Find the Best उपस्थिति Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutउपस्थिति का विलोम शब्द, गरिमामयी उपस्थिति in english, उपस्थिति कैसे लिखते हैं, उपस्थिति word meaning, उपस्थिति means,
Lotus banana (Arvind kela)
पुरुषों का महत्त्व पुरुष होने से नहीं, #स्त्रियों की #उपस्थिति से है !!!!! #CalmingNature
@yaadenyaadaatihain
मेरी कविताओं में तुम्हारे लिये एक छोटा सा हिस्सा पहले से तय था उन कविताओं की उपस्थिति से भी पहले.. #मेरी #कविताओं में #तुम्हारे लिये #एक #छोटा सा #हिस्सा #पहले से #तय था उन #कविताओं की #उपस्थिति से भी पहले..
Unknown Sanju
परछाई से कभी मत डरिए, उसकी #उपस्थिति का अर्थ हैं कि आस-पास कहीं रोशनी हैं.!! 🙏🏻🙏🙊🙊🙏🙏🏻 apka dar Apko age badne ko prerit krta h #
apka dar Apko age badne ko prerit krta h #
read moreMartin Alejandro Rangel Gonzalez
क्रिसमस क्रिसमस आ रहा है शुभकामनाएँ पर्यावरण में खुशी महसूस कर रहे हैं और खुशी घरों में अकेले देखी जाती है एक जगह पर थोड़ा दुःख होता है और इसे एक घर में दिल कहा जाता है उन्होंने देखा कि क्रिसमस करीब आ रहा था लेकिन थोड़ा सा था दिसंबर के बाद से उदासी और दिसंबर का हिस्सा भी परिवार के एक सदस्य का जन्मदिन था जो दुर्भाग्य से उनके बीच नहीं था एक साल पहले वह मर गया था, इसलिए उस घर में उदासी का कारण था कि चमत्कार की तारीखें हों और पहले से ही क्रिसमस बिताया हो और लगभग एक नए साल में 28 दिसंबर को पति और पिता को याद दिलाने के लिए एक बैठक आयोजित की गई थी कि वह अब उन लोगों के बीच नहीं था, लेकिन अगर वहां मौजूद लोगों के दिलो-दिमाग में वे सभी एक ही समय में दरवाजे की ओर मुड़ते हुए उपस्थिति की अनुभूति करते हैं प्यार करने के लिए, लेकिन उस जगह पर कोई भी नहीं था फिर भी प्रियजन की उपस्थिति को महसूस किया गया क्योंकि उनके दिल और विचार सोच रहे थे और उस प्रिय व्यक्ति को याद कर रहे थे जो अब उनके बीच नहीं था, इसका मतलब यह नहीं है कि उसका शरीर उस समय नहीं था लेकिन इसकी आत्मा हाँ। यह हमें याद दिलाता है और सिखाता है कि हालाँकि वे अब हमारे साथ नहीं हैं लेकिन वे हमेशा हमारे दिल में रहेंगे और इसलिए वे हमेशा हमारे बीच रहेंगे। मेरे पिता को श्रद्धांजलि में एलेजांद्रो रंगेल गार्सिया
शिवम ओरछाधाम
*आपकी उपस्थिति से..* *कोई व्यक्ति..* *स्वयं के दुःख भूल जाए..* *यही आपकी..* *उपस्थिति की सार्थकता है* -शिवम ओरछा #NojotoQuote
Bhaskar Anand
दीवाली,माँ और मैं दीवाली हमेशा से ही स्याह और काली रही है, इस बार भी कुछ अलग नहीं है। अमावस्या सैदव की तरह ऊर्जावान है और तटस्थ भी। मगर सदैव प्रकाश और उत्साह उसके स्याह को मलिन किये रहता था। ये दीवाली हमारे लिए कुछ ज्यादा ही घनघोर और रंगहीन सा लग रहा है। वैसे ही जैसे स्याम रंग का प्रकृति है, सारे रंग को अवशोषित करने या अपने में समाहित करने की। ऐसा प्रतीत हो रहा है की ये वास्तविक में हमारे जिंदगी के सारे रंगो को लील लिया हो जैसे। प्रकृति का ये बदरंग दीवाली का शायद कोई विकल्प नहीं है, इसकी कोई क्
read moreAnil Siwach
|| श्री हरि: || सांस्कृतिक कहानियां - 8 ।।श्री हरिः।। 6 – पूर्णकाम ‘तृष्णाक्षये स्वर्गपदं किमस्ति' 'देवाधिप की मुखश्री आज म्लान दीखती है!' सुरगुरु ने अमरों की अर्चा स्वीकार कर ली थी और महेन्द्र से अभिवादित होकर वे सिंहासन पर बैठ चुके थे। इन्द्र एवं अन्य देवताओं ने भी आसन ग्रहण कर लिया था। 'सुधर्मा सभा में आज चिन्ता की अरुचिकर गन्ध है।'
read moreVijay Kumar Sharma
आपकी उपस्थिति से.. कोई व्यक्ति.. स्वयं के दुःख भूल जाए.. यही आपकी.. उपस्थिति की सार्थकता है ! Satyaprem Mukesh Poonia Nojoto Nojoto News Nojoto Hindi
Satyaprem Mukesh Poonia Nojoto Nojoto News Nojoto Hindi
read moreGeet
🌴🌴 *_अनमोल वचन…….✍_* *आपकी “उपस्थिति” मात्र से कोई व्यक्ति स्वयं के “दुःख” भूल जाए...,* *यही आपकी उपस्थिति की सबसे बड़ी “सार्थकता” है।* 🌹🙏शुभ रात्री🙏🌹