Find the Best desipoet Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutdesi love status in punjabi, desi status in punjabi love, desi ki love story, desi love story video, desi video love story,
Honey Honey
वैसे तो मुझसे बात करने में भी हर्ज करती है लेकिन रोज़ाना अपनी डायरी में मेरा नाम दर्ज करती है लगता सवालों के सागर सा है मन उसका मेरे ऊपर जवाबों का कर्ज करती है शायद मैं ही कुछ कमज़ोर हूँ मुहब्बत में अपनी वो तो हर तरह से पूरी इश्क़ - ए - तर्ज़ करती है कैसे कहूँ कुछ होता नहीं उसके छूने से मुझे उसकी आह भरी आँख भी मेरे सीने में गर्ज करती है समझ नहीं आता ये उसकी मासूमियत है या चालबाजी पहले घायल करे, फिर खुद ही ईलाज-ए-मर्ज करती है चाहे उठाये या न उठाये 'गुरविंदर' फोन उसका रोज़ाना करके कॉल मुझे अपना पूरा फर्ज करती है ©Gurvinder Matharu Diary #DesiPoet
Diary #desipoet
read moreHoney Honey
एक मजलिस लगी थी आशिकों की सबपर बड़े संगीन इल्ज़ाम थे मरने वालों की लिस्ट बहुत लंबी थी जीने वालों के बस थोड़े से नाम थे कुछ का कसूर था दिल लगाना कुछ वफ़ा करके बदनाम थे मरने वालों की लिस्ट बहुत लंबी थी जीने वालों के बस थोड़े से नाम थे ©Gurvinder Matharu मजलिस #DesiPoet
मजलिस #desipoet
read moreHoney Honey
तूँ मुहब्बत है तो सामने निखर क्यों नहीं आती यदि ख्वाब है तो बिखर क्यों नहीं जाती ©Gurvinder Matharu ख्वाब #DesiPoet
ख्वाब #desipoet
read moreHoney Honey
इस रात को ढलने में वक्त लगेगा मेरे हालात बदलने में वक्त लगेगा नादानियों में हमने उम्र गुज़ारी है समझदारी से चलने में वक्त लगेगा एक ही चेहरा रहा उम्रभर हमारा यूँ बार - बार बदलने में वक्त लगेगा ये पत्थरीली यादें हैं कोई मोम नही गुरविंदर इन्हें पिघलने में वक्त लगेगा कैसे करूँ नये इश्क की बात तुमसे पुराना ग़म निगलने में वक्त लगेगा मेरा दिल है लकड़ी का खाँचा नहीं गुरविंदर इसे जलने में वक्त लगेगा ©Gurvinder Matharu Stone Memories #alone#Desipoet
Honey Honey
फूल की खुशबू गुलाब में रही वो मेरे सामने भी नक़ाब में रही ©Gurvinder Matharu Veil #DesiPoet
Veil #desipoet
read moreHoney Honey
दाग इश्क़ के अब तक हटा नहीं पाया हाँ ये सच्च है कि मैं तुझे भुला नहीं पाया ©Gurvinder Matharu Stain #DesiPoet
Stain #desipoet
read moreHoney Honey
जानते हुए भी सच मैंने उसके झूठ को संभाला था रंग उसका गोरा लेकिन प्यार उसका काला था जिसे रहने के लिए जगह दी ताउम्र दिल में उसने पल में मुझे दिल से निकाला था हमारे घर में चिराग़ जितनी रोशनी न थी पूरे शहर में भरपूर उजाला था उसे पूरी ज़िन्दगी किसी से इश्क न हुआ वो आदमी सच में किस्मत वाला था जिस घर से खुशियों की महक उठती थी आज उस घर पर ग़म का ताला था दौलत और दिल बाज़ार में दांव पर लगे थे 'गुरविंदर' हर शख़्स दौलत को बचाने वाला था ©Gurvinder Matharu Money and Heart #DesiPoet
Money and Heart #desipoet
read moreHoney Honey
शराब मीठी लग रही है शहद खारा लग रहा है अजब नशा है तेरे इश्क़ का मुझे सबकुछ प्यारा लग रहा है ©Gurvinder Matharu Salty honey #Desipoet
Salty honey #desipoet
read moreHoney Honey
क़स्द गर तेरा छोड़कर जाने का था फिर क्यों शोंक तेरा दिल लगाने का था केवल स्टेटस पढ़ने वालों को कैसे दोस्त कहूँ इनका इरादा ही नहीं रिश्ता निभाने का था ©Gurvinder Matharu Intention #DesiPoet
Intention #desipoet
read moreHoney Honey
सबकुछ भुलाकर सबकुछ मिटाकर आया हूँ सपनों से भरे दिल को जलाकर आया हूँ मैंने एक अनोखा अविष्कार किया है प्रेम से पत्थर पिघलाकर आया हूँ मैं गया था कचहरी कल हस्ताक्षर करने दो प्रेमी दिलों को मिलाकर आया हूँ कल किसी ने मुझसे मेरा नाम पूछ लिया जल्दबाज़ी में तेरा बतलाकर आया हूँ मेरी पूजा मेरी इबादत का अलग ढंग है एक भूखे को रोटी खिलाकर आया हूँ 'गुरविंदर' बच निकला दुश्मन की गली से लेकिन दोस्तों से खंजर खाकर आया हूँ ©Gurvinder Matharu Unique Invention #DesiPoet
Unique Invention #desipoet
read more