन खिवैया 
      थाम पतवार ,
       मांगती 
     दरश
       न तरसा 
        सांवरे...🙏

 #कृष्णा
#दरश 
#कृष्णार्पण 
#योरकोटभक्ति 
#तूलिका
#स्वपन

Anamika

मीरा में कृष्ण या कृष्ण में है राधा
कौन किसमें समाया, है अद्भुत माया।
 #कृष्णमेरे 🙏
#कृष्णार्पण 
#मीरा_का_श्याम 
#राधेश्याम 
#योरकोटभक्ति 
#भक्ति 
#तूलिका
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile