Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best yqdidihindi Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best yqdidihindi Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos about

  • 336 Followers
  • 2487 Stories

Explorer

Sarita Shreyasi

औरत हो जाती हूँ #yqdidihindi#yqbaba

read more
उम्र ओढ लेती हूँ,
फैली काया स्वीकार लेती हूँ,
झुर्रियों  में मुस्कुराती हूँ,
बालों के साथ पक जाती हूँ,
पक्की औरत हो जाती हूँ ।
 औरत हो जाती हूँ
#yqdidihindi#yqbaba

Mamta Singh

ये तारीफ नहीं है यार🤦‍♀️ ये है पैसे बचाने की चाल😕 ताेहफा नहीं देने का है ये बहाना😜 क्याेंकि युक्तियाें के सरताज है मेरे सरकार🤷‍♂️ अदा #फिदा #मेहबूब #सादगी #सरकार #yqbaba #yqdidi #yqdada #yqdidihindi

read more
माना के शहर-ए-रानाई हाे तुम
तेरी अदा पर है सब फिदा
पर मेहबूब काे भाती है सादगी मेरी
  अंदाज -ए-माेहब्बत है उनका सबसे जूदा ये तारीफ नहीं है यार🤦‍♀️
ये है पैसे बचाने की चाल😕
ताेहफा नहीं देने का है ये बहाना😜
क्याेंकि युक्तियाें के सरताज है मेरे सरकार🤷‍♂️
अदा #फिदा #मेहबूब #सादगी #सरकार #yqbaba #yqdidi #yqdada #yqdidihindi

Sita Prasad

मुह में पानी
क्या रखा है,
गोल गप्पे में,
पानी के सिवा,
उन करारे समोसों में,
आलू के सिवा,
क्या वो गुलाब जामुन कुछ कम हैं,
चाश्नी में डोलते मछलियों की तरह,
और हाय रे हाय वो जलेबी,
ऐसे घुमाकर इर्द-गिर्द,
लट्टू कर देते हैं,
क्या रखा है, 
उस रंगीली चौमीन में,
चटपटे मसाले और सोय के सिवा,
दोस्तों वह चीज़ में लिपटे,
पिज़ा को तो देखो ज़रा,
क्या रखा है उसमें!
क्या रखा है,
उनमें, पाक के सिवा,
रसगुल्ले जो दबा कर खाते हैं।
नाम लेकर ही रसास्वादन हो,
ऐसा कोई उपाय बताओ,
चीनी कम, मसाले मद्धम,
नुस्के कुछ ये भी बताओ।।




 #हास्य_व्यंग्य #yqdidihindi #yqdidi #yqbaba #खानपान

Sita Prasad

मेरा सपना

यूं तो सपने बुनने की आदत
आम है मेरी भी,
फर्क इतना है कि पलकों पर
रखा है अपनों को मैंने,
नित नए सपने सजते हैं
उनकी मुस्कान से।

 #मेरासपना #अपने #yqdidihindi #yqbaba #hindiquotes

Sita Prasad

पल पल
कई पल हाथों से फिसल रहे हैं 
नित नई कहानियां बुन रहें हैं
कल की कलियाँ आज खिल रही हैं
नित नई पहेलियाँ चुन रही हैं
हर लम्हा नया मोड़ लाता है
अपने साथ
कई किस्से प्यार के जुड़ रहे हैं
यह खेल है या सफर अचरजों से भरा
नित नया अभ्यास कर रहे हैं।।
     #yqdidi #yqdidihindi #hindiquotes #lifequotes #yqbaba #yqquotes

Sita Prasad

इश्क़
इश्क़ के कई खेल देखे,
किसी को लुटते,
किसी को लूटाते देखा,
अचरज इस बात की है,
कि दोनों को मुस्कुराते देखा।।
 #इश्क़ #यूँही #yqquotes #yqbaba #yqdidihindi

Sita Prasad

जीना....
जीना सिखाया नहीं जाता जनाब,
परख परख कर लम्हों की कीमत,
खुद ही को अपना खुदा ढूंढना है,
वही रस्ता है, वही मंजिलें,
काफिला अपना सजाना है।।
सीता प्रसाद

 #yqbaba #lifelessons #lifequotes #motivationalquotes #lifeisbeautiful  #yqdidihindi

Author Munesh sharma 'Nirjhara'

बारिश और तुम्हारी याद 
एक जैसी ही है
बारिश तन को भिगोती है
और तुम्हारी याद
मन को भिगो देती है..!
🌹
 #mनिर्झरा 
#बारिश 
#मन 
#तुम्हारे_ख़्याल_और_मैं 
#yqhindi 
#yqdidihindi 
#yqdiary 
#bestyqhindiquotes

Poonam Suyal

एक सुहानी सुबह का आगमन 
दिल में नई उम्मीदों का संचार 
घर में उमंगों का आगमन 
खुशियाँ चहूँ ओर हैं अपार 
करो इस अनूठे दिन का आरंभ 
मानते हुए प्रभू का दिल से आभार  #yqbaba #yqdidi #yqdidihindi 
#yqquotes
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile