Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best बेटी_बचाओ_बेटी_पढ़ाओ Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best बेटी_बचाओ_बेटी_पढ़ाओ Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos about

  • 30 Followers
  • 30 Stories

usFAUJI

#Sad_shayri #कोलकाता #बेटी_बचाओ_बेटी_पढ़ाओ #India Shiv Narayan Saxena R...Ojha Satyaprem Upadhyay kamlesh pratap singh Amar'Arman' Baghauli hardoi UP

read more

CR ZY XYB

#बेटी #दोहे #मोटिवेशन #बेटी_बचाओ_बेटी_पढ़ाओ मत मारो हमें- हमें भी जीने का हक है बेटियों की आवाज

read more

Kamlesh Paikra

Anil Ray

💞💕💘मुझे जीना है कलमयुग में💘💕💞 बेटियों को अब सुशिक्षित इस कदर करें सर्वजन बहू रूप को कभी आवश्यक ही न रहे अध्ययन। निजपंखों से स्वतंत्र विचरण हो सकल गगन पर आत्मनिर्भर बनकर रहो कभी नही हो अपमान।

read more

Deepak singh

Sunil itawadiya

बेटी बिना क्या है संसार , बेटी का क्यों करते तिरस्कार। बेटी ही तो लाती है, घर में खुशियां अपार। वह अपनी हो या दूसरे की, उसके आने के बाद ही घर बनता है ताजमहल। समझो तो उसे सब कुछ है, ना समझ उसे दिखाओ ना बल।

read more
बिटिया है मेरी दुनिया

कैप्शन जरूर पढ़े
👇👇
   🤗 बेटी बिना क्या है संसार ,
     बेटी का क्यों करते तिरस्कार।
बेटी ही तो लाती है,
        घर में खुशियां अपार।
वह अपनी हो या दूसरे की,
       उसके आने के बाद ही घर बनता है ताजमहल।
समझो तो उसे सब कुछ है,
       ना समझ उसे दिखाओ ना बल।

Jai Gupta

परिंदों वाली ज़िंदगी याद करते हैं तो आसमान छोटा मालूम होता है। ख़ैर, वक़्त तो अभी भी है। जीने की कोई उम्र तो नहीं होती। Collab करें YQ Didi के साथ। #परिंदोंवालीज़िंदगी

read more

परिंदों वाली ज़िन्दगी
चाहता हर शख्स है ये ज़िन्दगी
जहा ना हो कोई बंदगी
मालिक हो अपनी मर्ज़ी के 
 ना हो कोई हुक्म ना हो कोई बंदिश

पर सोची किसी ने मां बहन  बेटी की फरियाद 
जो चाहती ये परिंदों की सी उड़ान
बाल उम्र में करा दी जाती उनकी शादी 
और बना दी जाती चार दिवारी की नौकरानी
वो  भी चाहती ज़िन्दगी परिंदों सी✍️✍️
   मेरी कलम✍️✍️
  

 परिंदों वाली ज़िंदगी 

याद करते हैं तो आसमान छोटा मालूम होता है। 
ख़ैर, वक़्त तो अभी भी है। जीने की कोई उम्र तो नहीं होती। 

Collab करें YQ Didi के साथ।

#परिंदोंवालीज़िंदगी

writer rjvikash

Rana Vansh mani

पायलों की खनक घर में बरकत की गवाही देती है।
दर्द पर मानो मरहम से उनकी आवाज सुनाई देती है।
घर के कतरे कतरे को घर बनाती है ये।
हर सांझ को सबकी हक में दिया जलाती है ये।
दायरों की बंदिश इज्जत का मसला होता है।
बेटी वह दिया है जो दूसरों के हक में जला होता है।
सुबह की शबनम सी शांत होती है ये।
शहर की भीड़भाड़ में हिमालय सा एकांत होती है ये।
बहुतो के लिए तो शतरंज की शह और मात होती है बस।
बेटियां पूजी जाती हैं लेकिन 9 दिन की बात होती है बस।
परिंदों से बेफिक्र होती हैं ये।
बात हो हक़ की तो बेजिक्र होती हैं ये।
आज के दौर में भविष्य का कल होती हैं ये।
उन पर उंगली मत उठाओ पाकीजा गंगाजल होती हैं ये।
उनकी हर बात पर बंदिश क्यों लगाते हो।
उनके हर फैसले को गलत क्यों ठहराते हो।
बड़े बातों से नहीं बड़े दिल से पल्ला करती है बेटियां।
मगर बदकिस्मती से ससुराल में आज भी जला करती हैं बेटियां
पैरों पर खड़ा होना सीख लेंगी वो।
हक को छिनेगी  न दया की भीख लेंगी वे।
अपने भाइयों की हक में दुआ मांगती है ये।
बड़ी उम्मीद से उनको राखी बांधती है ये।
कर दो बराबर हर बात पर इन चिड़ियों को
खुला छोड़ दो आसमां में इन तितलियों को।
बेटियां पूरी सोच होती हैं अब सिर्फ मन नहीं होती।
बेटी बेटी होती है कोई पराया धन नहीं होती।
बेटीयो को ना मारो तुम्हारी ही परछाई होती है ।
जैसे बेटे हैं वैसी बेटियां भी भगवान की बनाई होती हैं। #बेटी_बचाओ_बेटी_पढ़ाओ

Anjali Srivastav

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile