Find the Best पत्तों Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutताश के पत्तों की प्रायिकता, पत्तों की कहानी, पत्तों की खाद कैसे बनाएं, पत्तों की बनी कुटिया, पत्तों की सब्जी,
h.v patel
यही_तो 😔 #मज़बूरी ✊ है #यारों , 👥 #पत्तों 🍃 में #जेक 🍂 और #लाइफ_में_ब्रेक ✋ लगती है, #तब ☝#ना_इक्का 👑 काम आता है #ना_सिक्का 🔘 | ©h.v patel #sairee #quaotes #royel
Shubham Bhardwaj
बिखरे पत्तों सा बिखर कर रह गया हूँ। उजड़ा हुआ चमन सा बनकर बह गया हूँ।। ©Shubham Bhardwaj #KhulaAasman #बिखरे #पत्तों #सा #बिखर #कर #रह #गया #हूँ
मानव बदायूँनी
पत्तो की मानिंद सूखता जा रहा है मन, उसने धोखा क्या दिया टूटता है ये बदन। ©मानव बदायूँनी #Pattiyan #टूटता #पत्तों #मानिन्द पत्तो की मानिंद सूखता जा रहा है मन, उसने धोखा क्या दिया टूटता है ये बदन।
tanha mussafir
सूखे पत्तों सा तो मैं हो चुका, बस तुम अपने पैरो से मुझे चूर चूर कर दो| #चूर_चूर #पत्तों #टूटा_दिल #yqdidi #instawriters #alone_forever
#चूर_चूर #पत्तों #टूटा_दिल #yqdidi #instawriters #alone_forever
read moreVivek Singh
काश तू आ कर सम्हाल ले मुझे... मैं बहोत बिखर चुका हूं, पतझड़ में बिखरे पत्तों की तरह। ©Vivek Singh #OneSeason #काश तू आ कर #सम्हाल ले मुझे... #मैं #बहोत #बिखर चुका हूं, #पतझड़ में #बिखरे #पत्तों की #तरह।
kanchan Yadav
।।पत्तों से सजी डाली ।। "" पतझड़ ना समझ की डाल से बिछड़ जाऊंगा आशा रख नई कोपले बन फिर डाल पर आऊंगा बहार तो आती जाती रहेंगी में सदा तेरे साथ मुस्कराऊंगा मेरे होने से वन उपवन महकेगा हवा संग मिल नए तराने गाऊंगा ऊंची शाखाओं को फिर से सजाऊंगा लचक इधर-उधर मस्त पवन चलाऊंगा रंगीन फिजाओं को फिर से चमकाऊंगा फूलों संग मिलकर जहां को सजाऊंगा पतझड़ ना समझ डाल से बिछड़ जाऊंगा आशा रख नई कोपले बन फिर डाल पर आऊंगा ।।"" ।।kanchan Yadav।। #leaf #पत्तों से सजी डाली
nisha tomar
shuny manthan
जिस प्रकार वृक्ष की जड़ को सींचने से उसका तना, उसकी शाखाएं, टहनियां व पत्तों आदि का पोषण हो जाता है अर्थात् सभी को पानी और भोजन मिल जाता है, जबकि पत्तों पर जल डालने से वृक्ष सूख जाता है, उसे पानी और भोजन नहीं मिलता। इसी प्रकार केवल एक निराकार शिव पिता को याद करना है। उसी से हमारी सद्गति होगी। किसी भी देहधारी को याद नहीं करना है। ये हमारे जीवन को भी राख कर देते हैं अपनी पूजा करवा कर। #MahatmaGandhi
अमर मौर्या
पीपल के पत्तों जैसा मत बनिए जो वक्त आने पर सूख कर गिर जाते है, बनना है तो मेहँदी के पत्तों जैसा बनिए जो पिस कर भी दूसरों की जिंदगी में रँग भर देते है !! -