Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best लेनी Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best लेनी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutलेनी है क्या, लेनी है, गर्भनिरोधक गोली कब लेनी चाहिए, अजंता लेनी, बकी लेनी,

  • 17 Followers
  • 114 Stories

vedaant hansabat

मुझे_भी_घर_जाना_है। #vedaant_shayri nojoto

read more
मुझे घर जाना है।
मां के हाथ का खाना खाना है।
पापा की डांट खानी है।
भाई को चॉकलेट देकर अपने राज़ छुपाने है।
मुझे भी अपने घर त्यौहार मनाना है।
नाना के पास बैठकर नसीहत लेनी है।
दोस्तों से मोल फजीहत लेनी है।
महबूब की गली के चक्कर लगाने है
घर जाने के मेरे पास बहुत से बहाने है।
फोन में आग लगे ये सुने हुए अरसा होगया।

कुछ मजबूरियां ऐसी है कि मै घर नहीं जाऊंगा
चलो कोई बात नहीं इस बार भी अकेला रह जाऊंगा
तुम लोग आकर बताना अपने किस्से
मै अपना भी सूनापन सुनाऊंगा

vedaant hansabat #मुझे_भी_घर_जाना_है।
#vedaant_shayri
#nojoto

तेजस

देख ले ना कोई अगर उजाले में कहीं रोयेगा वो लड़का है आज फिर गिले तकिये पे सोयेगा आज गाँव से उसके संदेसा आया था इस बार दिवाली में क्यों नहीं आया था माँ ने उसे ये उलाहना सुनाया था क्या वो नहीं चाहता था दिवाली में जाना भाई बहनों संग छत पर दीप जलाना

read more
खुशियों से भरा मन अचानक, देख ले ना कोई अगर उजाले में कहीं रोयेगा
वो लड़का है आज फिर गिले तकिये पे सोयेगा

अचानक खुशियों से भरा मन याद आया है
आज फिर उसे वो बचपन याद आया था
दोस्तों ने उसे भी तो गाँव बुलाया था
बड़ा बेटा है जिम्मेदारी लेनी ही थी
पापा के बाद ये बारी लेनी ही थी
एक बार आयी जिम्मेदारी अब ताउम्र ढोयेगा
वो लड़का है आज फिर गिले तकिये पे सोयेगा

(पूरी रचना कैप्शन में पढ़ें) देख ले ना कोई अगर उजाले में कहीं रोयेगा
वो लड़का है आज फिर गिले तकिये पे सोयेगा

आज गाँव से उसके संदेसा आया था
इस बार दिवाली में क्यों नहीं आया था
माँ ने उसे ये उलाहना सुनाया था
क्या वो नहीं चाहता था दिवाली में जाना
भाई बहनों संग छत पर दीप जलाना

Manish Kumar Sarnayak

read more
सब तरह के  सिकवा सह लेनी हम ।
जिनगी एही  तरे जी लेनी हम ।
मिला लेनी  हाथ जेकरा से दोस्ती के 

ओइ हाथ से फिर जहरो पी लेनी हम ।

(VरेN) Viren

🌹Happy Friendship Day🌹 [एक अलग मुकाम हासिल करना है मुझे किसी की पहचान नहीं लेनी। देना है तो रहने के लिए दिल दे दो दोस्त मुझे तुम्हारी जान नहीं लेनी। 🌹VरेN🌹

read more
🌹Happy Friendship Day🌹
 एक अलग मुकाम हासिल करना है मुझे किसी की पहचान नहीं लेनी।

देना है तो रहने के लिए दिल दे दो दोस्त मुझे तुम्हारी जान नहीं लेनी।
🌹VरेN🌹 🌹Happy Friendship Day🌹
[एक अलग मुकाम हासिल करना है मुझे किसी की पहचान नहीं लेनी।

देना है तो रहने के लिए दिल दे दो दोस्त मुझे तुम्हारी जान नहीं लेनी।
🌹VरेN🌹

Ravi Rohilla kiloi

read more
जिंदगी गणित की तरह है जिस प्रकार गणित में ऐसे सवाल अा  जाते हैं , जिन्हें हल करने के लिए दूसरों की मदद लेनी पड़ती है। उसी प्रकार जिंदगी में भी ऐसी मुसीबतें आ जाती हैं जिन्हें हल करने के लिए दूसरों की मदद लेनी पड़ती हैं।

LOFI MOOD

read more
*सीख तो उस बालक से लेनी चाहीये*

*जो अपनो की मार खाके अपनो*
*से हि लिपट जाता है*
*रिश्तों को बचाइए क्योंकि आज इतना* 
*'अकेला हो गया है इन्सान'कि* 

*'कोई फोटो लेने वाला ही नही!'*
*'सेल्फी लेनी पड़ती है'*
*'जिसे लोग फैशन मानते है!'

Poet Abhishek Singh

''दो घूँट की है ज़िंदगी पी लेनी चाहिए,
 अच्छी हो या बुरी बस जी लेनी चाहिए..!'' #quotes #poem #stories #shayari #erotica #music #comedy #nojotl

Vicky Chauhan

read more
इक बला है जो सर लेनी है । इक मोहब्बत बाकी है । जो अब कर लेनी है ।

Anil Siwach

|| श्री हरि: || सांस्कृतिक कहानियां - 10 ।।श्री हरिः।। 17 - सात्विक त्याग कार्यमित्येव यत्कर्म नियतं क्रियतेर्जुन। संगत्यक्त्वा फलं चैव स त्याग: सात्विको मत:।। (गीता 18।9)

read more
|| श्री हरि: || सांस्कृतिक कहानियां - 10

।।श्री हरिः।।
17 - सात्विक त्याग

कार्यमित्येव यत्कर्म नियतं क्रियतेर्जुन।
संगत्यक्त्वा फलं चैव स त्याग: सात्विको मत:।।
(गीता 18।9)

Anil Siwach

|| श्री हरि: || सांस्कृतिक कहानियां - 10 ।।श्री हरिः।। 6 – अलोभ 'अर्थानर्थेक्षया लोभम्' वे दोनों मित्र थे। सगे भाइयों में भी ऐसा सौहार्द कम ही देखा जाता है। यद्यपि दोनों की प्रकृति उनके शरीर की बनावट के समान सर्वथा भिन्न थी; किंतु इस वैषम्य का उनकी मैत्री पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा।

read more
|| श्री हरि: || सांस्कृतिक कहानियां - 10

।।श्री हरिः।।
6 – अलोभ

'अर्थानर्थेक्षया लोभम्'

वे दोनों मित्र थे। सगे भाइयों में भी ऐसा सौहार्द कम ही देखा जाता है। यद्यपि दोनों की प्रकृति उनके शरीर की बनावट के समान सर्वथा भिन्न थी; किंतु इस वैषम्य का उनकी मैत्री पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा।
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile