Find the Best अंकल Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutअंकल meaning in hindi, अंकल का अर्थ, बेस्ट शायरी फॉर अंकल, बर्थडे शायरी फॉर अंकल इन हिंदी, mohabbat अंकल अंकल,
अदनासा-
विडियो सौजन्य एवं हार्दिक आभार💐🌹🙏😊🇮🇳🇮🇳https://youtube.com/shorts/o60Zez7kDB0?si=Yy52hTj4ra9ikKIl #हिंदी #बाज़ार #गणित #अंकल #बच्चा #रूपये #जैसे_को_तैसा #Instagram #Facebook #अदनासा
read moreMangal Singh
90 का #दूरदर्शन और हम : 1.सन्डे को सुबह-2 नहा-धो कर टीवी के सामने बैठ जाना 2."#रंगोली"में शुरू में पुराने फिर नए गानों का इंतज़ार करना 3."#जंगल-बुक"देखने के लिए जिन दोस्तों के पास टीवी नहीं था उनका घर पर आना 4."#चंद्रकांता"की कास्टिंग से ले कर अंत तक देखना 5.हर बार सस्पेंस बना कर छोड़ना चंद्रकांता में और हमारा अगले हफ्ते तक सोचना 6.शनिवार और रविवार की शाम को #फिल्मों का इंतजार करना 7.किसी नेता के मरने पर कोई #सीरियल ना आए तो उस नेता को और गालियाँ देना 8.सचिन के आउट होते ही टीवी बंद कर के खुद बैट-बॉल ले कर खेलने निकल जाना 9."#मूक-#बधिर"समाचार में टीवी एंकर के इशारों की नक़ल करना 10.कभी हवा से #ऐन्टेना घूम जाये तो छत पर जा कर ठीक करना बचपन वाला वो '#रविवार' अब नहीं आता, दोस्त पर अब वो प्यार नहीं आता। जब वो कहता था तो निकल पड़ते थे बिना #घडी देखे, अब घडी में वो समय वो वार नहीं आता। बचपन वाला वो '#रविवार' अब नहीं आता...।।। वो #साईकिल अब भी मुझे बहुत याद आती है, जिसपे मैं उसके पीछे बैठ कर खुश हो जाया करता था। अब कार में भी वो आराम नहीं आता...।।। #जीवन की राहों में कुछ ऐसी उलझी है गुथियाँ, उसके घर के सामने से गुजर कर भी मिलना नहीं हो पाता...।।। वो '#मोगली' वो '#अंकल Scrooz', '#ये जो है जिंदगी' '#सुरभि' '#रंगोली' और '#चित्रहार' अब नहीं आता...।।। #रामायण, #आलदिन#महाभारत#का वो चाव अब नहीं आता, बचपन वाला वो 'रविवार' अब नहीं आता...।।। वो #एक रुपये किराए की साईकिल लेके, दोस्तों के साथ गलियों में रेस लगाना! अब हर वार 'सोमवार' है काम, ऑफिस, बॉस, बीवी, बच्चे; बस ये जिंदगी है। दोस्त से दिल की बात का इज़हार नहीं हो पाता। बचपन वाला वो 'रविवार' अब नहीं आता...।।। बचपन वाला वो '#रविवार' अब नही आता...।।। 🙂🙏m&p #seaside
md.ladly
गार्डन में लैपटॉप लिए एक लड़के से बुजुर्ग दम्पति ने कहा-😐 . "बेटा हमें फेसबुक का अकाउंट बना दो।" लड़के ने कहा- "लाइये अभी बना देता हूँ, कहिये किस नाम से बनाऊँ?"😆 . बुजुर्ग ने कहा- "लड़की के नाम से कोई भी अच्छा सा नाम रख लो।"😐😄 . लड़का ने अचम्भे से पूछा- "फेक अकाउंट क्यों ??"😴 . बुजुर्ग ने कहा- "बेटा, पहले बना तो दो फिर बताता हूँ क्यों ??"☺ . बड़ो का मान करना उस लड़के ने सीखा था तो उसने अकाउंट बना ही दिया।😇 . अब उसने पूछा- "अंकल जी, प्रोफाइल इमेज क्या रखूँ?" तो बुजुर्ग ने कहा- "कोई भी हीरोइन जो आजकल के बच्चों को अच्छी लगती हो।"😐 . उस लड़के ने गूगल से इमेज सर्च करके डाल दी, फेसबुक अकाउंट ओपन हो गया। . फिर बुजुर्ग ने कहा- "बेटा कुछ अच्छे लोगो को ऐड कर दो।" लड़के ने कुछ अच्छे लोगो को रिक्वेस्ट सेंड कर दी। फिर बुजुर्ग ने अपने बेटे का नाम सर्च करवा के रिक्वेस्ट सेंड करवा दी। . लड़का जो वो कहते करता गया जब काम पूरा हो गया तो उसने कहा.... "अंकल जी अब तो आप बता दीजिये आपने ये फेक अकाउंट क्यों बनवाया?" बुजुर्ग की आँखे नम हो गयी, उनकी पत्नी की आँखों से तो आँसू बहने लगे। उन्होंने कहा- "मेरा एक ही बेटा है और शादी के बाद वो हमसे अलग रहने लगा। सालो बीत गए वो हमारे पास नहीं आता। शुरू शुरू में हम उसके पास जाते थे तो वो नाराज हो जाता था। कहता आपको मेरी पत्नी पसंद नहीं करती। आप अपने घर में रहिये, हमें चैन से यहाँ रहने दीजिये। कितना अपमान सहते इसलिए बेटे के यहाँ जाना छोड़ दिया। एक पोता है और एक प्यारी पोती है, बस उनको देखने का बड़ा मन करता है। किसी ने कहा कि फेसबुक में लोग अपने फैमिली की और फंक्शन की इमेज डालते है, तो सोचा फेसबुक में ही अपने बेटे से जुड़कर उसकी फैमिली के बारे में जान लेंगे 😞 और अपने पोता पोती को भी देख लेंगे, मन को शांति मिल जाएगी। अब अपने नाम से तो अकाउंट बना नहीं सकते। वो हमें ऐड करेगा नहीं, इसलिए हमने ये फेक अकाउंट बनवाया।" बुजुर्ग दंपत्ति के नम आँखों को उनके पत्नी के बहते आँसुओं को देखकर उस लड़के का दिल भर आया और सोचने लगा कि माँ- बाप का दिल कितना बड़ा होता है जो औलाद के कृतघ्न होने के बाद भी उसे प्यार करते हैं और औलाद कितनी जल्दी माँ- बाप के प्यार और त्याग को भूल जाती है। "😞 बेकार की सायरी तो बहुतन शेयर करते हो लेकिन ये लेख जरूर शेयर करे ताकि ऐसा करने वाले सभी संतान इस लेख को पढ़ कर सुधर सके! 👌 कक्षा में शिक्षक ने पूछा : " गांव और शहर में क्या अन्तर है ... ??? " एक बालक नें बहुत सुन्दर उत्तर दिया : " इतना ही अन्तर है कि गांव में कुत्ते आवारा घूमते हैं और गौमाता पाली जाती है ... और शहर में कुत्ता पाला जाता है और गौमाता आवारा घुमती हैं ... " ... ... ... " जीवन का कडवा सच " ... ... ... " अनाथ आश्रम में बच्चे मिलतें हैं , गरीबो के " ... और ... " वृद्धाश्रम में बुजुर्ग मिलतें हैं , अमीरों के " ... !!! वक्त के साथ सब बदल जाता है , पुराने ज़माने में जिसे ... ... " 👍 ठेंगा कहते थे , उसे आज 👍 Like कहते है !!! " गार्डन में लैपटॉप लिए एक लड़के से बुजुर्ग दम्पति ने कहा-😐 . "बेटा हमें फेसबुक का अकाउंट बना दो।" लड़के ने कहा- "लाइये अभी बना देता हूँ, कहिये किस नाम से बनाऊँ?"😆 . बुजुर्ग ने कहा- "लड़की के नाम से कोई भी अच्छा सा नाम
गार्डन में लैपटॉप लिए एक लड़के से बुजुर्ग दम्पति ने कहा-😐 . "बेटा हमें फेसबुक का अकाउंट बना दो।" लड़के ने कहा- "लाइये अभी बना देता हूँ, कहिये किस नाम से बनाऊँ?"😆 . बुजुर्ग ने कहा- "लड़की के नाम से कोई भी अच्छा सा नाम
read moregovind bundelkhandi
लौन्डई पकिस्तान की परमाणुबम की धमकी को मोदी द्वारा सिरिअसली न लेने से नुकसान ये हुआ गली के बच्चे कहते हैं अंकल अंकल अबकी सीको नहीँ परमाणुबम वाली चटाई छुटाना वो भी दस हजार वाली धमकी
धमकी
read more@aliwriters_
नंबर 2 : #इराक की एक बच्ची जिस समय इराक में जंग जारी थी, भागते हुए किसी न्यूज़ चैनल के कैमरा मैन से सामना हो गया उस बच्ची ने कहा अंकल अंकल अल्लाह के वास्ते मेरी तस्वीर मत निकालना मैं बेहिसाब हूं..! نمبر 1: ایراق کی ایک بچی جس وقت ایراق میں جنگ جاری تھی، بھاگتے ہوئے کسی نیوز چینل کے کیمرا مین سے سامنہ ہو گیا اس بچی نے کہا انکل انکل الله کے واسطے میری طشویر مت نکالنہ میں بے ہجاب ہوں..! No. 2 : An Iraqi girl who was confronted by a camera man of a news channel while the war broke out in Iraq said, "I am unaccounted for uncle Uncle Allah not to take my picture for the sake of Allah..! दुनिया के 4 ऐसे हादसे हैं जिसने दर्द की सारी हदें खत्म कर दी|| There are 4 tragedies in the world that have removed all the limits of pain|| No. 2 Iraq🇮🇶
दुनिया के 4 ऐसे हादसे हैं जिसने दर्द की सारी हदें खत्म कर दी|| There are 4 tragedies in the world that have removed all the limits of pain|| No. 2 Iraq🇮🇶
read moresaumya
तेरी मेरी कहानी part 4 👇 read in caption शाम का टाइम था मै और अनन्या कैफे में थे हमदोनो ने कॉफ़ी ऑर्डर किया हम यूं ही बात करने लगे। एक बूढ़े अंकल कुछ सामान बेच रहे थे जैसे कलम पेंसिल और भी कुछ समान था मै उनको देख रही थी वो बहुत भूखे और थके हुए लग रहे थे मैने कहा अनन्या रुक अभी आती हूं अंकल ये पेन और पेंसिल कितने की है उन्होंने कहा 10 रू हर चीज
शाम का टाइम था मै और अनन्या कैफे में थे हमदोनो ने कॉफ़ी ऑर्डर किया हम यूं ही बात करने लगे। एक बूढ़े अंकल कुछ सामान बेच रहे थे जैसे कलम पेंसिल और भी कुछ समान था मै उनको देख रही थी वो बहुत भूखे और थके हुए लग रहे थे मैने कहा अनन्या रुक अभी आती हूं अंकल ये पेन और पेंसिल कितने की है उन्होंने कहा 10 रू हर चीज
read morePravin Kumar
मासूम "एक आठ दस साल की मासूम सी गरीब लड़कीं बुक स्टोर पर चढ़ती है और एक पेंसिल और एक दस रुपए वाली कापी खरीदती है और फिर वही खड़ी होकर कहती है अंकल एक काम कहूँ करोगे ? जी बेटा बोलो क्या काम है ? अंकल वह कलर पेंसिल का पैकेट कितने का है, मुझे चाहिए, ड्रॉइंग टीचर बहुत मारती है मगर मेरे पास इतने पैसे नही है, ना ही मम्मी पापा के पास है, में आहिस्ता-आहिस्ता करके पैसे दे दूंगी। शॉप कीपर की आंखे नम हो जाती बोलता है बेटा कोई बात नही ये कलर पेंसिल का पैकेट ले जाओ लेकिन आइंदा किसी भी दुकानदार से इस तरह कोई चीज़ मत मांगना, लोग बहुत बुरे है, किसी पर भरोसा मत किया करो। जी अंकल बहुत बहुत शुक्रिया में आप के पैसे जल्द दे दूंगी और बच्ची चली जाती है। इधर शॉप कीपर ये सोच रहा होता है कि भगवान ना करे अगर ऐसी बच्चियां किसी वहशी दुकानदार के हत्ते चढ़ गई तो शिक्षको से गुजारिश है अगर बच्चे कोई कापी पेंसिल कलर पेंसिल वगैराह नही ला पाते तो जानने की कोशिश कीजिये के कही उसकी गुरबत उसके आड़े तो नही आ रही। और हो सके तो ऐसे मासूम बच्चों की पढ़ाई के खातिर आप शिक्षक लोग मिल कर उठा लिया करें। यक़ीन जानिए हज़ारों लाखो की तनख्वाह में से चंद सो रुपए किसी की जिंदगी ना सिर्फ बचा सकती है बल्के संवार भी सकती है।🙇🙇🙏🙏
Amannn
अंकल को खुद लड़कियों को निहारना भी है और उनपे भद्दे भद्दे कमेंट्स भी करने हैं।। पर अगर कोई उनकी बेटी के तरफ देख ले तो अंकल को पूरी Generation ही खराब लगती है. AiseKaiseChalegaBhosdiwaleChacha 🖕🏻🖕🏻 #O_bhosdiwale_chacha...
KK Mishra
*गृहलक्ष्मी.....* *एक अंकल को दोस्त के बेटे की शादी के* *रिसेप्शन में जाने का मौका मिला.* *स्टेज पर खड़ी खुबसूरत नयी जोड़ी को* *आशीर्वाद देकर नीचे उतर ही रहे थे कि* *उनके दोस्त ने आवाज देकर* *वापस स्टेज पर बुलाया और कहा कि* *"नवदंपति" को* *आशीर्वाद के साथ अच्छी शिक्षा देते जाओ"* *महानुभाव ने पर्स में से 100 रुपये का नोट* *निकालकर दुल्हे के हाथ में देते हुए कहा* *कि "मसलकर नोट को फेंक दे".* *दुल्हे ने कहा "अंकल, ऐसी सलाह?* *पैसे को तो हम लक्ष्मी मानते हैं.* *महानुभाव ने जबाब मे कहा कि* *"जब कागज की लक्ष्मी* *का इतना मान सम्मान करते हो तो* *आज से तुम्हारे साथ खड़ी* *कंधे से कंधा मिलाकर पुरी जिंदगी* *दुख सुख में साथ देने के लिए तैयार* *गृहलक्ष्मी को कितना मान सम्मान देना है* *वो तुम खुद तय कर लेना".* *क्योंकी ये किसी मॉं-बाप की* *सबसे अनमोल मोती हैं.* *जो कि इस कागज़ की लक्ष्मी से बहुत ऊपर है।।* .......💧🎈
Nirtya Krishna
यहां पर R J एक लड़का है:- एक बार R J ट्रेन में सफर कर रहा था तो उन लोग तीन थे ऊपर वाले बर्थ पर R J सोया हुआ था बीच वाले बर्थ पर उसके पापा और नीचे वाले बर्थ पर उसकी मम्मी उसी समय उसके अंकल का फोन आया और R J को फोन से बात किया अंकल ने उसको बोला अपने पापा को फोन दो RJ नीचे बीच में देखा तो उसके पापा नहीं थे तो उसमें फोन पर बोला पापा हमारे बीच नहीं है इतना सुनकर अंकल ने पुरा गांव में ढिंढोरा पीट दिया कि उनके भाई नहीं रहे और पूरे गांव में मातम छा गया #comedyofRJ 😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆 Balakrishna Deepika Dubey Kajal Kapoor Saloni Singh Navneet Sarada
#comedyofRJ 😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆 Balakrishna Deepika Dubey Kajal Kapoor Saloni Singh Navneet Sarada
read more