Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best कायरता Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best कायरता Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about कायरतापूर्ण का अर्थ, कायरतापूर्ण meaning in english, कायरतापूर्ण meaning, हमला कायरतापूर्ण,

  • 13 Followers
  • 34 Stories

Pushpa Sharma "कृtt¥"

White योद्धा बनकर ही जीवन के युद्ध को जीत पाएंगे, कायरता से तो हमें अपना अस्तित्व ही हार जाएंगे।

©Pushpa Sharma "कृtt¥" #Lion #योद्धा #कायरता #अस्तित्व #हारजीत #नोजोटोराइटर्स #नोजोटोहिन्दी

kumaarkikalamse

खोकर  कुछ  मैंने, कुछ  अलग  है  मैंने  पाया, 
रोया अकेले  में पर ना एक भी आँसू दिखाया,
इसे  हिम्मत  कहो  या कहो कायरता "कुमार", 
उस  बेवफ़ा से ही मैंने अब तक दिल लगाया!!  #YQBaba #Kumaarsthought #YQDidi #कायरता #अलग #differ #दिखाया #आँसू #हिम्मत 

Chanllege by Ananya Mathur जी

Raviraaj

अविनाश पाल 'शून्य'

कुछ पल माँ के तुम संग रहो,
आँचल में उसके सर रखकर।
कभी पूँछा है माँ से तुमने,
कितने सपने मारे हैं उसने ?
कितने ख्वाब सजाये हैं तुमको लेकर ?
कैसे जी है वह कड़वी बातों को पीकर ?
तुम उनके स्वप्नों की पाती हो,
उनके आशाओं के दीपक की बाती हो ।
फिर कैसे यह तुमने सोच लिया ?
मन में यह कलुष विचार किया ।
क्या मरना ही अब जीवन में शेष रहा ?
मात-पिता के लिये न कोई तुम्हारा उद्देश्य रहा ?
बस एक क्षण ये तुम ख्याल करो,
खुद से भी तो कभी ये सवाल करो l
क्या तुम्हारे जीवन का उद्देश्य पूर्ण हुआ ?
मात-पिता के प्रति दायित्वों का निवर्हन सम्पूर्ण हुआ ?
यदि इन सब के उत्तर "हाँ" में हैं तो ,
फिर स्वतंत्र हो तुम मर सकते हो ।
लेकिन यदि उत्तर एक भी "नहीं" हुआ,
तो यह कायरता तुम नहीं कर सकते हो। #शून्य #आत्महत्या_हल_नही 
#yqhindi #दायित्व 
#कायरता 
#ख्यालोंकीबातें #यादों_के_पन्ने_से 
#समस्या_है_तो_समाधान_भी_है 
 

कुछ पल माँ के तुम संग रहो,

Balwant Mehta

Rakesh frnds4ever

#ख्वाबों का रंगीन होना ही #गुनाह है.. #इंसान का जहीन होना ही गुनाह है.. #कायरता समझते हैं #लोग #मधुरता को.. #जुबान का #शालीन होना ही गुनाह है.. #खुद की ही लग जाती है #नजर हसरतों का हसीन होना ही गुनाह है..

read more
ख्वाबों का रंगीन होना ही गुनाह है..
इंसान का जहीन होना ही गुनाह है..

कायरता समझते हैं लोग मधुरता को..
जुबान का शालीन होना ही गुनाह है..

खुद की ही लग जाती है नजर..
हसरतों का हसीन होना ही गुनाह है..

लोग इस्तेमाल करते हैं नमक की तरह..
आंसुओं का नमकीन होना ही गुनाह है..

दुश्मनी हो जाती है मुफ्त में सैंकड़ों से..
इंसान का बेहतरीन होना ही गुनाह है…।
rkysky.........€¥$€¥ #ख्वाबों का रंगीन होना ही #गुनाह है..
#इंसान का जहीन होना ही गुनाह है..

#कायरता समझते हैं #लोग #मधुरता को..
#जुबान का #शालीन होना ही गुनाह है..

#खुद की ही लग जाती है #नजर 
हसरतों का हसीन होना ही गुनाह है..

nageshwar Singh

#StopAcidAttacks  ताकत के  इस्तेमाल को 
हिम्मत समझते हैं
जबरदस्ती को मुहब्बत
कहते हैं
मर्दानगी नाम है 
इज्जत बचाने वालो की
जो दिल में हर किसी के लिए
सच्चे जज्बात रखते हैं
अच्छे तो अच्छे रहेंगे ही
बुरो से तो बुरे भी
बेइंतहा नफरत करते हैं #कायरता,,

Kapil Singh Bisht

एक शाम वीरता के नाम #कविता

read more
I will die but, Happy Birthday, Chandrashekhar Azad "तेरे पराक्रम ,तेरे शौर्य का कोई तोड़ नहीं,
तू था तो एक उम्मीद थी आज़ादी की जंग में,
वरना बिक गए थे वो नेता जस्न मग्न में,
तू था तो हिम्मत की बहार थी हर नवयुवक के तन-मन में,
रोया था बहुत मन उस दिन जब तू छोड़ चला था कफन ओढे मातृभूमि की लाज़ बचाने
तेरी वीरता की मिसाल जन्मों जन्मों तक याद रहेगी ,
जब जब कायरता वार करेगी ,तेरी कुर्बानी कायरता पर वार करेगी।
एक लब्ज़ एक ही नारा होगा ,इंक़लाब जिंदाबाद।
इंक़लाब जिंदाबाद"- कपिल बिष्ट💐 एक शाम वीरता के नाम

Sushma Malik "अदब"

असमर्थता जाहिर  करना कायरता का घोतक है
और
कायरता को जिंदगी में जगह देना पतन का घोतक है!!
Good Morning

सुषमा मलिक "अदब" #Asmrthta #Kayrta #Jindgi #Jgh #Sushmamalik #Rohtakaali

Meera Abhishek Kumar Gupta

read more
सुनले ओ पाक तुमने ये क्या किया। राह चलते जवानों पर हमला किया।। आज दिल फिर से रो रहा है मेरा, कायर ने कायरता से हमला किया।।1 आज कश्मीर घाटी ने फिर से शोले उगले है। आज केसर क्यारी में पत्थर दिल भी पिंगले है।। बुज़दिल दुश्मन ने,कायरता की भाषा बोली है। आतंकी गलियारे ने,खून की होली खेली है।। आज आग लगी है हर एक हिंदुस्तानी सीने में। फिर क्यो बर्फ जमी हुई है छप्पन इंची सीने में।। किसी की मांग हुई सुनी,किसी की हुई कलाई है। किसी बाप के कंधे टूटे,फिर मां पे विपदा आई है। किसी भाई बहनों में,,फिर से एक भाई रूठ गया। किसी नन्हे बच्चे से,फिर बाप का साया उठ गया।। भारत के सपूतों ने फिर अपनी जान लगाई है, दिल्ली वाले अब तो सुन लो नही ये पीर पराई है।। विनती नहीं यह मांग हमारी बस इतना काम करो। जिन हाथों में पत्थर हो ,उसका काम तमाम करो।। देश विरोधी नारे यहाँ सरे आम लगाए जाते है। गद्दारों को भटके नो जवान बताए जाते है।। भारत मां को गाली देने वाले अब भी जिंदा है। देश में बैठे उन गद्दारों से अब हम भी शर्मिंदा है।। आतंकवाद का हो खात्मा ऐसा कोई प्रबन्ध करो। राजनेतिक रोटियों को तुम अब सेंकना बन्ध करो।।  #NojotoQuote
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile