Find the Best दिये Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutदिये जल उठते है, दिये जलते है सॉंग, दिये पर शायरी, दिये का चित्र, जलाओ दिये पर रहे,
V.k.Viraz
सफ़र तन्हा गुज़र गया, पर मैं तो मर गया। वो दिल से उतर गया, पर मैं तो मर गया। दर्द धीरे-धीरे भर गया, पर मैं तो मर गया। वक़्त बेशक़ सुधर गया, पर मैं तो मर गया। वो लौट अपने घर गया, पर मैं तो मर गया। वो इश्क़ से मुकर गया, पर मैं तो मर गया। ©V.k.Viraz #1st #post #2024 #कुछ #दर्द #अपनों #के #दिये #हुए
Shubham Bhardwaj
बेखबर होकर कौन जीता है। अपनों का दिया दर्द है,खामोशी से पीता है।। ©Shubham Bhardwaj #intezaar #बेखबर #होकर #कौन #जीता #है #अपनों #का #दिये #दर्द
Shubham Bhardwaj
कभी हँसकर रो दिये, कभी रोकर हँस दिये। तन्हाई के सफर में,सभी कुछ खोकर हँस दिये।। ©Shubham Bhardwaj #Parchhai #कभी#हँसकर #रो #दिये #रोकर #हँसते
Shubham Bhardwaj
लिखकर पाती प्यार की,दिया कलम थकाये। पीते पीते थक गये,पिया मिलन न हो पाये ।। ©Shubham Bhardwaj #devdas #लिख #कर #पाती #प्यार #की #दिये
Anurag Kumar
जो जले थे हमारे लिए, बुझ रहे है वो सारे दिये,,, कुछ अंधेरों की थी साजिशें, कुछ उजालों ने धोखे दिए ©Anurag Kumar #जो_जले थे हमारे लिए, बुझ रहे है वो सारे #दिये,,, कुछ #अंधेरों की थी साजिशें, कुछ #उजालों ने धोखे दिए #Light #love #anuragkumar
Shubham Bhardwaj
खुद की तलाश में,हमने खुद को ही खो दिया। जो भी मिला यहाँ, वह पाकर भी खो दिया ।। ©Shubham Bhardwaj #Pattiyan #खुद #की #तलाश #में #को #हीं #खो #दिये
Shubham Bhardwaj
जान है तो जहान है,कहकर रुला गया वह। कब तलक साथ निभाओगे, कहकर भुला गया वह।। ©Shubham Bhardwaj #जान#है#तो#जहान#जाऊँगा #कह #करके #भुला #दिये
साहस
खिचड़ी की हांडी दूर थी,लौ से पकना असम्भव था। मशरूफ रहे दिए में,क्योंकि जला हुआ बुझाना संभव था।। #स्वरचित © #तपिस #दिये #तारीफ #सब #काश #कोई #YourQuoteAndMine Collaborating with अविनाश पाल "शून्य"
अविनाश पाल 'शून्य'
सब तारीफ करते रहे उस जलते हुये दिये की काश कोई उसकी तपिस भी महसूस करता। #स्वरचित © #शून्य #तपिस #दिये #तारीफ #सब #काश #कोई
R...Khañ
कुछ दिये जल के बुझते हैं, कुछ बुझ के भी जला करते हैं अगर हो 'कश़क' उनमें जलने की, तो वे दिये आंधियों में भी जला करते हैं! ©R...Khan #Fire #दिये Saurav Das Ramjan Ali