Find the Best पाकिस्तानी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutनूरजहां के पाकिस्तानी गाने, तुम मेरे पास हो पाकिस्तानी सीरियल, 'पाकिस्तानी शायरी इन हिंदी', पाकिस्तानी शायरी उर्दू, बेस्ट पाकिस्तानी शायरी,
tanha mussafir
'जिन्ना अभी ज़िंदा है' घर दफ्तर मे जिन्ना कि तस्वीर लगाते है, फिर पूछते है हमे पाकिस्तानी कहकर क्यू बुलाते है? रैली और जलसों में पाकिस्तानी परचम लहराते है, फिर पूछते है हमे पाकिस्तानी कहकर क्यू बुलाते है? मैच जीतने पर भी उनके ये जश्न मानते है , फिर पूछते है हमे पाकिस्तानी कहकर क्यू बुलाते है? आतंकीयो के ज़नाजे तक मे ये शामिल हो जाते है, फिर पूछते है हमे पाकिस्तानी कहकर क्यू बुलाते है? एतराज़ है इन्हें 'जन गण मन'कहने से भी, पाकिस्तान जिंदाबाद ये शान से चिल्लाते है, फिर पूछते है हमे पाकिस्तानी कहकर क्यू बुलाते है? #AMU #AMU #freedomofspeech #freedomofexpression #secularism #जिन्ना #गद्दार #पाकिस्तानी #yqdidi
Mularam Bana
*करगिल 👍विजय दिवस: 20 साल पहले आज के दिन 🇮🇳भारत ने सरहद पर छुड़ाए थे पाक के👊 छक्के* ''या तो तू युद्ध में बलिदान देकर स्वर्ग को प्राप्त करेगा या विजयश्री प्राप्त कर धरती का राज भोगेगा।'' गीता के इसी श्लोक को प्रेरणा मानकर भारत के शूरवीरों ने कारगिल युद्ध में दुश्मन को पांव पीछे खींचने के लिए मजबूर कर दिया था। कृतज्ञ राष्ट्र भारत आज कारगिल पर विजय की 20वीं वर्षगांठ मना रहा है। 1999 में आज ही के दिन भारत के वीर सपूतों ने कारगिल की चोटियों से पाकिस्तानी फौज को खदेड़कर तिरंगा फहराया था। 1998 की सर्द
*करगिल 👍विजय दिवस: 20 साल पहले आज के दिन 🇮🇳भारत ने सरहद पर छुड़ाए थे पाक के👊 छक्के* ''या तो तू युद्ध में बलिदान देकर स्वर्ग को प्राप्त करेगा या विजयश्री प्राप्त कर धरती का राज भोगेगा।'' गीता के इसी श्लोक को प्रेरणा मानकर भारत के शूरवीरों ने कारगिल युद्ध में दुश्मन को पांव पीछे खींचने के लिए मजबूर कर दिया था। कृतज्ञ राष्ट्र भारत आज कारगिल पर विजय की 20वीं वर्षगांठ मना रहा है। 1999 में आज ही के दिन भारत के वीर सपूतों ने कारगिल की चोटियों से पाकिस्तानी फौज को खदेड़कर तिरंगा फहराया था। 1998 की सर्द
read moreMularam Bana
*करगिल 👍विजय दिवस: 20 साल पहले आज के दिन 🇮🇳भारत ने सरहद पर छुड़ाए थे पाक के👊 छक्के* ''या तो तू युद्ध में बलिदान देकर स्वर्ग को प्राप्त करेगा या विजयश्री प्राप्त कर धरती का राज भोगेगा।'' गीता के इसी श्लोक को प्रेरणा मानकर भारत के शूरवीरों ने कारगिल युद्ध में दुश्मन को पांव पीछे खींचने के लिए मजबूर कर दिया था। कृतज्ञ राष्ट्र भारत आज कारगिल पर विजय की 20वीं वर्षगांठ मना रहा है। 1999 में आज ही के दिन भारत के वीर सपूतों ने कारगिल की चोटियों से पाकिस्तानी फौज को खदेड़कर तिरंगा फहराया था। 1998 की सर्द
*करगिल 👍विजय दिवस: 20 साल पहले आज के दिन 🇮🇳भारत ने सरहद पर छुड़ाए थे पाक के👊 छक्के* ''या तो तू युद्ध में बलिदान देकर स्वर्ग को प्राप्त करेगा या विजयश्री प्राप्त कर धरती का राज भोगेगा।'' गीता के इसी श्लोक को प्रेरणा मानकर भारत के शूरवीरों ने कारगिल युद्ध में दुश्मन को पांव पीछे खींचने के लिए मजबूर कर दिया था। कृतज्ञ राष्ट्र भारत आज कारगिल पर विजय की 20वीं वर्षगांठ मना रहा है। 1999 में आज ही के दिन भारत के वीर सपूतों ने कारगिल की चोटियों से पाकिस्तानी फौज को खदेड़कर तिरंगा फहराया था। 1998 की सर्द
read moreKunwar Nadaan
आँखों देखी (भारत पाक युद्ध 1971 ) ( एहसास उनके अल्फ़ाज मेरे- अविस्मरणीय संस्मरण) (पूरा संस्मरण केप्शन में पढ़ें) हमे आपके शौर्य और जज्बे पर गर्व है "बड़े पापा" लव यू........ जय हिंद। ©कुँवर की कलम से.....✍ ✒उपरोक्त संस्मरण मेरे बड़े पापा के बताये गई घटना का वास्तविक अंश है। #NojotoQuote संस्मरण-भारत पाक युद्ध 1971 आँखों देखी (भारत पाक युद्ध 1971 ) ( एहसास उनके अल्फ़ाज मेरे- अविस्मरणीय संस्मरण) तारीख 21 अक्टूबर 1971 समय- शाम 7:30 बजे स्थान- बेस कैंप - 19 राजपूताना राइफल्स, नागालैंड अचानक इमरजेंसी विसल्ल बजी और हमें ग्राउंड पर इकट्ठा होने के निर्देश मिले। हम सब ग्राउंड पर इकट्ठा हो गये। यँहा हमारे कमांडिंग ऑफिसर ने हमारी बटालियन को धर्मानगर (अगरतला) जाने के निर्देश दिए। हमारी कानवाई तुरंत धर्मानगर के लिए निकल चुकी थी।लगभग डेढ़ महीने तक हम यहीं पर रहे। खुफिया विभाग से सूचना थी क
संस्मरण-भारत पाक युद्ध 1971 आँखों देखी (भारत पाक युद्ध 1971 ) ( एहसास उनके अल्फ़ाज मेरे- अविस्मरणीय संस्मरण) तारीख 21 अक्टूबर 1971 समय- शाम 7:30 बजे स्थान- बेस कैंप - 19 राजपूताना राइफल्स, नागालैंड अचानक इमरजेंसी विसल्ल बजी और हमें ग्राउंड पर इकट्ठा होने के निर्देश मिले। हम सब ग्राउंड पर इकट्ठा हो गये। यँहा हमारे कमांडिंग ऑफिसर ने हमारी बटालियन को धर्मानगर (अगरतला) जाने के निर्देश दिए। हमारी कानवाई तुरंत धर्मानगर के लिए निकल चुकी थी।लगभग डेढ़ महीने तक हम यहीं पर रहे। खुफिया विभाग से सूचना थी क
read moreRahul Ranjan sandilya
ये जो दर्द सह रहे हो और कुछ ना कह रहे हो। तो एक बात कान खोल के सुन लो, और थोड़ी सी गरम खून अपने कलेजे पे बून लो। कह के चला गया वो बेटा वो भाई वो जवान अब जिये चाहे जौसे ये पूरा हिंदुस्तान, क्योंकि फर्क किसको पड़ता है कौन किसके लिए लड़ता है, सब तो अखबारों में लिपटे है सोख मनाते चादर ओढ़े समाचारो में ही सिमटे है, जबाब आज नही दिए तो कल फिर कोई क़ुर्बान होगा फिर इसका जिम्मेदार अपना पूरा हिंदुस्तान होगा। पूरा पाक झाँक को साफ कर अखंड भारत का नाम रखो , इन पाकिस्तानी दरिन्दों का पूरी तरह लगाम कसो। अबकी होली में कैसा रंग लाए ये सोच आँखे भर जाते है। फिर लाल रंग के लहू और वो समाधी याद आते है कैसे खेलु अब होली यहां दिल पे खंज़र, आखो में आशुओ के बरसाते है। व यादो में ही आकर मेरा सारे भूख मिटाते है।। हमे बचाये वो जवान ,तो उसे कौन बचाएगा आग के गोले के सामने क्यो सिर्फ उसके ही छाती आएगा हम टवीट पे रिट्वीट करे वो कफन में लिपटे घर वापस खामोशी लेकर आएगा। माँ का आँचल ,प्रानप्रिय का सिंधुर मिटा चल जाएगा। चलो श्रधांजलि दे कर एक औपचारिकता तो निभाये हम पर जहां एक परिवार बने उस आँगन को कैसे मनाये हम। कैसे समझाये उस बहन को जो आँशु जहर-सा पी रही है टूटा सारा आसमां उस माँ पे ऐसे तरप के बेजान जी रही है।। जिंदगी है जो क़ीमती ,तो मृत्यु शस्ती नही है यारो। हिंदुस्तान कोई कब्रिस्तान की बस्ती नही है यारो।। ये पाकिस्तानी हमारे पैरों के धूल है इसकी हमारे सामने कोई हस्ती नही है यारो। #NojotoQuote @देश #भक्ति #देशकेजवान्न #माँ #बहन #भाई #पत्नि #हिंदुस्तान #poem #शायरी
@देश #भक्ति #देशकेजवान्न #माँ #बहन #भाई #पत्नि #हिंदुस्तान #poem #शायरी
read moreRahul Mishra
18 जनवरी !! आज ही के दिन मंटो को सुपुर्द-ए-खाक किया गया था. आज के ही दिन वो इस बद-अख्तर, बद-नसीब दुनिया से रुखसत हुआ था... मस्तमौला, अल्हड़, बागी , बेहूदा बदतमीज़ और मुँहफट कहानीकार जिसका जन्म तो हिन्दुस्तान में हुआ मगर बँटवारे के बाद पाकिस्तान चला गया ताकि पाकिस्तानियों को उनकी औकात दिखा सके. जब जब उसकी क़लम से कोई हरफ़ निकला तब तब पाकिस्तानी हुकूमत और मज़हबी ठेकेदार नंगे दिखाई दिए. कई बार उसको जेल मे फेंक दिया तो कई मर्तबा फ़तवे जारी किए गये मगर ना तो सआदत चुप बैठा ना ही उसकी बेबाक क़लम. 1940 से 1955 के बीच इस आवारा उर्दू के अफ़सानानिगार ने दुनिया के बारे में ऐसे ऐसे सच लिखे कि बड़े बड़े शायर कहते पाए जाते हैं कि मंटो की सोच उसके समय से 100 साल आगे की थी. मंटो को लेखनी की दुनिया का अनुराग कश्यप कहा जा सकता है.. सेक्स, क्राइम, हवस, खून ख़राबा, मारकाट, अराजकता, मतलबपरस्ती , समाज की बे-हुदगी को ऐसे कागज पे उतारा कि दर्जनों बार उसपे अश्लीलता और नग्नता के इल्जामात लगे. ये इल्ज़ाम उसपे इसलिए भी लगे क्योंकि वो दुनिया को हिन्दुस्तानी या पाकिस्तानी चश्मे से नही देखता था, उसके पास सिर्फ़ कलमकार की आँखे थी जो सच को सामने लाने के लिए उसको नंगा करने पे मुत्मयीन रहती थी. उसने कहा भी था की अगर आप उसके अफ़साने बर्दाश्त नहीं कर सकते तो समझ जाइए कि ये जमाना ही नाकाबिले-बर्दाश्त है. बुराई ना उसकी तहरीर में थी ना उसके सुखन में, बुराई अगर कहीं थी तो हमारे सोसाइटी के दस्तूर में. इस जाहिल इन्क़लाबी और बेशर्म अश्लील अफ़सानानिगार को उसकी पुण्यतिथि पे याद करते हुए मैं आप सभी से दरखास्त-ओ-गुज़ारिश करूँगा कि मंटो को पढ़ें.. बू, ठंडा गोश्त, घाटे का सौदा, हलाल और झटका, काली शलवार और टोबा टेक सिंह जैसी कहानियाँ पढ़ने के बाद अगर आपकी सोच हिल ना पाए तो समझ लेना अभी तक आपमें सोचने की काबिलियत आ ही नहीं पाई है #NojotoQuote #Manto
Sunsa Kerapa
janmdin mubaraq jaun eliya जिनके कलम के जज्बात तो हर दिल पर छा गये , और वह यही सोचते रह गए यह जज्बात किस दिल से आ गये , -@$unsakerapa #NojotoQuote #बिन #मोहब्बत के #शायराना #अन्दाज #लाना #बड़े #मुशकिल #सा #होता हैं . #कलम की #आवाज को कोई #शरहद ना रोक पाए #एक #पाकिस्तानी #शायराना #अंदाज ,,,,,, ,,,,,,,, ! जिनके #कलम के #जज्बात तो
Deepti deshwal
मैं पाकिस्तानी...??? महात्मा गाँधी का विरोध करलूं अगर मैं, लोग कहने लगते हैं मुझको पाकिस्तानी। जो पक्ष क्या रखलूं एक मुस्लिम का मैं, लोग कहने लगते हैं मुझको पाकिस्तानी। अगर कहीं खुद के धर्म का पक्ष न रखूं मैं,
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited