Find the Best हमसब Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos about
Gopal Lal Bunker
हम सभी जुबानों के क़िस्से हैं जुदा सी कहानियों के हिस्से हैं जो होते हैं बयां बातों ही बातों में बनकर सरगोशियां, जैसे ठस्से हैं #हमसब #लोग #कहानियाँ #glal #restzone #rzhindi #rzलेखकसमूह
Rushda Sadaf
हम सब किसी ना किसी से , किसी ना किसी तरह से ज़िन्दगी में कम से कम एक बार ज़रूर अस्वीकार किए जाते हैं..! किसी ना किसी से, किसी ना किसी तरह से.... अस्वीकार किए जाते हैं हम... ✍️ RUSHDA SADAF KHAN ❣️ .. . . .
किसी ना किसी से, किसी ना किसी तरह से.... अस्वीकार किए जाते हैं हम... ✍️ RUSHDA SADAF KHAN ❣️ .. . . .
read moreKARTIK VDRA
🙏🙏🙏"शिक्षक को नमन "🙏🙏🙏 चीर कर अंधकार को, जो लाते हमे प्रकाश में। बीच से बाहर निकाले, जो फसे मझधार में। जिनकी बखान लिखे, कभी रूके ना कलम। वो हैं हमारे शिक्षक, और ऐसे शिक्षक को नमन।। भटकते को राह दिखाते, ना करते ज्ञान का व्यापार। उनकी महत्वता के कारण, सब करते उनका सत्कार। उनकी बात याद कर, साकार सा लगता जीवन। हमसब मिलकर करे, अपने शिक्षक को नमन।। गुरू है ब्रह्मा, गुरू है विष्णु, गुरू है देवो के देव। आशीष रहता उनका हमपे, और हम करते सम्मान सदैव। ना क्षल, कपट, ना मोह माया, यही है उनका जीवन ढंग। आऔ मिलजुल कर करे, ऐसे शिक्षक को नमन।। वो हैं दीपक की बाती, जो देते हमें प्रकाश सदा। कभी डांटते, कभी पीटते, फिर भी सिचते हमको सदा। त्याग लोभ-लालच सबकुछ, हमको देते ज्ञान महान। ऐसे शिक्षक की चरणों में, हमसब का कोटि -कोटि प्रणाम।। चाहकर भी ना भुला पाऐंगे ऐसे शिक्षक महान को। जो हकदार हैं सबसे बड़े सम्मान को। जितना कहें उनके बाड़े में, लगेगा अभी भी बहोत है कम। आऔ हमसब मिलकर करे, अपने शिक्षक को सत-सत नमन।। By- Kartik Kumar आप सभी शिक्षकगण को मेरी ओर से शिक्षक दिवस की हार्दिक और स्नेहपूर्ण शुभकामनाएँ । मैं अपनी ओर से सभी शिक्षकगणक को कुछ पंक्तियां समर्पित करता हूँ।
आप सभी शिक्षकगण को मेरी ओर से शिक्षक दिवस की हार्दिक और स्नेहपूर्ण शुभकामनाएँ । मैं अपनी ओर से सभी शिक्षकगणक को कुछ पंक्तियां समर्पित करता हूँ।
read moreNetra Jha
2 Years of Nojoto #2years ** आप ने हमसब को जो एक सूत्र में बांधा है हमसब की लेखनी को दिया सम्मान वो बहुत ज्यादा है| पूरी हो आपकी हर ईच्छा, लोग नित नये जुड़ते रहें हमेशा बस यही दुआ है नाज की, बुलंदी पर हो ये मंच सदा| लिखते रहेहम आपसब पढ़ते रहें बस हमसब करते रहें यहां यूं ही अपनी लेखनी से अपने मन के उद्गार अता**..!!NAJ📝 #NAJ
Satish Kumar Meena
Natural Morning आजादी के बाद भी दुश्मन, कीड़ों की तरह पनप रहे। भारत ही इस मर्ज की दवा, वीर शहादत नहीं सहे। इन बिल के नागों को हम, उन्हीं के बिल में दफनायें। शत्रुओं की छाती पर, हमसब देश तिरंगा लहराएें। माँ के दूध को उजला कर, वो वीर हो गए फिर गुमनाम। मातृभूमि की रक्षा के लिए, वीरों को फिर एक सलाम। सीमा के प्रहरी बनकर, भारत को दृढ़ बनाए। शत्रुओं की छाती पर,, हमसब देश तिरंगा लहराएें। माँ तो उनके साथ नहीं, पर दुआ तो साथ जाती है। बहन की वो मुस्कान नहीं, राखी की चमक दिख आती है। पिता की झलक माथे पर, दिया आशीर्वाद दिखाए। शत्रुओं की छाती पर, हमसब देश तिरंगा लहराएें। एक सलाम सैनिकों के नाम
एक सलाम सैनिकों के नाम
read moreAjay Keshari
#एकता में ताक़त इतनी, हील जाती सल्तनत है.! हो पुरानी कितनी भी, सरकार बदल जाती है.! अंग्रेजों की सत्ता को, समाप्त किए थे मिलकर हम.! सत्तर साल पुरानी सत्ता, उखाड़ फेके भारत के लोग.! जब भी हमसब एक हुए, रुख हवा की हमने बदली है.! हमनें ही इतिहास रचा है, जब भी हमसब एक हुए है.! #अजय57
Susana
AJ सोचते सोचते bht kch सोच गए। इतना कुछ और ऐसा कुछ के दिल भर आया। सबसे पहले तो समाज । समाज हमी बनाते हैं ना। हम आप हमसब मिलकर।तो यहां जो होता है अच्छा या बुरा इसकी ज़िम्मेदारी किसकी है । ofcourse हमारी। हमसब कहने को तो बहुत ज़िम्मेदार बनते हैं। हमसे भाषण दिला लो।किसी को ज्ञान देना हो ।आगे रहते हैं हमसब। पर जब वाकई किसी को ज़रूरत होती है तो क्या हम उनके साथ होते है। बुराई के ख़िलाफ़ खड़े होने के लिए भी हमें motivation chahye होता है। जब तक कोई बुरा ना करे। जब तक कोई समाज के खिलाफ इंसानियत के ख़िलाफ़ ना जाए हम इंसानियत नहीं दिखाते हैं। क्यूं हैं हम ऐसे । क्यूं हम बिना कुछ बुरा हुए बुराई के खिलाफ खड़े नहीं हो सकते । ये शिकायत मुझे सब से है। खुद से भी । #NojotoQuote #Nojoto#susana
रोली रस्तोगी | ~a_girl_inkings_her_emotions
एक दीवाली एसी भी कार्तिक पूर्णिमा की रात है आई, संग दीपावली का त्योहार है लाई.. मिलकर बाटेंगे हमसब खुशियाँ, आओ इस बार करते है हम कुछ नया.. धनतेरस के दिन हम घरो को सजायेंगे, वंदनवार द्वारे पर लगाकर गणेश-लक्ष्मी घर लाएंगे, खुद के कपड़े न खरीद करके गरीबो को कपड़ें दिलायेंगे, गले लगाकर यारोँ को दिलों से द्वेष हम मिटाएंगे, दीया और बाती जलाकर अंहकार रूपी अंधकार मिटायेंगे, दीपावली का त्योहार हम मनाएंगे दीपक की रोशनी की तरह जगमगाएंगे, लक्ष्मी की कृपा यूहीं बरसाती रहे आपपर इश्वर से हम यही मनोकामना मनाएंगे खुशियों के दीप जलायेंगे, मिलजुल यह त्यौहार मनायेंगे आओ यारोँ नाचे-गायें घूम धड़ाके खूब मचाए, ऊँच – नीच की दीवारें गिराए वातावरण को ध्यान मे रखकर बंब,पटाखों फुलझड़ी को न बजाऐं, प्रदूशण रहित त्योहार मनाये आओ यारोँ हर्ष और उल्लास के साथ मिलकर हमसब दीपावली का त्योहार मनाये.. -रोली रस्तोगी ©roli_1312 "एक दिवाली एसी भी" हम सब हर साल दीवाली मनाते है,हर त्यौहार का एक अलग रंग होता है, एक अलग ही नूर होती है ,दीवाली पर एक छोटी सी पेशकश...और साथ ही. सभी को दीवाली की ढेर सारी शुभकामनाएँ..! #happydiwali #subhdeepawali #diwalivibes #nojotohindi #festivaltime #nojotowriteups #lovewritting
"एक दिवाली एसी भी" हम सब हर साल दीवाली मनाते है,हर त्यौहार का एक अलग रंग होता है, एक अलग ही नूर होती है ,दीवाली पर एक छोटी सी पेशकश...और साथ ही. सभी को दीवाली की ढेर सारी शुभकामनाएँ..! #happydiwali #subhdeepawali #diwalivibes #nojotohindi #festivaltime #nojotowriteups #lovewritting
read moreAshutosh Bharti
समय कल ही तो मिलवाया था हमसब को, साथ में खूब हंसवाया था हमसब को, खुशी का मतलब समझाया था हमसब को, अपनों का ऐहसास दिलवाया था हमसब को.. फिर क्यों वो पल इतनी जल्दी चला गया, बिते वो सारे लम्हें को याद बना गया, हमसब को यूं यादों का ताज बना गया, हमसब को यूं यादों का ताज बना गया.. ~आशुतोष भारती समय #Nojoto #Time #Memory
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited