Find the Best वक़्त Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutचेहरे सबके याद है बस वक़्त का इंतज़ार है, अब भी वक़्त है, आशूरा की नमाज़ का वक़्त, फज्र की नमाज़ का वक़्त, वक़्त हमारा है,
Shubham Bhardwaj
Unsplash कौन खोता होता है मोहब्बत अपनी। हर इंसान यहाँ वक्त के हाथों मजबूर लगता है।। ©Shubham Bhardwaj #library #वक़्त
Shashi Bhushan Mishra
वक़्त जाया कर लिया, रुग्ण काया कर लिया, सफलता की खोज में, ढ़ेर माया कर लिया, धूप बारिश से सुरक्षित, सर पे साया कर लिया, प्यार भी व्यापार जैसे, खोया पाया कर लिया, कामयाबी के लिए ही, बाबू भाया कर लिया, रहगुज़र दुर्गम मिला, कोई वाया कर लिया, विदाई के वक्त 'गुंजन', गया आया कर लिया, -शशि भूषण मिश्र 'गुंजन' प्रयागराज उ०प्र० ©Shashi Bhushan Mishra #वक़्त जाया कर लिया#
#वक़्त जाया कर लिया#
read moreSaba Rasheed
वक़्त मरहम न बना घाव को नासूर कर दिया मुझसे भी मुझे वक़्त ने बहुत दूर कर दिया ©Saba Rasheed #Waqt #मरहम #वक़्त #sadpoetry #Poetry #Nojoto #nojotohindi #nojotourdu #nojotoquote #Shayari sad shayari
#Waqt #मरहम #वक़्त #sadpoetry Poetry #nojotohindi #nojotourdu #Shayari sad shayari
read moreVic@tory
White गुजरता वक्त हमें एहसास करा देता है, जिसे चाहते हैं हम दिल से वो ही दिल दुखा देता है, वक़्त मरहम लगा देता है जिन जख्मों पे, कोई अपना उस दर्द को फिर से जगा देता है। ©Vic@tory #वक़्त मरहम लगा देता है@Dard
#वक़्त मरहम लगा देता है@Dard
read moreबेजुबान शायर shivkumar
White अगर कोई मक्खी सब्ज़ी तौलते हुए तराज़ू पर बैठ जाए, तो कोई फ़र्क़ नहीं पड़ेगा, लेकिन वही मक्खी अगर सोना तौलने के वक़्त तराज़ू पर बैठ जाए, तो उसकी क़ीमत पाँच हज़ार होगी। हम कहॉं बैठते हैं..? हम किस के साथ बैठते हैं...? उसी के हिसाब से हमारा मूल्य निर्धारित होता है । हमेशा अच्छी संगत, अच्छे लोग और अच्छे मित्र के साथ उठना बैठना चाहिए ।। ©बेजुबान शायर shivkumar #सुविचार #अनमोल #अनमोल_वचन #motivate #suvichar #Nojoto अगर कोई मक्खी सब्ज़ी तौलते हुए तराज़ू पर बैठ जाए, तो कोई फ़र्क़ नहीं पड़ेगा, लेकिन वही #मक्खी अगर सोना तौलने के #वक़्त तराज़ू पर बैठ जाए, तो उसकी #क़ीमत पाँच हज़ार होगी।
अदनासा-
हर एक उम्र के पड़ाव दर पड़ाव पर कुछ सध जाता है कुछ रह जाता है आख़िर होता वही बार-बार हर बार वक्त के सैलाब में सब बह जाता है ©अदनासा- #हिंदी #वक़्त #सध #रह #सैलाब #सबकुछ #बह #LetMeDrowm #Instagram #अदनासा
#हिंदी #वक़्त #सध #रह #सैलाब #सबकुछ #बह #LetMeDrowm #Instagram #अदनासा
read moreअदनासा-
White चंद लोग ही होते है जिन्हें जब भी मौका मिला मज़हबी हवाले से जी चाहा उसे नोच ही लिया मगर यह वक़्त है जनाब जो कभी चूकता नही जिसे जब जहां जी चाहा वहां दबोच ही लिया ©अदनासा- #हिंदी #वक़्त #मज़हबी #मौका #नोच #दबोच #चूकता #मगर #Instagram #अदनासा
vineetapanchal
उस #बेपरवाह की #परवाह करते रहे जिस को हमारी कदर कभी थी ही नहीं सोचा कि बदल जाएगा #वक़्त इक दिन मेरे करीब रहे वो चाहे #लापरवाह ही सही ©vineetapanchal #parwah #beparwah #laparwah
Akash Yadav
White #कपड़े और #चेहरे अक्सर #झूठ बोला करते हैं! #इंसान की #असलियत तो #वक़्त बताता है...!!😎 ©Akash Yadav #Night #LO√€ #Love #Like #Comment #share #follow