Find the Best pintukumawatshyamdiwana Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutpintu kumar please pickup the phone, plate and pint, pintu kumar singh, pintu kumar ka whatsapp, pintu kumar ka photo,
Pintu Kumawat shyam diwana
Pintu Kumawat shyam diwana
शीर्षक - आ चल चलें लहरों से खेलें #1.1..2023 यूं उदास कब तक बैठा रहेगा माझी किनारों पर बुलंदी की पतवार थाम,आ चल चलें लहरों से खेलें मत शोक मना हार का, सदा ताज नहीं रहता सर पर जो बादशाह थे शतरंज के, वो चुपचाप ही चले अकेले बुलंदी की पतवार थाम,आ चल चलें लहरों से खेलें देख सूरज कभी थकता नहीं, घना अंधियारा छाने पर अक्सर रेत सा फिसल जाता है वक्त, गहरी नींद में सोने पर मत सोच मंजिल मिलेगी या मौत लड़ने से पहले हो सकता है हासिल हर मुकाम, जरा पतवार तो खे ले बुलंदी की पतवार थाम,आ चल चलें लहरों से खेलें देख मेरी ओर मैं तेरा हौसला हूं साथ निभाऊंगा उम्र भर कभी कभी भीड़ में छूट जाता हूं पीछे,संग जरा मुझे भी ले ले जमाना साथ नहीं देता बुरा वक्त आने पर श्याम दीवाना मत सोच दुनिया क्या कहेगी छोड़ सारे दुनिया के झमेले बुलंदी की पतवार थाम,आ चल चलें लहरों से खेलें।। पिंटू कुमावत "श्याम दीवाना"🙏🙏 💐💐 ©Pintu Kumawat shyam diwana #motivational #motivational_quotes #pintukumawatshyamdiwana
Pintu Kumawat shyam diwana
शीर्षक - वो आज भी डटे हैं मुस्तैद #31.12.2022 हम मशगूल हैं जश्न नव वर्ष की बधाई में उड़ा रहे हैं बाप के पैसे पटाखे व मिठाई में नशा जवानी का सर चढ़ कर बोल रहा बोतलें फोड़ सो जाएंगे बेफिक्र हो रजाई में कितने मतलबी हैं हम जरा भी ना हमने सोचा सुकुन उन्हें भी मिलता होगा गहरी नींद व जम्हाई में शुक्र मनाओ हम महफूज है बम धमाकों से वरना घर की याद उन्हें भी आती होगी बहुत तन्हाई में मदहोशी के आलम में बदहवास हम भूल बैठे हैं जिन्हें श्याम दीवाना कड़ाके की ठंड में जां हथेली पर रख फर्ज की खातिर वो आज भी डटे हैं मुस्तैद सरहद पर मूल्क से वफ़ाई में सरहद पर तैनात वीर जवानों को सलाम 🙏 शत् शत् नमन 🙏 जय हिन्द 🙏 जय भारत 🇮🇳 पिंटू कुमावत "श्याम दीवाना"🙏🙏💐💐 ©Pintu Kumawat shyam diwana #woaajbhidtehaiusted #indianarmy #pintukumawatshyamdiwana
Pintu Kumawat shyam diwana
शीर्षक - बचपन के दोस्त #29.12.202 काश! बचपन के दोस्त लौट आए, जो दूर कहीं खो गए ऐसे बिछड़े कि वो आसमां के तारे और हम जमीं हो गए साथ गुज़रा हर लम्हा सजा रखा है दिल की संदूक में मुलाकातों का सिलसिला थम सा गया, मिलें सदी हो गए शक्ल सूरत बदल गई होगी, दिल आज भी ना बदला होगा नज़रें तरसती है,वो जिगरी यार जाने कितने हसीं हो गए कोई पहुंचा दो संदेश आकर मिल लें बिछड़े यार से वो डाक्टर, इंजीनियर,सी.ए. बड़े अफसर हुए तो क्या हम याद में उनकी गुमनाम गलियों के मशहूर शायर मोहम्मद रफी हो गए।। पिंटू कुमावत "श्याम दीवाना" 🙏🙏💐💐 ©Pintu Kumawat shyam diwana #बचपनकेदोस्त #pintukumawatshyamdiwana #Nojoto
#बचपनकेदोस्त #pintukumawatshyamdiwana
read morePintu Kumawat shyam diwana
शीर्षक - बस यही फर्क है तुझमें और मुझमें....#24.12.2022 तुम नर हो नारी पर धौंस जमा देते हो क्या इसलिए कि........ नारी ने बिंदिया सजा रखी है सिर्फ तुम्हारे नाम की साफ सुथरा मकान,प्रेस किए हुए कपड़े गर्मागर्म खाना, बाबूजी का चश्मा मां की दवाई,बच्चों की पढ़ाई बुखार में भी चिंता रहती है उसे तुम्हारे हर इंतजाम की तुम 8 घंटे काम कर थक जाते हो वो 18 घंटे काम कर भी नहीं थकती क्या कभी चिंता भी की है तूने नारी के आराम की क्या तुम त्याग सकते हो अपना परिवार ? क्या तुम संभाल सकते हो पेट में बच्चा ? क्या तुम सह सकते हो मासिक धर्म, प्रसव पीड़ा ? नहीं ना......फिर कैसी मर्दानगी ? कोमलांगी कह नारी पर तुम्हारी थोथी धौंस किस काम की। हां तुम देवी रूप में पूजते हो उपकार है तुम्हारा.. राम से पहले श्रीराम की जय श्याम से पहले राधेश्याम की जय करते हो जयघोष सांझ सवेरे देव से पहले देवी के नाम की कहां भटक जाती है तुम्हारी आत्मा जब जलाई जाती है दहेज में नारी जब भरे बाजार नोची जाती है नारी जब सरेआम नीलाम होती है नारी तुम नारी का दर्द सिर्फ लिख सकते हो मशहूर होने की खातिर श्याम दीवाना मगर मैं जानती हूं तुम मेरा दर्द समझ कर भी समझना नहीं चाहते क्योंकि तुम नर हो मैं नारी हूं इतना सब कुछ सह कर भी मुझे फ़िक्र है तुम्हारे भविष्य व अंजाम की।। बस यही फर्क है तुझमें और मुझमें..... पिंटू कुमावत'श्याम दीवाना'🙏🏻🙏🏻 💐💐 ©Pintu Kumawat shyam diwana #nari #pintukumawatshyamdiwana #Nojoto
#Nari #pintukumawatshyamdiwana
read morePintu Kumawat shyam diwana
Pintu Kumawat shyam diwana
शीर्षक - मां के बराबर कोई नहीं #17.12.2022 मां मेरे इस शहर में गम बहुत है तेरी याद बहुत आती है मां,आंखें नम बहुत है तेरे हाथों की बनाई रोटी नहीं मिलती यहां भीड़ तो बहुत है मगर दिलों में जज़्बात कम बहुत है मां दबा हूं कर्ज की दीवारों के नीचे तुम्हें याद नहीं करता, जमाने को भ्रम बहुत है मां ही मंदिर मां ही पूजा सुनते ही लोग वाह वाह कह उठे हकीकत है मां तेरे आशीर्वाद से ही कलम में मेरी दम बहुत है कई जन्म लेकर भी तेरे दुध का कर्ज ना चुका पाऊंगा मां क्या लिखेगा श्याम दीवाना मां के बराबर कोई अल्फाज नहीं तेरे सजदे में झुक गए मेरे साथ मेरे ख़ामोश लफ्ज भी नज़रें कैसे उठाऊं मां,लाज के मारे आंखों में शर्म बहुत है।। पिंटू कुमावत "श्याम दीवाना"🙏🙏 💐💐 ©Pintu Kumawat shyam diwana #maakebarabarkoinhi #Nojoto #pintukumawatshyamdiwana
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited