Find the Best SchoolKaPehlaDin Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutthought for the day with explanation for school students, winner of love school season 3, high school love quotes, school love story, acting school in mumbai with low fees,
yoyofanpage
Madhav
काश हम फिर बच्चे बन जाते भूल सारी दुनियांदारी हम खुद में खो जाते कभी जो डांटता कोई जोर से झट आंख मिच रोने लग जाते सोते सुनकर मां की प्यारी लोरी रात को उठ सुबह फिर खुद को उनकी गोद मे पाते काश हम फिर बच्चे बन जाते अगर जो जाते हम स्कूल रोज सवेरे गुरुजन के प्यारे हम कहलाते कभी जो उत्तर देते दो एक तो फिर कक्षा में खूब इठलाते काश हम फिर बच्चे बन जाते थक जाते कंधे बस्ते के बोझ से तो घर आकर हम फिर सो जाते उठते जो फिर देर शाम को तो गली में जाकर खूब दौड़ लगाते काश अगर हम फिर बच्चे बन जाते ये जिम्मेदारियों के बोझ खुद उतर जाते................ ~आशुx ©Madhav #schoollifedosti #Schoollife #Schoolmemory #SchoolKaPehlaDin
Somesh DEwangan
स्कूल के दिन अब याद आते है वो अपने स्कूल के दिन...... सुबह होने से पहले ये नींद आती न थी उठ जाते हम कही तो क्यूँ ये नींद जाती न थी मसलते हुए आंखों को झाँकते थे हम टिफिन..... खुश तो रहते थे हम डरे डरे दिखते थे हम याद सबकुछ तो होता गणित से डरते थे हम बैंच होता न तब वहा पढ़ते हम बैठ जमीन..... दोस्त तब बनता भाई बहनों से होती लड़ाई हल्ला कौन है करता कह होती थी पिटाई था समय वो सरल पर लगता था कठिन.... अब याद आते है वो अपने स्कूल के दिन.......... ©Somesh DEwangan #School #missyouschooldays #Frindsforever #schooldaysmemories #school_life #school_love #SchoolKaPehlaDin #schooldiaries
~Static~Guru~
स्कूल का पहला दिन कोई मास्टर अगर नींद में मुस्कुराया होगा 😍 यकीन मानिए उसके सपने में कोई बच्चा एडमिशन लेने स्कूल आया होगा ।🥰🥰 सौजन्य से:- स्कूल चलो अभियान 2022- 23 ©SmArT-KinG-Gurudayal #SchoolKaPehlaDin
Amarjeet Singh
स्कूल का पहला दिन आज भी याद हैं मुझे मेरा प्यारा वो स्कूल, जहां जाना लगता था फिजूल। जहां पर पढाया हुआ जाते थे भूल, पार्क में खिले होते थे चारो और फूल। जहां दोस्तों के साथ जाते थे सब दुख भूल, आज भी याद हैं मुझे मेरा प्यारा वो स्कूल। जहां होता था सीनियर से पंगा, जूनियर को तो सब बोलते थे चंगा। क्लास के बच्चे थे सब बेमिसाल, मानिटर बनकर करते थे सब धमाल। गेम पीरियड में बस्ती थी जान, प्ले ग्राउंड में हर वक़्त रहता था ध्यान। मार्क के लिए करते थे सब फाइट, रहते थे कोमपीटीशन के लिए हर वक़्त टाइट। आज भी याद है मुझे मेरा प्यारा वो स्कूल, जहां टीचर थे सब विद्वान, देते थे हर रोज हमे ज्ञान, तेज हो जाता था हमारा विज्ञान। देश भक्ति का पाठ थे पढाते, जाति धर्म का भेदभाव दूर थे भगाते। आज भी याद हैं मुझे मेरा वो प्यारा स्कूल, जहां हम भविष्य ब्राइट थे बनाते, फेवरिट टीचर के लिए सब से लड़ जाते। वो भी क्या दिन थे ,जो बिताए मैने दोस्तो के संग थे, सब टीचर भरते जीने की एक नई उमंग थे। स्कूल लाइफ ही प्यारी थी, जहां पढ़ाई के साथ साथ गेम से भी यारी थी। आज भी याद आता है स्कूल, जहां जूनियर को बनाते थे फूल, इतनी आसानी से कैसे जाऊं उसको भूल। ©Amarjeet Singh #School #Friend #Teacher #Memories #games #SchoolKaPehlaDin Jaya Uncaptured
#School #Friend Teacher #Memories #games #SchoolKaPehlaDin Jaya Uncaptured
read moreSonal Dwivedi
स्कूल का पहला दिन ❤J.N.V❤ यादें बस रह गई हैं कुछ तस्वीरें पुरानी हैं, हमें फिर से यारों की वो दुनिया बसानी है॥ वो यारों की बस्ती एक कागज की कश्ती, हमें J.N.V.की ही बारिश में चलानी है ॥ हम जिद्दी थें माना हम यार कमीनें थें, पर एक दूजे के लिए हम यार नगीने थें॥ किस्से सारे हैं नए ये किताब पुरानी है, हम J.N.V की इक बीती सी कहानी हैं॥..... ©Sonal Dwivedi #SchoolKaPehlaDin
पंडित दुबे
स्कूल का पहला दिन प्रवेश प्रारंभ 1 सितम्बर से जय हिन्द कान्वेंट स्कूल सोनखेड़ा कक्षा -LKG से 8 वी तक संपर्क -9685410562 ©पंडित दुबे #SchoolKaPehlaDin
Renuka Choudhary
स्कूल का पहला दिन थोड़ी खुशी थोड़ी घबराहट के साथ बीता मेरे स्कूल का पहला दिन ©Renuka Choudhary #SchoolKaPehlaDin
BaBa ChOuDhArY
स्कूल का पहला दिन भोले🙏 बस एक कृपा करना तह् -उम्र तेरा छात्र बना रहूँ!! जानें महादेव 📖⚘🙏 ©BaBa ChOuDhArY #Life #Life_experience #NOJOTO #My #मेरे_लब्ज़_मेरी_बयाँ #SchoolKaPehlaDin Arpit Waghela 61 Japva Symbols Book seema jadhav POETICPOOJA
#Life #Life_experience NOJOTO #my #मेरे_लब्ज़_मेरी_बयाँ #SchoolKaPehlaDin Arpit Waghela 61 Japva Symbols Book seema jadhav POETICPOOJA
read moreबिलखते अल्फ़ाज़
स्कूल का पहला दिन पता नहीं था स्कूल में जो गिनती सिखाई गई थी वो बाद में लोगों की गलतियाँ गिनने में काम आयेगी हाय !....मूर्शद..... पहले पता होता तो हम स्कूल ही नहीं जाते ©बिलखते अल्फ़ाज़ #School #Galti #nojotohindi #nojotopoetry #Nojoto #nojotohindi #SchoolKaPehlaDin