Find the Best नियति Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutनियति का अर्थ होता है, नियति है, निठुर नियति के हाथों का खिलौना lyrics, नियति की परिभाषा, नियति पर शायरी,
Andy Mann
कागज़ को रहना था बेदाग, शुद्ध और सफेद बर्फ सा उजला स्याही मुस्काई पेंसिल पास ना आई फिर वो रह गया बेदाग, शुद्ध और सफेद बर्फ सा उजला …और रिक्त भी ©Andy Mann #नियति Sangeet... Anshu writer LiteraryLion Niaz (Harf) Ak.writer_2.0
#नियति Sangeet... Anshu writer LiteraryLion Niaz (Harf) Ak.writer_2.0
read moreपूर्वार्थ
वक्त कोई जाया नही करता है,चाहे कितनी भी मेहनत करो,सिल्म , उल्म और जफा,वक्त और नियति की कोई नही बदल सकता है। ये तीनो आयेंगे अपने अपने तोर और तरीके से फिर आप मेहनत करो या ना करे वक्त जायस ले या ना ले जो वक्त और नियति की कुदरत है,जिंदगी मै हर एक इंसान के उसको,को जीना, मेहसूस करना, और मुकम्मल पार करना होगा । अगर किसी की बेहतरी और बरकत जल्दी है इसका मतलब ये नही उनके शामियाने शदरे नही देखेंगे किसी के वक्त की तामील से उसके किरदार, जुनून मेहनत को बिल्कुल देखे ना। वक्त और नियति ने अच्छे अच्छे को एक पल मै तलवार बनाया है और उसी को इतना कमजोर की खुद को भी नही संभाल पाया है। चलते रहे बस अपने सही नजर और मजबूत नजरिए कोंसाथ लेकर , वक्त को इज्जत दे। अच्छा , बुरा तो वक्त की तामील है, जो सबका उसके वक्त पर आइना बनकर आयेगी। खुद पर भरोसा रखे, खोने के डर को ना लाए, पाने की जुस्तजू को बनाए रखे, अपने सम्मान को बचाए, दूसरो की जुबान और अलफ्ज को अपनी तस्वीर ना बनाने दे। लोगो का काम है कहना, लोगो की जुबान वक्त की फितरत के मुताबिक चलती है अच्छा वक्त है तो तुम अच्छे, कमियाब और लायक बुरा वक्त है तो नाकाम, नकारा, और बलबला। ©पूर्वार्थ #मेहनत #वक्त #नियति
सतीश तिवारी 'सरस'
मैं चला पथ पर निरंतर मौन होकर रात-दिन और भी राही मिले पर सबकी मंज़िल थी अलग कुछ हुये सँग क्षणिक को पर साधकर निज स्वार्थ मुझसे काटकर कन्नी गये इसका नहीं दुःख मैं तो अब भी चल रहा हूँ गल रहा हिमगिरि सदृश गलना नियति है और चलना भी ज़रूरी एक दिन होकर रहेगी साध पूरी ©सतीश तिवारी 'सरस' #नियति
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited