Find the Best बत्ती Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutदिमाग की बत्ती जलाओ, कलावे की बत्ती, पांण्डवरा बत्ती इन हिंदी, लाल बत्ती कार, बत्ती गुल मीटर चालू,
Rumaisa
दिखा ऐसा कुछ भागता साया जो अँधेरे के तरफ लुप्त हो रही थी निशान और ढांचे का तो अता पता नहीं मेरे सांसें जरूर तेज हो रखी थी तब तलक कोई धीमी सी आवाज मेरी कानो की ओर पहुंची जो अस्पष्टता की लफ्जों मे कैद थी मैं आगे ही बढ़ा, उसे सुनने को ये क्या स्ट्रीट लाइट की बत्ती धम्म से जा डूबी वहाँ पर मेरे सिवा, कोई और भी था जो मेरे शरीर के एकदम साये मे था मेरी फोन की घंटी बजना, और बत्ती जलना इत्तफाक ही था__ ©Rumaisa #horror #बत्ती #eksham
Sanjeev Jha
फटी चादर बदलनी है नयी चादर बिछानी है घर की रौनक बुलानी है चले आओ चले आओ फटी ढिबरी बुझानी है नयी बत्ती जलानी है रोशनी को जीतानी है चले आओ चले आओ ©संजीव #चादर #रोशनी #ढिबरी #बत्ती #Books
Kumar Neeraj
एक #दीपक उनके लिए भी #जला लेना #दोस्तों, #जिन मूर्खो के दिमाग़ की #बत्ती गुल है,
प्रेरक नीर जैन
सुकून ही सुकून हैं , इस रात के सन्नाटे में ।। सिर्फ जलती हुई बत्तियां हैं , दूर दूर कोई इन्हें देखने वाला नही है ।। #बत्ती #poet_neer
Abhishek Tiwariz
देखो लाल बत्ती फ़िर से मेरे हिस्से अा गई, इन्तज़ार ज़माने भर का मुझको थमा गई, कहने को तो एक या दो मिनट को होती है बत्ती लाल, पर जब देर हो रही होती है, तो लाल बत्ती कर देती है बुरा हाल, जैसे उस दिन ट्रैफिक पे बत्ती लाल हुई थी, जब वोह मेरा कॉलेज के बाहर इन्तज़ार कर रही थी, उसे लग रहा था कि मैं जानबूझ के देर कर रहा हूं, उसको क्या पाता था,की इस लाल बत्ती कि वजह से, भरे भीड़-ट्रैफिक में भी मैं, दिल ही दिल में तिल तिल कर मर रहा हूं, डर था मुझे कि कहीं देर होने की वजह से, उसके दिल में भी मेरे लिए, कहीं लाल बत्ती ना हो जाए... और हम उनसे मिलने को भी तरस जाएं, जिस बात का डर था वो डर सच हो गया, लाल बत्ती कि वजह से, वो लिफ्ट लेके किसी और कि गाड़ी में निकल गया... और मेरे हिस्से...एक नया इन्तज़ार रह गया... 12th May 2019 (3:55AM) #abhishekism #poet #poem #poetry #heartbreak #love #reality #philosophy #truth #true #abhimantra #writer #writeup #hindipoem
Rakesh Kumar Dogra
(Red light पर थोड़ी देर के लिए गाड़ी रूकती है। एक गुब्बारा बेचनेवाले छोटे बच्चे का गुब्बारा बिकने से पहले बत्ती का ग्रीन हो जाना।) "लाल बत्ती पर, एक बच्चा, दम साधे अपने सपनो की सॉसे भरकर बैठ गया। भाव तोल की खींचतान में कुछ सॉसों से एक गुब्बारा बिकते बिकते रह गया।
Deepak Goyal
*आओ हम भी #मोदी की तरह #VIP #Culture ख़त्म करें* *अपनी #जिंदगी की गाड़ी से #अहम् और #घमंड की #लाल #बत्ती उतार दें* *इंसान से #इंसान की तरह पेश आएं* 🙏🏻🙏🏻🙏🏻 #Good #morning
Mrinal Mandal
'Nirbhaya' वो शाम फिर शर्मिन्दा थी वो हवस जो तुम में ज़िन्दा थी एक मासूम फिर से हार गया और जीत गयी फिर दरिंदगी क्या दोश दूँ उसके कपड़े को
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited