Find the Best ऑस्ट्रेलिया Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutऑस्ट्रेलिया की जनसंख्या कितनी है, इंडिया और ऑस्ट्रेलिया का मैच, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर, इंडिया और ऑस्ट्रेलिया, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया,
Sneh Lata Pandey 'sneh'
रोहित विराट का जादुई प्रदर्शन होगा, श्रेयस, राहुल के बल्ले से करतब होगा। बल्ले से गेंद का नर्तन होगा। जसप्रीत की गेंद भरमाएगी, कुलदीप की फिरकी छकायेगी। कंगारुओं को बाघ हरायेंगे, हर क्षेत्र में शेर दहाड़ेंगे। वे विश्व कप जीत कर लायेंगे। सबके सीने चौड़े हो जायेंगे। हम गीत विजय के गायेंगे। भारत का परचम लहराएगा, जय हिंद गान से नभ फहरायेगा। अहमदाबाद साक्षी होगा, जय भारत सुखराशी होगा। ©Sneh Lata Pandey 'sneh' # विश्व कप हमारा है #फ़ाइनल मैच #भारत - #ऑस्ट्रेलिया #स्थान -अहमदाबाद
# विश्व कप हमारा है #फ़ाइनल मैच #भारत - #ऑस्ट्रेलिया #स्थान -अहमदाबाद
read moreEk villain
कैसा लगता है जब कोई दोस्त आपको अपनी खोई चौकी कुछ सिंह ने वस्तु लौटा दे कैसा लगता है कि जब आपके पास आप की संस्कृत की पहचान से जुड़ी अमूल्य वस्तु आप तक लौट आए सुकून आश्चर्य होता है कि बचपन ज्योमेट्री बॉक्स ही मिल जाए तो व्यक्ति के सिर के बाल बेशक पके रहे हो अंदर का बच्चा सिर के जंजाल को काटकर पलट रहता है लगता ही नहीं उससे जूजी परिवेश को हर कदम मचल भी जाता है कुछ ऐसी ही हाल में भारत को लगी इसलिए लगा क्योंकि भारत को आस्ट्रेलिया ने शिखर वार्ता से पहले उन्नतीस कॉल कीर्ति लौटा दी जब भारत को अच्छा लगा तो उसने कठियानी हिमाचल प्रदेश को क्यों नहीं लगा होगा और यही कंठ की प्रकृति के कि दुख हो या सुख दोनों में अधिक में वरुण जाता है काल में माचल प्रदेश की उत्कृष्टता का परिणाम 1830 40 के आसपास गुम हुई महादेव पार्वती जी की मूर्ति भी उन्नति साल की उम्र से अवैध रूप से की गई थी इस वर्ष के पश्चात देश लौटे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से लेकर प्रधानमंत्री कोर्ट मैरिज का आभार व्यक्त करना स्वाभाविक प्रतिक्रिया थी क्योंकि आस्ट्रेलिया ने भारत को लौटाने की गोद में बैठी थी इसलिए हुआ क्योंकि उसके पास उनके और हिमालय पार्वती B.Sc वही है जो महा मणि महेश मणि में चमकते हैं चमत्कृत ही करते हैं वह महादेव जो महादेव है किंतु भले ही की माचल प्रदेश की गद्दी समुदाय इन ढूंढो कहते हैं सभी मुस्कुरा देते हैं भक्तों को नाचते और नाचते हैं यानी भसम धूलिया ने प्रथम योगी मूर्ति और कलाकृति केवल किसी सामग्री का एक रत्ती नहीं होती भाव लिखती ©Ek villain #ऑस्ट्रेलिया से कॉल आकृति ही लोटिया चेतना भी #Hope
#ऑस्ट्रेलिया से कॉल आकृति ही लोटिया चेतना भी #Hope
read morefb,@,©WriterNilofar Farooqui Tauseef
Amazon forest fire, हमें क्या फर्क पड़ता है, ऑस्ट्रेलिया Forest RIP 🍃🍂🍃🍂🍂🍂🍂🍃🍂 अजीब सी बेबसी, उन बे ज़ुबान पे। जिनका रहना ज़मीन पे, नज़र आसमाँ पे। इन्सान अपनी ज़रुरत, के आगे क्या कर गया। खुद तो मरा, बे-ज़ुबान को भी मार कर गया। न जाने कैसे तड़प कर, आवाज़ लगाई होगी आग ही आग थे, कहाँ पानी से बुझाई होगी? ये सब "Global Warming" का नतीजा पर दिखाते है , ऐसे कर गया कोई दूजा। खैर रब तेरा, जो दुआ रंग लाई मर गए तो बहुत,पर जो बचे तूने उनकी जान बचाई *RIP* *भयावह दृश्य नज़र आता है, मन विचलित हो जाता है, जो हुआ सो हुआ पर रब्बा फिर से ऐसा न होने पाए।* #nilofarlove #writernilofar #australianbushfires #australia #ऑस्ट्रेलिया #yqhindi #ehsaas #aag #nojotoapps #RIP ऑस्ट्रेलिया Forest RIP 🍃🍂🍃🍂🍂🍂🍂🍃🍂 अजीब सी बेबसी, उन बे ज़ुबान पे।
*भयावह दृश्य नज़र आता है, मन विचलित हो जाता है, जो हुआ सो हुआ पर रब्बा फिर से ऐसा न होने पाए।* #nilofarlove #writernilofar #australianbushfires #Australia #ऑस्ट्रेलिया #yqhindi #ehsaas #Aag #nojotoapps #RIP ऑस्ट्रेलिया Forest RIP 🍃🍂🍃🍂🍂🍂🍂🍃🍂 अजीब सी बेबसी, उन बे ज़ुबान पे।
read moreअनुपम बाजपेई
तेरी बेजुबानी का हस्र तुझको क्या मिला धधकती आग में जला बेघर हुआ तजाहुल मिला :-अनुपम बाजपेयी #ऑस्ट्रेलिया
gopal Bajag
""आज की ताजा खबर"" आस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी भयानक करीबन 50 करोड़ जानवरों की मारें जाने की संभावना है so sad 😔 अब तक 48 करोड़ वन्य जीवों, पक्षियों को नुकसानचार महीने पहले ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग अब तक बुझाई नहीं जा सकी है। यूनिवर्सिटी ऑफ सिडनी के इकोलॉजिस्ट का अनुमान है कि अब तक 48 करोड़ जानवरों की मौत आग में झुलसने से हुई है। मौत होनेवाले जानवरों में स्तनधारी पशु, पक्षी और रेंगने वाले जीव सभी शामिल हैं। जानवरों को बचाने के लिए भी ऑस्ट्रेलियाई सरकार रेस्क्यू अभियान चला रही है। जंगल में आग का प्रभाव बढ़ने के बाद राष्ट्रीय पशु कंगारू जान बचाने के लिए शहरों की ओर भाग रहे हैं। #ऑस्ट्रेलिया#भारत #ind
अब तक 48 करोड़ वन्य जीवों, पक्षियों को नुकसानचार महीने पहले ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग अब तक बुझाई नहीं जा सकी है। यूनिवर्सिटी ऑफ सिडनी के इकोलॉजिस्ट का अनुमान है कि अब तक 48 करोड़ जानवरों की मौत आग में झुलसने से हुई है। मौत होनेवाले जानवरों में स्तनधारी पशु, पक्षी और रेंगने वाले जीव सभी शामिल हैं। जानवरों को बचाने के लिए भी ऑस्ट्रेलियाई सरकार रेस्क्यू अभियान चला रही है। जंगल में आग का प्रभाव बढ़ने के बाद राष्ट्रीय पशु कंगारू जान बचाने के लिए शहरों की ओर भाग रहे हैं। #ऑस्ट्रेलिया#भारत ind
read moreMukesh Dixit
#अत्यंत दुःखद! #ऑस्ट्रेलिया के जंगल में 50 करोड़ जानवरों की मौत विश्व की सबसे दुःखद घटना!!
#अत्यंत दुःखद! #ऑस्ट्रेलिया के जंगल में 50 करोड़ जानवरों की मौत विश्व की सबसे दुःखद घटना!!
read moreM sO lOnLeY WiiDout Uh
Do you know? भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ ऑस्ट्रेलिया जैसा और अफगानिस्तान के साथ अफगानिस्तान जैसा खेलती हे । सबका साथ सबका विकास..😂😂
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited