Find the Best शुष्क Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutशुष्क त्वचा के लिए, शुष्क त्वचा के, अर्द्ध शुष्क का अर्थ, शुष्क in english, शुष्क मीनिंग इन हिंदी,
Juhi Grover
पत्थर दिल बन कर के जब कोई किसी शख़्स को ठुकराता है, हमेशा वही शख़्स मुस्कुरा कर भी दिल का दर्द छिपाये होता है, आँखों की नमी को शुष्क ही करना बस मजबूरी बन जाता है, चाह कर भी नहीं कह सकना जब इतना ज़रूरी बन जाता है। #पत्थर #मजबूरी #शुष्क #yqdidi #yqhindi #yqbaba #yqquotes #bestyqhindiquotes
रजनीश "स्वच्छंद"
जीवन सार।। लघु-शेष तन्द्रित जीवधारा, अवसान वृहद न किंचित होगा। मूल विहीन, संचय विहीन, शुष्क बाग न तब सिंचित होगा। प्रयत्नशील, शीला-काय प्रण, मूर्छित भी नहीं, विस्मित भी नहीं। दिक-भ्रम रहित अविरल वेगी, लज्जित भी नहीं, कम्पित भी नहीं। सृजन की धारा..... नवसृजित एक पल्लव, अन्तरगर्भ ले रहा आकार है। दलन करने दमन को, मूक हो, ले उठा जयकार है। शुष्क सी बंजर धरा भी, हो मुदित है खिल गई। स्वप्नसज्जित नयन द्वार को, एक दस्तक मिल गई। अश्रुपूरित हैं नेत्र, किंतु, मंगल गान हृदय में फूटता। यज्ञ आहूत हो रहा, मलय गन्ध वायु झूमता। है दीवाली मन रही, आरम्भ से अवसान हारा। आस की ज्योति प्रज्वलित, हुआ जग गुंजायमान सारा। कपट कुत्सित विचार की, होलिका है जल रही। आनंद रस का स्वाद ले, लेखनी है चल रही। सूर्य उदित होने को आतुर, छंट रहा तम बाह्य-अंदर। मन का सूरज आ किनारे, डाल बैठा लौह-लंगर। बनती दिशाएं स्वयं सूचक, किरणें हुईं सहगामिनी। है थिरकती लेखनी, ज्यों मद में चली गजगामिनी। ©रजनीश "स्वछंद" जीवन सार।। लघु-शेष तन्द्रित जीवधारा, अवसान वृहद न किंचित होगा। मूल विहीन, संचय विहीन, शुष्क बाग न तब सिंचित होगा। प्रयत्नशील, शीला-काय प्रण,
जीवन सार।। लघु-शेष तन्द्रित जीवधारा, अवसान वृहद न किंचित होगा। मूल विहीन, संचय विहीन, शुष्क बाग न तब सिंचित होगा। प्रयत्नशील, शीला-काय प्रण,
read moreAshutosh Pandey
मैं शुष्क हृदय में नमी ढूंढता हूँ मैं शुष्क नयन में नदी ढूंढता हूँ मानवता जब भौतिकता से घिर जाती है मैं मौन लिए प्रतिध्वनि ढूंढता हूँ । #अस्तित्व
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited