Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best छुपाते Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best छुपाते Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about छुपते छुपाते आ गई, छुपते छुपाते,

  • 73 Followers
  • 370 Stories

Ratan Kumar

#छुपाते छुपाते #शायरी

read more

Mayaank Modi

कुछ इस कदर, हम अब भी ।
तुमसे मोहब्बत निभाते है ।।
के जिक्र बेवफाओं का होता है,
तो नाम तेरा छुपाते है ।। #नाम #कदर #छुपाते #मोहब्बत #yqbaba #yqhindi #yqdidi

Ekta Gour

प्यार का किस्सा कभी खत्म नहीं होता है
हम यहा और वो वहाँ दर्द छुपाये बैठे है
     #yqdidi #yqlove #किस्सा #छुपाते #yqquotes #yqquotes #yq

WRITER AKIL

#मुस्कान #तुम #मुहब्बत #सामने #छुपाते #दर्द Love #me #you #SAD bhumika rani Saad Ahmad ( سعد احمد ) Mahira Fatima saloni toke alfazon ki khumari Anjali Maurya #शायरी

read more

Gumnam Shayar Mahboob


वैसे तो सब ठीक है बताते हैं लोग
दर्द-व-गम सब दिल में छुपाते हैं लोग
असल में हंसना तो भूल गए हैं सभी
अब तो बस सेल्फी में ही मुस्कुरातें हैं लोग #ठीक #छुपाते #मुस्कुराना #selfie #सेल्फी
#जिंदगी  #गुमनाम_शायर_महबूब 
#gumnam_shayar_mahboob

OMG INDIA WORLD

#OMGINDIAWORLD .💞कसूर ना #उनका है न मेरा, हम दोनो रिश्तों की #रस्में निभाते रहें.!! 💞 💞वो दोस्ती का #एहसास जताते रहे , हम "#मोहब्बत" को दिल में #छुपाते रहे!!! 💞 #शायरी

read more
💞#कसूर ना #उनका है न मेरा,
      हम दोनो रिश्तों की #रस्में निभाते रहें.!! 💞

💞वो दोस्ती का #एहसास जताते रहे ,
      हम "#मोहब्बत" को दिल में #छुपाते रहे!!! 💞

©OMG INDIA WORLD #OMGINDIAWORLD 
                                                                    .💞#कसूर ना #उनका है न मेरा,
      हम दोनो रिश्तों की #रस्में निभाते रहें.!! 💞

💞वो दोस्ती का #एहसास जताते रहे ,
      हम "#मोहब्बत" को दिल में #छुपाते रहे!!! 💞

Saurav Das

खुशीयों के आड़ में अक्सर गम को छुपाते है!

पहचान न लें कोई इसलिए हर दम मुस्कुराते है!!

©Saurav Das #गम 
#छुपाते 
#है  
#standAlone

स्मृति.... Monika

#तुम बिन #part 1

read more
" तुम बिन "                                                  छुपाते  क्यूँ,  हो  बताते क्यूँ नहीं                       प्यार करते हो, फिर जताते क्यूँ नहीं                 इश्क़ तुमसे करते हैं इसलिए फ़रियाद करते हैं   हर पल, हर  घड़ी बस तुम्हें याद करते हैं..... हमको मालूम है तुम भी  कहीं जल रहे होगे, तन्हाई की आगोश में मेरी तरह पल रहे होगे.. ये दर्द होता ही है ऐसा ज़ालिम... न जीने  देता है किसी को, न मरने देता है किसी को                फैला दो अब  अपनी बाँह, दे दो हमें पनाह              हम तुम्हारे ही तो है... तो फिर हमें अपना बनाते क्यूँ नहीं................... प्यार करते हो फिर जताते क्यूँ नहीं                                               लब पे हर सूँ होता है बस तेरा नाम                     कैसे भेजूँ तुझे मोहब्बत का पैगाम          ..         तुमने ही तो मुझे इश्क़ करना सिखाया था          मोहब्बत क्या चीज है मुझको बताया था            ग़र कोई खता हो, मुझे माफ़ करना तुम               सारे गिले -शिकवे दिल के सनम साफ करना तुम  दूर रह कर इक दूसरे से न हम जी सकेंगे और न तुम जी सकोगे       .........                               तो फिर दिल के फासले व तन्हाईयाँ मिटाते क्यूँ नहीं,                                                                छुपाते क्यूँ हो बताते क्यूँ नहीं, प्यार करते हो, फिर जताते क्यूँ नहीं.....??? #तुम बिन #part 1

Dipak

read more
🐋
     *मुन्सी प्रेमचंद जी की एक सुंदर कविता*

_ख्वाहिश नहीं मुझे_
_मशहूर होने की,

        _आप मुझे पहचानते हो_
        _बस इतना ही काफी है._


_अच्छे ने अच्छा और_
_बुरे ने बुरा जाना मुझे,_

        _क्यों की जिसकी जितनी जरूरत थी_
        _उसने उतना ही पहचाना मुझे._


_जिन्दगी का फलसफा भी_
_कितना अजीब है,_

        _शामें कटती नहीं और_
        _साल गुजरते चले जा रहें है._


_एक अजीब सी_
_दौड है ये जिन्दगी,_

        _जीत जाओ तो कई_
        _अपने पीछे छूट जाते हैं और_

_हार जाओ तो_
_अपने ही पीछे छोड़ जाते हैं._


_बैठ जाता हूँ_
_मिट्टी पे अकसर,_

        _क्योंकि मुझे अपनी_
        _औकात अच्छी लगती है._

_मैंने समंदर से_
_सीखा है जीने का सलीका,_

        _चुपचाप से बहना और_
        _अपनी मौज मे रेहना._


_ऐसा नहीं की मुझमें_
_कोई ऐब नहीं है,_

        _पर सच कहता हूँ_
        _मुझमें कोई फरेब नहीं है._


_जल जाते है मेरे अंदाज से_
_मेरे दुश्मन,_

              _क्यों की एक मुद्दत से मैंने,
.... न मोहब्बत बदली 
      और न दोस्त बदले हैं._


_एक घडी खरीदकर_
_हाथ मे क्या बांध ली_

        _वक्त पीछे ही_
        _पड गया मेरे._

_सोचा था घर बना कर_
_बैठुंगा सुकून से,_

        _पर घर की जरूरतों ने_
        _मुसाफिर बना डाला मुझे._


_सुकून की बात मत कर_
_ऐ गालिब,_

        _बचपन वाला इतवार_
        _अब नहीं आता._


_जीवन की भाग दौड मे_
_क्यूँ वक्त के साथ रंगत खो जाती है ?_

        _हँसती-खेलती जिन्दगी भी_
        _आम हो जाती है._


_एक सवेरा था_
_जब हँसकर उठते थे हम,_

        _और आज कई बार बिना मुस्कुराये_
        _ही शाम हो जाती है._


_कितने दूर निकल गए_
_रिश्तों को निभाते निभाते,_

        _खुद को खो दिया हम ने_
        _अपनों को पाते पाते._


_लोग केहते है_
_हम मुस्कुराते बहुत है,_

        _और हम थक गए_
        _दर्द छुपाते छुपाते._


_खुश हूँ और सबको_
_खुश रखता हूँ,_

        _लापरवाह हूँ फिर भी_
        _सब की परवाह करता हूँ._



_मालूम है_
_कोई मोल नहीं है मेरा फिर भी_

        _कुछ अनमोल लोगों से_
        _रिश्ता रखता हूँ._


          🙏🙏🙏🙏

Khushi f@r

पानी सा निर्मल रिश्ता है हमारा,चू कर पाक कर दे, थक गए है हम अपना रिश्ता छुपाते-छुपाते बस एक बार हमारा रिश्ता इन झूठे समाज के ठेकदारों के सामने बयां कर दे। #विचार_#कहानी
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile