Find the Best 25Oct Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutwhich bird migrates to mumbai between october and march, people born in october are more likely to, the hunt for red october, 28 october 2023 grahan time in hindi, oswald the octopus,
Sethi Ji
White जिस बात से डरते थे , वोही बात हो गयी आज सबके सामने तेरी मेरी मुलाक़ात हो गयी तू आयी ना लौट कर फिर से मेरी बाहों में देख आज फ़िर तेरे इंतज़ार में चाँद की रात हो गयी हम समझते थे मोहब्बत को जज़्बातों का मेल आज कल नाम पूछने के लिए भी इंसान की जात हो गयी पाना चाहूँ पा सकता हूँ किसी भी हसीना को अपनी ज़िन्दगी में अब मेरे हुनर से मेरी इतनी औकात हो गयी तुमको पसंद हैं बारिश , और मुझे बारिश में तुम तेरी यादों में मेरे दिल पर सावन की बरसात हो गयी रोशन हुआ तेरा घर किसी अजनबी की तलाश में उजाड़ गया मेरा घर जैसे पत्ते गिरे पलाश में तू सज़ी है आज तारों में करके उम्र भर का वादा लगी रही ऐसे जैसे किसी सुहागन की बारात हो गयी 💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞 🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸 ©Sethi Ji 🩷🩷 मोहब्बत की बात 🩷🩷 🩷🩷 मोहब्बत की जात🩷🩷 #good_night #Sethiji #25Oct #Trending
🩷🩷 मोहब्बत की बात 🩷🩷 🩷🩷 मोहब्बत की जात🩷🩷 #good_night #Sethiji #25Oct #Trending
read moreSethi Ji
White 💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗 💗 ज़माने की कहानी , ज़माने की जुबानी 💗 💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗 क्या करना ज़माने का ज़माने की बात अलग हैं यहाँ मरने के बाद मिलता जीने का सबब हैं किसको सुनाएं अपने हाल - ए - दिल मेरे ख़ुदा दुनिया में हर कोई समझता इश्क़ को गलत हैं जो भी आता है हमारी ज़िन्दगी में बन कर सनम वोह पहले से अपने अनुभवों में ढलत हैं यही संसार है और यही संसार का प्यार हैं कोई नहीं पूछता एक दूसरे को ज़िंदा रहते हुए जहाँ सब मोहरों की तरह अपनी चाल चलत हैं 🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷 🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶 ©Sethi Ji ♥️🌟 ज़माना - दीवाना 🌟♥️ #good_night #Sethiji #25Oct #Trending #ishq #Zindagi
Sethi Ji
White याद आता हैं तेरा मासूम चेहरा तेरे बालों का वोह रंग सुनहरा तू कहीं भी चली जाए मेरे सनम मेरी यादों में आज भी हैं तेरा पहरा सब कहते हैं वक़्त के साथ सब बदल जाता हैं उम्मीद का सूरज बादलों को चीर कर निकल जाता हैं मैं आज भी रुका हूँ तेरे आने की उम्मीद में तूने मेरे दिल पर सितम दिया ऐसा गहरा इश्क़ एक इम्तिहान होता हैं प्यार करना हमारी पहचान होता हैं होना चाहिए वफ़ा का सम्मान मोहब्बत में मेरे साथ आज मेरा हुनर भी हैं ठहरा जो मज़ा लेता हैं महबूब की बेवफाई में वोह हर रात अकेला रहता हैं चाँद की परछाई में तूने की ऐसे दुआई हमारी मोहब्बत में मेरे ज़ख्मों का रंग आज भी है हरा 💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞 🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟 ©Sethi Ji 🩷🩷 इश्क़ की तन्हाई 🩷🩷 🩷🩷 इश्क़ की परछाई 🩷🩷 #love_shayari #Sethiji #25Oct #Trending
🩷🩷 इश्क़ की तन्हाई 🩷🩷 🩷🩷 इश्क़ की परछाई 🩷🩷 #love_shayari #Sethiji #25Oct #Trending
read morePriya Gour
White हकिकत मानो या मानो सिर्फ कहने की बात शब्दों के घाव जाते नहीं दिल से कई बार। ©Priya Gour ❤🌸 #25Oct 12:50
❤🌸 #25Oct 12:50
read moreSethi Ji
White आज कल ख़ामोशी से दिन का आग़ाज़ होता हैं हर औरत को अपनी खूबसूरत पर नाज़ होता हैं जब भी लिखता हूँ अपनी प्रेम कहानी को मेरा हर अल्फाज़ उनकी वफ़ा का मोहताज़ होता हैं आज कल आँखों से दिल चुराया जाता हैं मोहब्बत को लफ़्ज़ों से जताया जाता हैं लगता हैं हर किसी ने दिल लगाया हैं अपने महबूब से यहाँ हर इंसान का शायराना अंदाज़ होता हैं मोहब्बत में खुद अपने हाथों से अपनी ज़िन्दगी को जलाया जाता हैं ख्यालों में भी अपने महबूब को सताया जाता हैं जो करता हैं ज़िन्दगी भर मोहब्बत किसी एक से वोह दुनिया की नज़रों में नज़र - अंदाज़ होता हैं इश्क़ में हर किसी को वफ़ा का ख्वाब होता हैं उनका हुस्न खिलता हुआ गुलाब होता हैं औरत करती हैं कुर्बान अपनी खुशियां अपनी मोहब्बत के लिए फिर भी औरत के सर पर बेवफाई का ताज़ होता हैं यहाँ सब लिखते हैं अपने गमों को , छुपा कर अपने शब्दों में आज कल हर इंसान आशिक मिज़ाज़ होता हैं हमारा फर्ज़ आपको सही - गलत बताना अपने अनुभवों से आप सबको समझाना इस जलती हुई दुनिया की आग अपनी शयारी से बुझाना एक शायर का यही असली कामकाज होता हैं 💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏 ©Sethi Ji 💞💞 ज़िन्दगी का अंदाज़ 💞💞 💞💞 ज़िन्दगी का मिज़ाज़💞💞 #love_shayari #Sethiji #25Oct #Trending
💞💞 ज़िन्दगी का अंदाज़ 💞💞 💞💞 ज़िन्दगी का मिज़ाज़💞💞 #love_shayari #Sethiji #25Oct #Trending
read morePriya Gour
सब खफा हैं बेशक उन्हें अब खफा ही रहने दो, मुझे ना समझने वालों को साथ कर भीड़ नहीं करनी। ©Priya Gour ❤🌸 #25Oct 5:08 #tumaurmain
❤🌸 #25Oct 5:08 #tumaurmain
read moreSethi Ji
🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷 🩷 आँखों का कमाल , मोहब्बत का ख्याल 🩷 🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷 आँखों का ना पूछो हाल ज़ालिम यह कमाल करती हैं हमसे बिना पूछे हमारे दिल का सवाल करती हैं तुम जहां भी रहो सलामत रहो मेरे सनम बस एक बार याद जरूर करना हमारी मौत से पहले हमारी मौत भी आज कल तेरे जीने का ख्याल करती हैं जो चला गया एक बार वोह लौट कर का नहीं आता सच में इंसान मोहब्बत करके कुछ नहीं पाता युहीं नहीं ज़िन्दगी उम्र भर सिर्फ़ एक इंसान का मलाल करती हैं 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏 🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️ ©Sethi Ji ♥️🌟 तन्हाई की रात , मोहब्बत की मुलाक़ात 🌟♥️ हमारे लिए सपनों की भी एक औकात होती हैं जब सनम लौट कर नहीं आए , वोह आखिरी मुलाक़ात होती हैं ।। दिन निकल जाता हैं किसी ना किसी के सहारे
♥️🌟 तन्हाई की रात , मोहब्बत की मुलाक़ात 🌟♥️ हमारे लिए सपनों की भी एक औकात होती हैं जब सनम लौट कर नहीं आए , वोह आखिरी मुलाक़ात होती हैं ।। दिन निकल जाता हैं किसी ना किसी के सहारे
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited