Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best आर्थिक Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best आर्थिक Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutआर्थिक का क्या मतलब है, दादाभाई नौरोजी के आर्थिक विचार, जीवाणुओं की आर्थिक महत्व, १९३० की आर्थिक मंदी, १९२९ की आर्थिक मंदी,

  • 20 Followers
  • 51 Stories

Anurag Vishwakarma

#onenight #जब आप खुश हो तो कोई बड़ा #फैसला न ले और जब आप उदास हो तो किसी से कोई वादा न करें। यही दो #मोमेंट हैं जिसके बाद इंसान सामाजिक और #आर्थिक #समस्याओं में फस जाता है✍️ #beHappy #RESPECT #your #PARENTS

read more

Mukesh Poonia

#TiTLi #आर्थिक स्थिति कितनी भी अच्छी क्यों ना हो लेकिन #जीवन का आनंद लेने के लिए, #मानसिक स्थिति का अच्छा होना आवश्यक है...

read more

Shikha Mishra

जो हमारे लिए आर्थिक विवशता है
वो औरों के लिए मिडिल क्लास मानसिकता है. #yqbaba #yqdidi #smquote #middleclass #आर्थिक #विवश

Ek villain

#friends #आर्थिक को बल देगा विनिर्माण

read more
डॉ जयंतीलाल भंडारी ने देश में निजी निर्माण की संभावना के आलोक में नए वैश्विक दुर्घटना का अलंकार किया है एक ऐसा दौर में जब दुनिया का चीन से मोह भंग हो रहा था तब भारत एक वैकल्पिक वैश्विक विनिर्माण केंद्र के रूप में स्थापित होता दिख रहा था इसके लिए सरकारी उपाय भी सही दिशा में जा रहे थे उत्पादन आधारित प्रोत्साहन यानी पीएलआई जैसी योजना इसकी बड़ी मिसाल है साथ ही गतिशील व्यक्ति योजना और नेशनल लॉजिस्टिक पॉलिसी जैसी पहल भी आर्थिक गतिविधियों को कुछ संबल प्रदान करने वाली है अभी भी काफी कुछ किए जाने की जरूरत है क्योंकि तमाम पूर्वी एशियाई देश उत्पादन के लिहाज से कुछ मामलों में भारत से अधिक प्रतिस्पर्धी बने हुए हैं वह पहले से ही स्थापित उन्नत और उनके लिए सहायक सिद्ध हो रहे हैं ऐसे में बहुराष्ट्रीय कंपनियों की चीन प्लस वन यानी चीन से उत्पाद केंद्र बनाने की योजना के लिहाज से यह देश भी आकर्षक बने हुए हैं

©Ek villain #friends #आर्थिक को बल देगा विनिर्माण

Ek villain

#आर्थिक चुनौतियों से लड़ने की सही नीति #betrayal

read more
इस समय जब पूरी दुनिया रूस यूक्रेन युद्ध चिंता एवं तनाव और आपूर्ति श्रंखला में अवरोधों के वजह से आर्थिक वित्तीय चुनौती पर बढ़ती मांग से त्रस्त है तब भारत ने अपनाई गई विवेकपूर्ण आर्थिक रणनीति से आम आदमी को राहत मिलती दिखाई दे रही है रूस यूक्रेन युद्ध में पश्चिमी देशों के दबाव के बावजूद भारत ने जिस तरह तरह का रुख अपनाया है उसके कारण भारत इस समय रूस के पर्याप्त छूट और रिया सीटों पर सस्ता कच्चा तेल प्राप्त कर रहा है 3 वर्ष पूर्व भारत ने एक्ट फॉर ईस्ट नीति की जो घोषणा की थी उसी का नतीजा है भारत रूस से रियासती दरों पर कच्चा तेल प्राप्त कर रहा है उल्लेखनीय है कि चालू वित्तवर्ष 2022 23 की पहली तरमा में अप्रैल से जून तक के बीच तेल के कुछ आयात में रूस की हिस्सेदारी पिछले वर्ष की इसी अवधि की 2.2 0% से बढ़कर करीब 5% हो गई है जबकि अमेरिका की हिस्सेदारी पिछले वर्ष इसी अवधि में 9:00 2% से घटकर 5% रह गई है इस समय भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा कच्चा तेल आयात और उपयोगिता देश है यह भी महत्वपूर्ण है कि जब से भारत ने पर्याप्त छूट के साथ रूस से कच्चा तेल का आयात शुरू किया है तब से भारत को इराक द्वारा भी कच्चे तेल की आपूर्ति में बड़ी छूट की पेशकश की जा रही है

©Ek villain #आर्थिक चुनौतियों से लड़ने की सही नीति

#betrayal

Ek villain

#आर्थिक चुनौतियों का सामना करता भारत #ramadan

read more
कोविड-19 से उभर रही विश्वास था यूक्रेन पर उसके हमले के कारण फिर से गंभीर संकट से घिर गई है हमें हमले के कारण जब यूक्रेन से होने वाला नियत उठाते हो गया है तो रूप से होने वाली आपूर्ति भी बाधित हो गई अमेरिका और उसके सहयोगी जैसे देश रूट पर प्रतिबंध लगाने जा रहे हैं वैसे ही वहां से आयात करने वाले देशों के समान घटनाएं बढ़ती जा रही है इसके अलावा एक और जहां उस में कच्चे तेल की आपूर्ति प्रभावित हो रही है वहीं सऊदी अरब जैसे देओल की उत्पादन बढ़ाने से इंकार कर रहे हैं इसी कारण कच्चे तेल के दाम भी पड़ते दिखाई दे रहे हैं इससे अन्य देशों की तरह प्रभावित हो रहा है बीते दिनों में महंगाई के सवाल पर कहा कि भारत को अपनी जरूरत के चलते हैं डॉलर प्रति बैरल के आसपास चल रहे हैं

©Ek villain #आर्थिक चुनौतियों का सामना करता भारत

#ramadan

Spk

शिक्षणाची सांगड सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक परिस्थिशी घालने ही माझी आवड..!
शैक्षणिक मूल्यांचा सामाजिक परिस्थिती शी तुलना करून ते तपासल्या शिवाय घेतलेल्या शिक्षणाचा खरा अर्थ कळणार नाही..!
Spk

©Spk #सामाजिक 
#आर्थिक 
#शिक्षण 
#मूल्य 
#नैतिकता 
#राईटर

suryakant sahu 'sahaj'🙏

#आर्थिक मदद

read more
अगर आम गरीब आदमी को मदद देना है तो उसे आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनाना होगा कि वह सचमुच में आत्म निर्भर बन सके । अर्ध कुशल श्रमिकों को टूलकिट प्रदाय कर  या छोटी सेमी आटोमेटिक मशीन उपलब्ध करा सकते हैं । ग्रामीण कुटीर उद्योगों जैसे मटका निर्माण, बांस की टोकरी, लकड़ी के फर्नीचर , नवीनतम तकनीकों से स्वदेशी कृषि उपकरणों का निर्माण,फूड प्रोसेसिंग  पैकेजिंग  यूनिट ,अनाज सफाई संयंत्र ,मशीन मेकेनिक , इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की असेम्बलिंग आदि के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं। नकदी देना सही नहीं है। #आर्थिक मदद

M. A. Khan

#आर्थिक पैकेज 20 लाख करोड़

read more
बड़ा हुआ तो क्या हुआ, जैसे पेड़ खजूर।
पंथी को छाया नहीं, फल लगे अति दूर।।
अर्थात बड़प्पन के प्रदर्शन मात्र से किसी को कोई लाभ नहीं होता
#आर्थिक पैकेज
20 लाख करोड़



 #आर्थिक पैकेज 20 लाख करोड़

Nitesh Jawa

राहत कार्य

read more
#मोहल्ले में #भंडारे करने से #बेहतर है कि #जरूरतमंदो को सूखा सामान बांटा जाएं !

जिससे #सोशल #डिस्टेंस के साथ साथ लागत भी कम आएगी और पके पकाएं भोजन के मुकाबले सूखा सामान लंबी अवधि तक चल जाएगा !

#भारत #हाईरिस्क पर है !* अगर हमने #सोशल #डिस्टेंस जैसी #व्यवस्था को तवज्जों नही दी और #वायरस #संक्रमण के आंकड़ों पर #नियंत्रण नही कर पाएं तो ये #लॉक #डाउन और लंबा चल सकता हैं !

#सैलरी #पर्सन के लिए #लॉक #डाउन से शुरू शुरू में #आर्थिक रूप से कोई दिक्कत नहीं आने वाली ! जो #दिहाड़ी #मजदूर है, #टैक्सी #चालक है, #ठेले वाले हैं या #छोटे #दैनिक #आय वाले #व्यवसाय पर #निर्भर #परिवार है उनके लिए बहुत बड़ी #दिक्कत हो जाएगी ! अगर #भारत 50 दिन से ज्यादा #लॉक #डाउन रहा तो #उत्पादन बंद होने से अभी #बाजार में उपलब्ध #माल भी खत्म हो जाएगा ! जो सीधा सीधा #काला #बाजारी व #ऊंची #कीमतों के होने का कारक होगा !

जब लोगो के पास पैसे ही नही होंगे तो मार्केट में मौजूद प्रत्यक्ष ग्राहकों की खरीददारी पर निर्भर सभी कंपनियों की सेल खत्म हो जाएगी ! कंपनियां घाटे के कारण बन्द होने की संभावनाएं बढ़ जाएगी ! जिससे उस कंपनी के कर्मचारियों के #बेरोजगार होने की संभावनाएं बढ़ जाएगी !

रोजगार व आय खत्म होने के बाद इसका सीधा असर *#अर्थव्यवस्था के रक्त संचार* कहे जाने वाले *फाइनेंस सेक्टर* पर पड़ेगा ! मार्केट में #NPA बढ़ेगा और इन्वेस्टर्स इन कंपनियों से अपना लगाया पैसा खींच लेंगे ! एक तरफ डूबते लोन और दूसरी तरफ #इन्वेस्टर्स के द्वारा पैसा खींच लेने से #फाइनेंस सेक्टर पूरी तरह तबाह हो जाएगा ! ये स्थिति मानव शरीर में रक्त दाब के उथल पुथल होने जैसी हैं ! फाइनेंस सेक्टर के रोजगार खत्म होने के साथ साथ फाइनेंस से जुड़े समस्त रोजगार पर खतरा मंडराएगा ! जिसमें ट्रांसपोर्ट (गुड्स & पब्लिक) सबसे पहले चपेट में आएगा ! इसके अलावा #ट्रांसपोर्ट पर निर्भर सभी व्यवसाय जिनका माल ट्रांसपोर्ट पर आता है कि लागत बढ़ जाएगी, छोटे व्यवसाय तबाह हो जाएंगे ! 
और *कई नकारात्मक प्रभाव आपके सचेत न रहने से देश की अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले हैं !*

*इसीलिए आप सभी से करबद्ध निवेदन है कि सोशल डिस्टेंस का पालन करें , सरकारी निर्देशों के अनुसार ही कार्य करें !*

🙏🏻
*#नितेश #जावा* राहत कार्य
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile