Find the Best ब्रेड Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutब्रेड बनाने की विधि, रसगुल्ले ब्रेड के, ब्रेड का हलवा, ब्रेड मीनिंग इन हिंदी, रेसिपीज विद ब्रेड,
Ayesha Aarya Singh
#ब्रेड मसाला चटपटा स्वादिष्ट नाश्ता 😋 #Eसे देखते ही मुँह में पानी आजाये 😋 #Dosto aap ke liye pasand aaye to 😋😋😋🤩🤩 #foodlover #Food
read moreमलंग
....... भूख..... बेसुध सी थी वो एक टक जाने क्या देखती कूड़े के ढेर में ढूँढती कुछ तन ढका था फटे कपड़ो से मैले ऐसे जैसे उसका रंग हो चुका था चप्पल पैरों में तो कभी नसीब ना थी पैरों के घाव औऱ फटी एड़ियां ये बयाँ कर रही थी भूख से दुबला तन जाने कब साथ छोड़ दे अपना कोई भी भीड़ में दूर तक ना था तभी एक छुट् भईये नेता की नजर उसपे पड़ी अपनी पार्टी का झंडा उसने उसे भी थमा दिया भीड़ में एक चेहरा उसे भी बना दिया कूदती फुदकती वो भी रैली में गई अब उसे सब अपने से लगने लगे जब नेता जी जिंदाबाद के नारे लगने लगे। बड़े बड़े वादे कर नेता जी जब हवा में ओझल हुए तभी किसी ने एक ब्रेड पकोड़ा उसे भी दे दिया उसने तुरंत पार्टी का झण्डा फेंक उसे लपक लिया क्योंकि अब उसे वो मिल चुका था जिसे वो कूड़े के ढेर में ढूँढ़ रही थी फर्क सिर्फ इतना था कि कूड़े के ढेर से उसे फेंकी बासी रोटी मिलती और शायद आज चुनावी झण्डा उसे ब्रेड पकोड़ा दे गया। Composed by :- B.S.Rautela (B.S.R.) Rudrapur 04/04/2019 8:00 PM
Sweety Mamta
घुँघरु कई सालों पहले अलमारी में रखे घुंघरू आज फिर अलमारी से झांकने लगे थे। इसलिए तो मौका पाते ही ,दोनों पैरों में पहनने वाले घुंघरू बाहर निकल आये, शायद मेरा सामान निकालना एक बहाना था। उनको तो बाहर आने का की मौका मिल गया। मैंने भी हड़बड़ी से उन घुंघरुओं को उठा कर युही अपने बिस्तर पर रख दिया , और सरपट रसोई में दौड़ी। और भिंडी की सब्जी काटते हुये सोचने लगी, ज्यो आज वो घुंघरू दिखी गए हैं तो मैं,, आज अपना कत्थक जरूर करूंगी। तब तक रवि ने आवाज लगाई ,, "अरे विद्या जरा तौलिया तो रख दो,, मुझे नहा कर निकलना
घुँघरु कई सालों पहले अलमारी में रखे घुंघरू आज फिर अलमारी से झांकने लगे थे। इसलिए तो मौका पाते ही ,दोनों पैरों में पहनने वाले घुंघरू बाहर निकल आये, शायद मेरा सामान निकालना एक बहाना था। उनको तो बाहर आने का की मौका मिल गया। मैंने भी हड़बड़ी से उन घुंघरुओं को उठा कर युही अपने बिस्तर पर रख दिया , और सरपट रसोई में दौड़ी। और भिंडी की सब्जी काटते हुये सोचने लगी, ज्यो आज वो घुंघरू दिखी गए हैं तो मैं,, आज अपना कत्थक जरूर करूंगी। तब तक रवि ने आवाज लगाई ,, "अरे विद्या जरा तौलिया तो रख दो,, मुझे नहा कर निकलना
read moreVikas Rawal
happy new year☝ यह 31 दिसम्बर 2017 साल का आखिरी दिन है। सुबह के 11 बजकर 50 मिनट हो चुके है और मैं अभी तक सो रहा हूँ। जब थोड़ी देर बाद नींद से जागता हूँ तो खुद को थका हुआ महसूस करता हूँ। बिस्तर से निकलने का मन नहीं करता है और सोचता हूँ कि कुछ देर और सो जाऊँ। बहुत देर तक लेटे रहने के बावजूद नींद नहीं आती है तब मैं अपना फ़ोन उठा लेता हूँ और देखता हूँ कि बीस के करीब नोटिफिकेशन, सत्रह हैप्पी न्यू ईयर के मैसेजेस और तीन मिस्ड कॉल है। मै सभी नोटिफिकेशन चैक करता हूँ, मेसेजेस के रिप्लाई करता हूँ और मिस्ड कॉल्स को नजरअंदाज
यह 31 दिसम्बर 2017 साल का आखिरी दिन है। सुबह के 11 बजकर 50 मिनट हो चुके है और मैं अभी तक सो रहा हूँ। जब थोड़ी देर बाद नींद से जागता हूँ तो खुद को थका हुआ महसूस करता हूँ। बिस्तर से निकलने का मन नहीं करता है और सोचता हूँ कि कुछ देर और सो जाऊँ। बहुत देर तक लेटे रहने के बावजूद नींद नहीं आती है तब मैं अपना फ़ोन उठा लेता हूँ और देखता हूँ कि बीस के करीब नोटिफिकेशन, सत्रह हैप्पी न्यू ईयर के मैसेजेस और तीन मिस्ड कॉल है। मै सभी नोटिफिकेशन चैक करता हूँ, मेसेजेस के रिप्लाई करता हूँ और मिस्ड कॉल्स को नजरअंदाज
read moreVaishali Kahale
मैंने Saffola Peppy Tomato Oats से ब्रेड पकोड़ा बनाने के लिए घोल तैयार किया और ना के बराबर तेल से मैंने ओट्स ब्रेड पकोड़ा बनाया ओर यह बहुत ही टेस्टी बना | ज्यादातर हम बेसन के घोल से ही ब्रेड पकोड़े बनाते हैं तो एक आप भी #Saffola Peppy Tomato Oats से ब्रेड पकोड़ा बनाकर देखें https://youtu.be/rkTSWEWm5bs आपको ब्रेड पकोड़े ओर #Saffola_Peppy_Tomato_Oats का स्वाद बहुत पसंद आएगा |
read moreVaishali Kahale
आज मैंने ब्रेड आलू वड़ा रेसिपी बनाई है इसमें मैंने ब्रेड के अंदर आलू की स्टफिंग भरी है ओर फ्राई कर लिया है | यह नाश्ते के लिए एक बहुत ही बढ़िया विकल्प है। ये बड़ों के साथ-साथ बच्चों को बहुत भी बहुत पसंद होता है। इसे आप बच्चो के बर्थडे पार्टी के लिए या फिर पार्टी स्टार्टर स्नैक्स के लिए भी बना सकते हैं | चाय के साथ कुछ क्रिस्पी और टेस्टी सर्व करना है तो ब्रेड आलू बॉल्स बनाकर देखें | https://www.youtube.com/watch?v=0T6uVu1Vc-0
read moreVaishali Kahale
भारतीय तरीके से ब्रेड पिज़्ज़ा बनाना सीखें पिज़्ज़ा खाना बच्चों और बड़ों को भी बहुत पसन्द है इसलिए मैं आज आपके लिए ब्रेड पिज़्ज़ा की रेसिपी लाई हूँ | ये ब्रेड पिज़्ज़ा आप घर में आसानी से बना सकते हैं | मैंने ब्रेड पिज़्ज़ा का बेस आटा ब्रेड, टॉपिंग के लिए मिक्स वेजिटेबल्स और चीज़ की जगह पनीर लिया है जिससे मेरा यह ब्रेड पिज़्ज़ा बहुत ही हेल्थी बन गया है | तो आप इस वीडियो मे ब्रेड पिज़्ज़ा बनाने की पूरी विधि देखें और फिर आप भी बनाइए ब्रेड पिज़्ज़ा |
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited