Find the Best टाल Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutटाल दिया, टाल देना, भुल्ला टाल,
AD Kapoor
White #कुछ हंस कर #बोल दो #कुछ #हंस कर #टाल दो, #परेशानियां तो #बहुत है #जीवन में कुछ #वक्त पे भी #डाल दो! ❤❤ ©AD Kapoor #nightthoughts
Anupama Jha
अपने ख़्वाबों ख़्यालों को कल पर टाल रही हूँ अपनी ज़िन्दगी कुछ यूँ संभाल रही हूँ #ख्वाब #ख्याल #कल #टाल #ज़िन्दगी #yqdidiquotes
Gumnam Shayar Mahboob
अपने हालातों से नहीं डरना चाहिए हर मुश्किलों को टाल के गुजरना चाहिए #हालत #डरना #टाल #गुजरना #गुमनाम_शायर_महबूब #gumnam_shayar_mahboob #life
#हालत #डरना #टाल #गुजरना #गुमनाम_शायर_महबूब #gumnam_shayar_mahboob life
read moreaffu
कल से सीखो कि, आज को अपने कल पर मत टालो वरना कल तुम्हें टाल देगा गलत कदम को आज ही टाल दो कल तुम्हारे साथ गलत होने से टाल देगा #Thougut#kal per apne aaj ko math talo
theunsung_lyrics
वैसे हर बात पर उसकी मिसाल देते है बात हो उसकी तो हर बार टाल देते है आपकी जिंदगी में फिर तो कुछ बचेगा नही आप हर दर्द का पन्ना निकाल देते है थे एक जवाब तुम हमको कभी मिले ही नही पूंछता है कोई सवाल टाल देते है तुमको पाने की चाह में वही शोले वाला बारहा हाँ वही सिक्का उछाल देते है तेरी गम से हैं बनी मेरी शायरी जाजिब सो अपने दर्द को हम देख-भाल देते है मेरे हर शेर में एक आग भड़कती है मियां ऐसे जज्बात कि साहिल उबाल देते है
Suryansh Sharma Bhardwaj
कुछ हँस कर बोल दिया करो... कुछ हँस कर टाल दिया करो... यूँ तो परेशानियां बहुत हैं... तुझे भी... और मुझे भी... बस कुछ बातें... वक़्त पर टाल दिया करो...
QUAZI MUEEZ HASHMI
➖ हँसी का राज़ ➖ अपने ऊपर आने वाली मुसीबतों की पगड़ी सरेआम बाज़ार में यूँ उछाल देता हूँ मैं, घर से निकलने से पहले ही सदक़ा निकाल देता हूँ मैं। मुसीबतों को ज़हन से निकाल कर, अपने ही अंदाज़ से हैरानी में डाल देता हूँ मैं, मेरे साथ ख़ुदा है सोच कर ऐ मुईज़, हँसी में सब कुछ टाल देता हूँ मैं। - काज़ी मुईज़ हाशमी ➖ हँसी का राज़ ➖ अपने ऊपर आने वाली मुसीबतों की पगड़ी सरेआम बाज़ार में यूँ उछाल देता हूँ मैं, घर से निकलने से पहले ही सदक़ा निकाल देता हूँ मैं। मुसीबतों को ज़हन से निकाल कर, अपने ही अंदाज़ से हैरानी में डाल देता हूँ मैं,
➖ हँसी का राज़ ➖ अपने ऊपर आने वाली मुसीबतों की पगड़ी सरेआम बाज़ार में यूँ उछाल देता हूँ मैं, घर से निकलने से पहले ही सदक़ा निकाल देता हूँ मैं। मुसीबतों को ज़हन से निकाल कर, अपने ही अंदाज़ से हैरानी में डाल देता हूँ मैं,
read moreAashish Vyas
पिता पिता वो जो जीना सिखाये इस गूढ संसार से लड़ना सिखाये वो त्याग तनाव वो दर्द से लड़ना फिर भी चेहरे पर एक सिकन न लाना मेरे लिए जगा है वो सारी सारी रैंन दिन मे दफ्तर रात को मैं बस नही था उसको चैन कभी खिलोनो के लिए मैं रोया भी होगा कभी परेशानियों मे और परेशान किया भी होगा वो शख़्त है दिखते ,पर कोमल है अंदर से वो प्यार करते है मुझे ,दिल के हर एक कोने से मैं भी सहमा सा रहता था ,उनकी आंखों से वो डर नही सम्मान था ,जो करता था मैं भी दिल से न रखूंगा दिल मे कहदूंगा आज उनसे आप हो मेरे गुरु और हो मेरा गुरुर ये बात निकली है जहन से अगर हुई हो गलती तो माफ कर देना बस अपनी परछायी समझ मेरा हर जुर्म टाल देना बस अपनी परछायी समझ मेरा हर जुर्म टाल देना #WOD #पिता #father #fathersday #father'sday #specialday #love #affection #dad #hindi #kavita #dard #pain #proud #secrifices #hindi #nojoto #nojotohindi #nojotowriter #poem #poet #poetry
WOD #पिता #father #FathersDay #father'sday #specialday #Love #Affection #dad #Hindi #kavita #Dard #Pain #proud #secrifices #Hindi nojoto #nojotohindi #NojotoWriter #poem #Poet #Poetry
read moreAmit Tiwari
मेरी ३ बाते हमेशा स्मरण रखना .... आप सब लक्ष्मण को बताया था आप सब को भी बताता हू.. ध्यान रहे पहली बात ..शुभ कार्य जितनी जल्दी हो कर डालना और अशुभ को जितना टाल सकते हो टाल देना चाहिए यानी शुभस्य शीघ्रम्। दूसरी बात यह कि अपने प्रतिद्वंद्वी, अपने शत्रु को कभी अपने से छोटा नहीं समझना चाहिए अपने जीवन का कोई राज हो तो उसे किसी को भी नहीं बताना चाहिए। मेरी ३ बाते हमेशा स्मरण रखना .... आप सब लक्ष्मण को बताया था आप सब को भी बताता हू.. ध्यान रहे पहली बात ..शुभ कार्य जितनी जल्दी हो कर डालना और अशुभ को जितना टाल सकते हो टाल देना चाहिए यानी शुभस्य शीघ्रम्।
मेरी ३ बाते हमेशा स्मरण रखना .... आप सब लक्ष्मण को बताया था आप सब को भी बताता हू.. ध्यान रहे पहली बात ..शुभ कार्य जितनी जल्दी हो कर डालना और अशुभ को जितना टाल सकते हो टाल देना चाहिए यानी शुभस्य शीघ्रम्।
read moreMadhav Chaudhary
मृत्यु एक अटल सत्य है। आज अटल सत्य ने अटल को टाल दिया पर उनकी रचनाओं को टाल नहीं सकता। भारत ने एक रत्न और खो दिया। अटल बिहारी वाजपेयी जी को शत-शत नमन... भारत रत्न अटल जी को नमन... rip Nojoto Nojoto News Nojoto Hindi
भारत रत्न अटल जी को नमन... rip Nojoto Nojoto News Nojoto Hindi
read more