Find the Best नयाजमाना Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos about
Lucky kunjwal ( Musafir)
वो नये जमाने कि लड़की.........।। अगर कभी तुम्हें what's app, Facebook और Instagram वाला प्यार मिल जाए ना तो मुझे बता देना, हम अपनी मुलाकातों को कम कर देंगे। मैं थोड़ा पुराने ख्यालातों वाला इंसान हूॅं, मुझे ये आनलाइन रहना, घण्टों चेटिंग और वीडियो काॅलिंग नहीं आता। अगर मुझसे बात करनी हो तो आना गंगा किनारे, हम चाय पीते-पीते बात करेंगे, यहां ना कोई काॅल ना मैसेज बस हम होंगे और एक नजारा..........। मैं माॅडल जमाने में पुराने ख्याल वाला, ये सोसियल मीडिया के समय में भी मुझे रेडियो में चल रहे वो सदाबहार नगमे अच्छे लगते हैं, जहां आज करो
अगर कभी तुम्हें what's app, Facebook और Instagram वाला प्यार मिल जाए ना तो मुझे बता देना, हम अपनी मुलाकातों को कम कर देंगे। मैं थोड़ा पुराने ख्यालातों वाला इंसान हूॅं, मुझे ये आनलाइन रहना, घण्टों चेटिंग और वीडियो काॅलिंग नहीं आता। अगर मुझसे बात करनी हो तो आना गंगा किनारे, हम चाय पीते-पीते बात करेंगे, यहां ना कोई काॅल ना मैसेज बस हम होंगे और एक नजारा..........। मैं माॅडल जमाने में पुराने ख्याल वाला, ये सोसियल मीडिया के समय में भी मुझे रेडियो में चल रहे वो सदाबहार नगमे अच्छे लगते हैं, जहां आज करो
read moreअविनाश पाल 'शून्य'
जिंदगी के समंदर में ये नजारा कई बार देखा है दूसरों को डुबाकर कईयों को होते पार देखा है एक हम ही रह गये बेमोल इस बाजार में जिन्होनें बेच दिया ईमान उन्हीं का बढ़ता व्यापार देखा है। #शून्य #मैंऔरमेरेएहसास #नयाजमाना #हकीकत_ए_जिंदगी #योरकोट_दीदी #योरकोटबाबा #योरकोट_हिंदी #योरकोटऔरमैं
Suraj Kumar
पुराने जमाने में _ पति को परमेश्वर मानती थी औरतें,अपना सुख दुःख अपनी इच्छा सिर्फ पति को बताती थी,और एक शब्द से पकड़ लेती थी कि वो उनसे कुछ छुपा रहा है। नये जमाने में_ पति को सिर्फ अपनी मम्मी का दामाद मानती है, अपना सुख दुःख सिर्फ अपने भाई,बाप , अपनी मां को बताएगी,और पति हजारों बार बोल दे मेरा तबियत अस्वस्थ हैं तो वह दुबारा बोलेगी भी नहीं की क्या हो रहा है। वहीं अगर उनके भाई का थोड़ा भी कुछ हो तो वो रोने लगेगी,सारा दिन अपने भाई को ही हालचाल पूछेगी। !हद है यार! ©Suraj Kumar #नयाजमाना
nojoto
मकान चाहे कच्चे थे पर रिश्ते सारे सच्चे थे चारपाई पर बैठते थे पास _पास रहते थे सोफे और डबल बेड आ गए दूरियां हमारी बढ़ा गए छतों पर अब न सोते है बात बतंगड़ अब न होते है आंगन में वृक्ष थे सांझे सुख_ दुख थे दरवाजा खुला रहता था राही भी आ बैठता था पुराना जमाना ही अच्छा था #नोजोटोहिंदी #पुरानाजमाना #नयाजमाना #सच्चीबात #आजकीबात #बदलाव
#नोजोटोहिंदी #पुरानाजमाना #नयाजमाना #सच्चीबात #आजकीबात #बदलाव
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited