Find the Best युवा Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutयुवां meaning in hindi, युवा की परिभाषा, युवाओं की, युवाओं से, युवाओं के लिए संदेश,
अदनासा-
संस्कृत लेखिका तरुणा शर्मा तरु
स्वरचित चित्र रचनाये Vedio creat self स्वरचित चित्र रचनाये #तरुणा_शर्मा_तरु #nojotocommunity #Hindi #युवा #नाकामी #रोजगार #nojotohindi #Trending #indianwriter
read moreMANJEET SINGH THAKRAL
कहाँ गई #मंत्री_जी की शिक्षा ? #उज्जैन का #डिग्रीधारी #युवा क्यों ? चला रहा #ई_रिक्शा ?
read moreR K Mishra " सूर्य "
आजकल युवाओं में धैर्य का अभाव है अजीब सी चिड़चिड़ापन का प्रभाव है तमाम वारदातों में युवा ही शामिल हैं परिवारों के भविष्य की दलदल में नाव है आजकल युवाओं..... इसके कारण युवा हैं या परिवार के माली कैसा इन्हें मिलता संस्कारों का छांव है सोचिए समझिए इस विषय की गंभीरता युवाओं और बुजुर्गो में कैसा टकराव है आजकल युवाओं..... इस समस्या का समाधान सबको चाहिए उदासीन जीवन में ये रहस्यमय ठहराव है अगर अब न सम्हले तो मौका न आयेगा "सूर्य" के संकेतों में सिर्फ़ एक भाव है आजकल युवाओं..... ©R K Mishra " सूर्य " #युवा#और#धैर्य Sethi Ji Babli Gurjar PRIYANK SHRIVASTAVA 'अरमान' Babita Kumari Rama Goswami
puja udeshi
Delhi girl murder case ≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈ ये क्या हो रहा हैं ये क्यो हो रहा हैं प्यार परवान तो चढ़ रहा हैं पर लोगो की नज़र मे गिर रहा हैं प्यारमे तो चिन्ता करनी चाहिए, सपने पूरे करने चाहिऐ पर ये क्या, जरा सा सिकवा शिकायत तो छुरिया चल गई जान ले ली गई,एक case मे तो टुकड़े कर दिए गए और इधर उधर जंगल मे फेक दिए गए जुल्म छुपाने की खातिर 😓ऐसा प्यार किस काम का जहाँ सुरक्षा नहीं मौत का डर हैं, प्यार नहीं पीड़ा हैं क्या हो गया आज की पीढ़ी को, सब कुछ पा लेने की चाह मे क्रिमिनल बन रहे, क़ोई life का aim नहीं, भटक रहे, नशे का सहारा ले ज़िन्दगी गुज़ार रहे ये उसी धरती के बच्चे हैं जहाँ क्रन्तिकारियो ने शहादते दी थीं देश को आजादी दिलाई थीं अपनी जान कुर्बान की थीं, पर आज की पीढ़ी से क़ोई क्या शिक्षा लेगा या वो क्या सिखाऐगे अपने बच्चों को बहुत गंभीर मामला हैं 🤔🙏🏻 ©Puja Udeshi #Sitaare #युवा #crime Hardik Mahajan अभिलाष द्विवेदी (अकेला ) एक अनपढ़ शायर Mili Saha Bhardwaj Only Budana Jonee Saini #Anshuwriter #hardikmahajan
#Sitaare #युवा #crime Hardik Mahajan अभिलाष द्विवेदी (अकेला ) एक अनपढ़ शायर Mili Saha Bhardwaj Only Budana Jonee Saini #Anshuwriter #hardikmahajan
read moreपूर्वार्थ
उस युवा को... जिसके कन्धों पर देश का भविष्य टिका कहा जाता है... जिसको केंद्र में रखकर देश की लगभग सारी योजनाएं बनती हैं... जो हर उस योजना में, चुनाव के हर वादे में कुछ नई उम्मीदें खोज लेता है... जो गॉंव से दूर शहर के किराए के एक कमरे में; ssc और बैंक की नौकरियों में बदलते भविष्य को देखता है... जो एक थड़ी पर दस रुपये की चाय पीते हुए; कलेक्टर बन कर सिस्टम को बदलने के सपने संजो लेता है... जो हर सरकारी भर्ती में ट्रेनों और बसों की छतों पर सफर करता है... जो बात-बात पर जान की परवाह किये बिना; धरने पर बैठ जाता है... जो जाने कितनी बार यूँ ही बिना किसी सुर्खी में आये सड़कों पर जाने कब मर जाता है... जो एक नौकरी की उम्मीद में उम्र के जाने कितने पड़ाव खो देता है... जो वक़्त पड़ने पर कॉलेज से छुट्टी लेकर गांव में बाप के साथ गेँहू भी काटता है... जो कई डिग्रीयां लेकर भी नौकरियों के लिए अयोग्य होने की दुहाई पाता है... जो आरक्षण के नाम पर जाने कब सेलेक्ट और रिजेक्ट हो जाता है... थोड़ा सा ज़्यादा पढ़ ले तो; देश से ज़्यादा विदेश में अच्छे अवसर पाता है... जो अंग्रेजी की चार लाइन ना बोल पाने पर जाने कितनी बार पछाड़ खा जाता है... अचानक किसी विदेशी संस्था में करोड़ों का पैकेज पाने पर जो अखबार के पहले पन्ने पर आ जाता है... देश में अनजान योग्यता के बलबूते विदेश में परचम लहरा जो आंकड़ों का प्रमुख आधार बन जाता है... हर परिणाम के घोषित होने पर जो अचानक ही फाँसी पर लटक जाता है... हज़ारों रिसते घावों के बाद भी जो विवेकानंद की एक पंक्ति से प्रेरणा पा; फिर एक ध्येय को जुट जाता है... उस युवा को... ( ©पूर्वार्थ #युवा
Mamta Singh
ये जिंदगी है याराे ,थकने से काम नहीं चलता देखाे ख्वाब जागती आँखाें से,बंद पलकाें में ख्वाब नहीं पलता जिंदगी से हार मान ने वालाे काे एक बार इस पेड़ काे जरूर देखना चाहिए ।काट डाला गया , पर हिम्मत ताे देखाे..... तु लाख काेशिशें करले आस्मां हमें मिटाने कि पर हमेंं भी जिद है तेरा,और खुद का हाैसला आजमाने की... जिंदगी #हिम्मत #ख्वाब #उम्मीद #युवा #yqdidi #yqbaba #yqdada #yqhindi