Find the Best कूट Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutआनुवंशिक कूट क्या है, कूट का अर्थ, खीचड़ो कूट लाई बाजरो,
#janhit#be happy
हां भाई साहब इंसानियत तो सब मे आज भी कूट कूट के भरी है बस याद वो सिर्फ अपने वक़्त पे आती है #आज कल इंसानियत कहाँ बची #janhit# aaj kl insaniyat bachi hi kahan hai valo k liye ..
#janhit# aaj kl insaniyat bachi hi kahan hai valo k liye ..
read moreYashvi Singh
कुछ कहना है तुम से अगर इज़ाज़त हो तो कहूँ Dear #Tum मुझे ना सीखने का बहुत शौक है पहले बहुत किताबें पढ़ा करती थी इतनी कि मुझे अब उन किताबों के नाम तक याद नही 😄 और इस ही शौक के चलते हर रोज़ नये नये दोस्त बना लेती हूँ ... दोस्त से मतलब समझते हो ना तुम ! ... हाँ बाबा हाँ ... जानती हूँ तुम समझदार हो और दोस्ती का मतलब जानते हो ... लेकिन क्या है ना ... लोगों ने फिल्मों को देख समझ लिया है दोस्ती मतलब प्यार है जो कि सही भी है ... लेकिन मेरे लिए दोस्ती का मतलब कृष्णा और सुदामा वाली ... या फिर राधा कृष्णा वाली ... जहाँ प्यार हो भरपूर है लेकिन समाज
Dear #tum मुझे ना सीखने का बहुत शौक है पहले बहुत किताबें पढ़ा करती थी इतनी कि मुझे अब उन किताबों के नाम तक याद नही 😄 और इस ही शौक के चलते हर रोज़ नये नये दोस्त बना लेती हूँ ... दोस्त से मतलब समझते हो ना तुम ! ... हाँ बाबा हाँ ... जानती हूँ तुम समझदार हो और दोस्ती का मतलब जानते हो ... लेकिन क्या है ना ... लोगों ने फिल्मों को देख समझ लिया है दोस्ती मतलब प्यार है जो कि सही भी है ... लेकिन मेरे लिए दोस्ती का मतलब कृष्णा और सुदामा वाली ... या फिर राधा कृष्णा वाली ... जहाँ प्यार हो भरपूर है लेकिन समाज
read morePratibha Tiwari(smile)🙂
टैलेंट तो मुझमें कूट कूट के भरा है😁 बस बचपन में मम्मी ने इतना कूट दिया 😭की टैलेंट बारीक हो गया है 😟कूटने के कारण😣 अब किसी को नजर ही नहीं आता मुझमें 🙁🙁 टैलेंट 😌😌😌 __Smile 😒 😍😂😅😁😛😋😉😝😜 #nojoto commedy #Arsh#CTK#Satya Prakash Upadhyaya 😜😝😉😉😋😋😛😛😁😁😅😂😍😍😍😁😛😋😉😝😝😋😛😁
Amit Saini
सच्चाई की भक्ति कूट-कूट के भरी अच्छाई भक्ति कूट-कूट के भरी कर दिया जिसने सारा जीवन भारत माता के नाम अब दुनिया उनके नाम के पीछे बहुत पड़ी #MahatmaGandhi जय हिंद दिल से
#MahatmaGandhi जय हिंद दिल से
read more@Devidkurre
जीवन का एक ही लक्ष्य बना हुआ है मेरा व्यक्तिवाद से मुक्त होकर एक सही इंसान बन सकूं और इंसानियत मेरे अंदर कूट-कूट कर भरी रहे
Nilesh kushwaha
कूट स्लेट को बीचो-बीच मैं तोड़ दिया था टिन वाले से बच्चों का सर फोड़ दिया था एक दिन मेरे बापू आकर गुस्से में... 2 सर से पैर तक कूट-कूट मुझे तोड़ दिया था। #NojotoQuote कूट स्लेट को बीचो बीच मैं तोड़ दिया था
कूट स्लेट को बीचो बीच मैं तोड़ दिया था
read morechandrashekhar mishraji
निर्मल गंगा की धार हूँ मैं, आओ टकराओ पहाड़ हूँ मैं, वफ़ा तो कूट-कूट कर भरी है जिसम में, पूस के महीने में फूलों का बाज़ार हूँ मैं। 🙏मिश्राजी🙏
Abhi Sahjlan
मशहूर करने का हुनर तो तुझमें कूट-कूट कर भरा है ऐ! इश्क़ वरना 17 साल का मासूम सायर नहीं बनता.. #मासूमshayar
A Alok Singh Gurjar
"मुझे याद रहेगा" वो लम्हें, वो बातें, और फिर उन बातों में हल्की सी तकरारें मुझे याद रहेंगी वो तेरा खुसी से कूट-कूट कर खिलखिलाना और तेरे ग़म में मेरा फ़ूट-फ़ूट कर बिलखज़ाना मुझे याद रहेगा वो हमारी रात-रात भर कि बातें और फिर दिन भर कि मुलाकातें वो तेरा पल भर का ठहकना और मेरा तेरे प्यार में एकतरफ़ा सा बहकना मुझे याद रहेगा ®Alok_Gurjar
RajeshKumar
**निम का पेंड**((गीत)) ******************* बड़ा निक लागे मोरा बाबा के गांव में। सब कोई गप करे निमिया के छांव में ।। सुबह शाम दुपहरिया में लागे बैठाका। बुढ़वा -जवनकन के लागेला ठहाका।। दुखवा सभे भूल जाला हंसिया के भाव में। बड़ा.................... ................।। निमिया पतैइया होला बड़ा रे उपयोगी। अगल-बगल सबका के रखे उ निरोगी।। देहिंया में होखे जब घाव, फोड़ा-फुंसी। निमिया पतैइया तुर लावेला 'तुलसी'।। कूट-काट के पतैइया चढावेला घाव में। बड़ा निक-----------------------।। जब भोजन के कड़वा दांते में फंस जाला। निमिया के सिंकवा से दंतवा खोदाला। निमिया के सब गुण छिपे पात और छाल में। गँऊंआ के लोगवा कूट-काट के लगावेला बाल में। निमिया के पेड़वा लगावे लोग पूजा के भाव में। बड़ा निक ................................।। चिरंयीं के चहकल निमिया पे सुने सब कोई। निमिया के दतुअन से सभे मुंह धोयी।। 'राजेश कुमार'के बिनती सुन ल तुहूँ सब कोई। अपने-अपने दुहरा पे निमवा के पेड़वा द बोई।। तबे सब कोई निरोग रही शहर और गांव में। बड़ा निक लागे मोरा बाबा के गांव में। सब कोई गप करे निमिया के छांव में।। Tr-RAJESH KUMAR