Find the Best परिवारवाद Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutपरिवारवाद क्या है, परिवारवाद की राजनीति, परिवारवाद पर शायरी, परिवारवाद का अर्थ, परिवारवाद in english,
Ek villain
यूं तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार परिवाद वाद पर हमला कर रहे हैं लेकिन हाल ही में उन्होंने जिस तरह से भाजपा के भीतर भी पनप रही परिवार वृद्धि पर भर्ती को लेकर आगाह किया है उसके गहरे अर्थ निकाले जा रहे हैं उन्हें सीधे तौर पर कह दिया है कि उन्होंने ही अपने बेटे बेटियों के लिए टिकट मांग रहे हैं नेताओं के लिए सीधी मना कर दी है ऐसा है कि चुनाव में सत्ता से पिछले रह गए ओमप्रकाश राधे से जैसे लोग भले ही अपने राजगढ़ में आने वाले रास्ते ढूंढ रहे हो लेकिन स्वामी प्रसाद मोर्य जी नेताओं के लिए भाजपा की राह मुश्किल हो गई है मोरे ने अपनी पुत्री संघमित्रा को भाजपा का हिस्सा बना चुकी और पार्टी में रहते हुए अपने पुत्र के लिए दवा बनाने का प्रयास किया है प्रधानमंत्री जी की पार्टी के अंदर ऐसे नेताओं को करना होगा कि वे खुद राजनीति करना चाहते हैं ऐसी कोशिश करेंगे हां ऐसे लोगों के लिए रहा खुली रहेगी जो परिवार के अपने प्रदर्शन के बल पर पहचान बनाने में सफल होने पर दम दिखा ©Ek villain #परिवारवाद पर सिर्फ से खत्म संदेश #Holi
#परिवारवाद पर सिर्फ से खत्म संदेश #Holi
read moreEk villain
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर परिवारवाद की राजनीति पर प्रहार करते हुए साफ-साफ कहा हालांकि विधानसभा चुनाव में पार्टी ने जिन सांसदों के बेटों को टिकट नहीं दिए वह उनके ही कहने पर नहीं दिए गए सर स्पष्ट है कि उन्होंने भाजपा के नेताओं को सख्त आदेश दिया था जो अपने अपने बेटे बेटियों को राजनीति बनाना चाह रहे हैं उनके लिए सदन से यह भी तय हो गया कि परिवारवाद की राजनीति की कोशिश कर रहे राजनीतिक दलों को आगे भी करते रहेंगे यदि ऐसे दलों को सर्तक हो जाने चाहिए लेकिन इसके आसार कम हैं क्योंकि परिवादी की राजनीति करते थे आज उसी के राह पर चल रहे हैं यह देखने को तैयार नहीं है कि परिवारवाद की राजनीति ने कांग्रेस को किस तरह बदल की ओर धकेल दिया है पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में पराजित होने के बाद भी गांधी परिवार का सहारा लेकर कांग्रेस को अपने कब्जे में बनाए रखना चाहते हैं तो पार्टी के साथ जाती है इसको भी अपनी निजी जाएगी जागीर समझने में अपनी संपत्ति मानसिकता के कारण ही इस मानसिकता का परिणाम है कि चुनाव वाले राज्यों के कांग्रेसी अध्यक्ष ने तो इस्तीफा देने को कहा है लेकिन गांधी परिवार अपनी जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं है और वह भी तभी तक सारे फैसले उसकी ओर से नहीं ले गए हैं यह विडंबना है कि पांच राज्य शर्मनाक हार के कारण समय की मांग करने वाले की इंग्लिश नेता यह कहने का साहस नहीं जुटा पा रहे हैं कि इस हार के लिए गांधी परिवार की जिम्मेदारी है और वही जवाबदेही बच नहीं सकते यह है कि संगठन के तरीकों से सहमत ©Ek villain #परिवारवाद की राजनीति अच्छी नहीं #KashmiriFiles
#परिवारवाद की राजनीति अच्छी नहीं #KashmiriFiles
read moreEk villain
हम चुनाव के माध्यम से अपने जनप्रतिनिधि और मन की सरकार चुनते हैं राजनीतिक दल ही चुनावी खेल के मुख्य खिलाड़ी होते हैं लेकिन कई दलों के रूप स्वरूप लोकतांत्रिक नहीं देखते संविधान में राजनीतिक दल की परिभाषा नहीं है लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम में चुनाव आयोग को दल पंजीकरण के अधिकार है लेकिन दल संचरण के व्यवस्थित नियम वाली नहीं है राजनीतिक सुधारों की दिशा में कोई ठोस काम नहीं हुआ और चुनाव सुधारों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ दिन पहले चुनाव सुधारों की दृष्टि से एक देश एक चुनाव विचार करने की अपील की थी इस दफा उन्होंने राजद सुधारों की दृष्टि से परिवारवाद को राजनीतिक का बड़ा खतरा बताया उन्होंने कहा कि परिवारवाद लोकतंत्र का सबसे बड़ा शत्रु है इससे राजनीतिक में सक्रिय प्रभावशाली लोगों को कठिनाई आती है गंभीर समझौते करने पड़ते हैं यह सही भी है यहां एक व्यक्ति और परिवार की तमाम पार्टियां हैं वह एक परिवार की पार्टी होती है उनमें अजीवन राष्ट्रीय अध्यक्षा होते हैं ऐसे दल असल में लोकतंत्र के लिए खतरा है देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस में कर्ज से एक ही परिवार कब्जा है नेहरू से लेकर उनकी पुत्री इंदिरा गांधी फिर उनके पुत्र राजीव गांधी फिर उनकी पत्नी सोनिया गांधी और पुत्र राहुल गांधी का परिवार ही कांग्रेसका नीति नितांत है सोनिया जी ही लंबे समय से पार्टी की मुख्य रही है ©Ek villain #परिवारवाद के बेलगाम राजनीति #VantinesDay
#परिवारवाद के बेलगाम राजनीति #VantinesDay
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited