Find the Best LGBTQ Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutlgbt love quotes, examples of lgbt discrimination in the workplace, mental health in the lgbtq community, depression in the lgbt community, lgbt discrimination in the workplace,
Rashmi
मैं आपकी सुंदरता की सराहना करती था, क्योंकि मेरा मानना था कि आप अब तक मिली सबसे खूबसूरत लड़की हैं, यहां तक कि आपके व्यवहार, परिपक्वता, ईमानदारी की भी सराहना करता था और इसके अलावा हर कोई इस बारे में बात करते थे, कि हमारा बंधन कितना मजबूत है, लेकिन मुझे लगता है कि आप ये नहीं चाहते थे, यही कारण है कि आपने बंधन तोड़ दिया और उस बंधन को किसी और में पाया। मैं बस आपके स्वस्थ रिश्ते और कभी न खत्म होने वाले बंधन के लिए प्रार्थना करती हूं। ©Rashmi #brokenbond #Broken #realtionship #LGBTQ #Nojoto
#brokenbond #Broken #realtionship #LGBTQ
read moreSakthipriyan
good nights = good life ©Sakthipriyan #bajiraomastani #love #LGBTQ
JYOTI sahu
पापा कि परी को पापा कि परी से मोहब्बत हु समाज में ऐ बात कुछ इस तरह हवा हुईं दिल्लगी एक लड़के को लड़के से ही हुईं चरित्रहीन नाम दिया ऐ खुदा ऐसा क्या गुनाह किया। इंद्रधनुष की पहचान दें आठ रंगों में रंग दिया लेकिन तुम्हारी सोच ने बेरंग क्यों कर दिया प्यार कि इस दुनिया में हमें क्यों ये अधिकार नहीं समलैंगिक होना अपराध है क्या, हम ईश्वर की देन नहीं। दे दिये कई नाम हमें gay , lesbian , किन्नर और भी है मंजूर है हमें हर नाम तुम्हारा मगर फिर भी क्यों हम तुम्हें मंजूर नहीं हां हूं मैं थोड़ा अलग, समझता हूं केवल मोहब्बत को फर्क नहीं पड़ता जाति ,धर्म लिंग से, हां हूं मैं थोड़ा अलग ओर से। किन्नर को समान अधिकार नहीं, उनके साथ शिक्षा मंजूर नहीं फिर क्यों सिर पर हाथ उनका वरदान लगे बच्चे का जन्म हो या हो शादी का माहौल उनका आना शुभ कहें। राजनीतिक मुद्दा बना सब खेल ये खेल रहे हैं हर दाव अपने पक्ष में बेवजह ही खींच रहे बदलते समाज के साथ बदलना चाहिए ये सब कहते हैं मगर एक बदलाव के लिए फिर क्यों वर्षों लगा रहे। छुप-छुप कर जीते रहते है इस डर में घूंटते रहते हैं पता चले घर वालों को गर तों घर से निकाल दिये जातें हैं अब तो समझों हमें कोई , पहचान ये ना छुपानी पड़े इंद्रधनुष जो दिखता कभी लगता वो भी अनोखा है अलग नहीं इस समाज से हम, बस नजरिए का फर्क है अब तो समझों हमें कोई बस इतनी ही दरख़्वास्त है।। ©JYOTI sahu #LGBTQ