Find the Best hindisahityasagar Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos abouthappy new year love shayari for girlfriend in hind, good morning quotes for love in hindi 260, shayari hindi in love, shayari in hindi love, i love shayari hindi,
HINDI SAHITYA SAGAR
सोंच तो वो भी पल-पल रहे होंगे, शायद यह उनके ही कर्मफल रहे होंगे। सो न पाए मेरे संग ज़मी पर, शायद बिस्तर उनके मखमल रहे होंगे। वो चल सके न मेरे संग दो पल, शायद मन उनके बहुत चंचल रहे होंगे। ✍️शैलेन्द्र राजपूत ©HINDI SAHITYA SAGAR सोंच तो वो भी पल-पल रहे होंगे, शायद यह उनके ही कर्मफल रहे होंगे। सो न पाए मेरे संग ज़मी पर, शायद बिस्तर उनके मखमल रहे होंगे। वो चल सके न मेरे संग दो पल, शायद मन उनके बहुत चंचल रहे होंगे।
सोंच तो वो भी पल-पल रहे होंगे, शायद यह उनके ही कर्मफल रहे होंगे। सो न पाए मेरे संग ज़मी पर, शायद बिस्तर उनके मखमल रहे होंगे। वो चल सके न मेरे संग दो पल, शायद मन उनके बहुत चंचल रहे होंगे।
read moreHINDI SAHITYA SAGAR
Shree Ram सूर्य अस्त की वेला आयी, भरतहि तबहिं चिता जलवायी। पवन वेग से हनुमंत आये, सियाराम के वचन सुनाये। प्रभु आवनि का सुनि सन्देशा, मन हरषहिं भरतहि विशेषा। शंकाकुल भरतहि सकुचाने, राम से कम नहिं जब मन माने। व्यथा भरत की हनुमत जाने, चरण-धूलि तब लगे दिखाने। बोले हनुमत बचन सुहाने, पुलकित भरतहि मन हरषाने। भरतहि धूलि लगाए माथा, मान लिये आ गये रघुनाथा। ✍️शैलेन्द्र राजपूत जय श्रीराम! जय हनुमान! 🌷🌷🙏🙏🙏🌷🌷 ©HINDI SAHITYA SAGAR #shreeram #hindisahityasagar #shailendra #Ram #JaiShreeRam #Hanuman
HINDI SAHITYA SAGAR
कविता : दोस्तो से ज़िंदगी है दोस्ती में जां जो मांगे, छोड़कर न साथ भागे। नीति के बांधे जो धागे, रूढ़ियों को तोड़ त्यागे। दोस्त बेशक़ कम ही चुनना, आये जिनको तुमको गुनना। दोस्त हैं तो शान्त है मन, वरना मन मे खलबली है। दोस्तों से ज़िंदगी है, दोस्ती ज़िंदादिली है। ©HINDI SAHITYA SAGAR #GoldenHour #Dosti #Friend #Hindi #hindisahityasagar #poetshailendra
HINDI SAHITYA SAGAR
कविता : सब याद है तेरा खिलखिलाकर हँसना, हँसकर बातें करना, गले लगाना, गले लगना... लगकर गले, जीभर के रोना, आँसुओं से, तन-मन, गीला करना.. सिसकना, रुँधे गले से, भर्यायी आवाज़ में, शिकायती लहज़े में, गुस्से से आँखे दिखाना, अपना हक़ जताना, समझना, समझाना, मनाना, और फिर, मान जाना, सब याद है... सब याद है... ....(क्रमशः) -शैलेन्द्र राजपूत ©HINDI SAHITYA SAGAR #poem #hindisahityasagar #poetshailendra
#poem #hindisahityasagar #poetshailendra
read moreHINDI SAHITYA SAGAR
आलस्य में जो जन रहा। मृतपाय उसका जीवन रहा। सड़ता सदा वही देखो, ठहरा हुआ जो जल रहा। -शैलेन्द्र ©HINDI SAHITYA SAGAR #Hindi #hindi_poetry #hindisahityasagar #poetshailendra
#Hindi #hindi_poetry #hindisahityasagar #poetshailendra
read moreHINDI SAHITYA SAGAR
"सोंचकर बोलना उनकी आदत न थी, बाअदब बोलना ज़ेहनी-चाहत न थी, बोलना-तोलना, तोलकर बोलना, शहर के उनकी रश्म-ओ-रवायत न थी।" ©HINDI SAHITYA SAGAR #hindi_poetry #hindisahityasagar
#hindi_poetry #hindisahityasagar
read moreHINDI SAHITYA SAGAR
तुम! तुम्हारी बातें! सोते, जगते, खाते, पीते, सिर्फ़, तुम्हारी यादें, वो मुलाकातें। अजीबोगरीब, ढ़ेर सारी बातें... ©HINDI SAHITYA SAGAR #Hindi #Love #hindi_poetry #hindisahityasagar
#Hindi Love #hindi_poetry #hindisahityasagar
read moreHINDI SAHITYA SAGAR
मेरी इक बात पर तुम्हारी हज़ारों बातें, इन्हीं बातों के बीच तुम जो मुस्काते जाते, तुम्हारी इसी मुस्कराहट पे, ख़ुदाकसम! हम दिल-ओ-जान से फ़िदा हो जाते। -शैलेन्द्र राजपूत ©HINDI SAHITYA SAGAR #ranveerdeepika #hindisahityasagar #poetshailendra
#ranveerdeepika #hindisahityasagar #poetshailendra
read moreHINDI SAHITYA SAGAR
तुम्हारे ही ख़्वाब और तुम्हारे ही ख़यालात... तुम्हारी ही यादें और तुम्हारी ही बातें... मुक़म्मल करती हैं मुझको तुम्हारी ही बांहे... वो मुलाकातें....फ़िजूल की ढेरों बातें.. ©HINDI SAHITYA SAGAR #hindisahityasagar #poetshailendra
#hindisahityasagar #poetshailendra
read moreHINDI SAHITYA SAGAR
कभी विचार करना, कि तुम क्या हो? कभी विचार करना, कि तुम क्या थे? कभी विचार करना, कि क्या सही, और क्या गलत है? फ़िर मेरे बारे में सोंचना, देर तक और दूर तक, सोंचना..... क्या हुआ.. और, क्या होना चाहिए था.. ©HINDI SAHITYA SAGAR #samay #hindisahityasagar #poetshailendra
#samay #hindisahityasagar #poetshailendra
read more