Find the Best मिथ्या Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutमिथ्या क्या है, मिथ्या का विलोम शब्द, मिथ्या का पर्यायवाची शब्द, मिथ्या का अर्थ, मिथ्या परिपक्वता का काल,
Death_Lover
क्या ख़ूब कहा उस जवान मुर्दे ने भी :- ये जो यहाँ मेरी अन्तिम यात्रा पर आए हैं न, अगर अभी जी उठूँ तो ये पलभर भी नहीं जीने देंगें॥ ◆परमात्मने नमः◆ ©Death_Lover #आध्यात्मिक #मुर्दा #जीवन #अंतिम_यात्रा #मिथ्या #झूठ #Sprituality #Nihilism #Dhund
अदनासा-
हर दृश्य पर दृष्टि मानक रखना, समक्ष अनंत दृश्यों का दृश्य है। अदृश्य पर दृष्टि विचारक रखना, नित्य दक्ष हो दृश्य भी अदृश्य है। हमारे आसपास दृश्यों की एक ऐसी श्रृंखला है, जिसका कोई अंत नही, दृश्य में इतनी शक्ति है कि, जो आंखों के सुख से वंचित हैं वह भी, अपनी छठी इंद्रिय से दृश्य को देखने की क्षमता रखता है, और एक हम भी जो आंखों का सुख पाकर, कभी कभी हम भ्रम की आंखों से जो दृश्य देखते हैं, वह होता कुछ है और दिखता कुछ और है, इसलिए यह भी एक महत्वपूर्ण कारण ही है की, बिना तप एवं तज के भ्रमित आंखों से, ब्रह्म को सरलता से देखपाना तो संभव नही है, परंतु असंभव भी नही, और यही भ्रमित दृश्य को ही मृगमरीचिका कहते है, वैसे तो दृश्य देखने की कोई समय सीमा नही है, यह दृश्य हमें असमय कभी भी अचरज में, तो कभी सोच में ,तो कभी डर के साथ, कभी संवेदना के साथ, तो कभी निडरता के साथ मानो हर प्रकार के दृश्यों से अवगत करता रहता है, अब हमने क्या देखा यह हमारे ज्ञान एवं विवेक पर निर्भर है। वास्तव में एक महादृश्य तो है जो हमारी आंखों के समीप से अलग-अलग दृष्यों के साथ अपनी अपनी दृश्य यात्रा पर हैं, हम स्वयं भी एक दृश्य है जो केवल अपने दृश्यों के पीछे भाग रहे होते है अपनी दृश्य यात्रा पर। हम अपनी आंखों से जाने क्या क्या देखते हैं, मैंने भी आज बारिश की बूंदों से लिपटीं सुबह देखी, कांक्रीट के सड़कों पर बदहवास दौड़ती एंबुलेंस, तो कभी जल्दबाजी में बैचैन, सरपट भागती वाहनों के शोर वाली सुबह की शुरुआत देखी, कहीं पर गुमसुम अपने चांद के इंतज़ार में ढलती चांदनी रातें देखी तो कहीं अपनी शबाब पर गुमान खाती झूमती काली रातें देखी, विद्यालय में ज्ञान से ज्ञानी एवं विवेक से वंचित विद्यार्थी देखा, शिक्षा का बोझ अपनी कमज़ोर आय की कमर पर उठाते अभिभावक देखे, यह भी दृश्य देखा, वह भी दृश्य देखा और देखा अनदेखा दृश्य भी। एक नया दृश्य जो अभी-अभी देखा है, मैं उस प्रसंग के बारे में बात करता हूं, मैंने दृश्य में देखा एक बुजुर्ग व्यक्ति को, मैली सफ़ेद कमीज़ पहने, जांघों के उपर तक काले रंग का फटा हुआ नाम मात्र का वस्त्र, दोनों हाथों में आस्थाओं एवं विश्वास के कुछ बंधी वस्तुओं का जाल, ज़्यादा सफ़ेद परंतु कम काली लंबी दाढ़ी, नाक के सहारे एक दम नीचे जाकर टिकी साधारण रस्सी में बंधी ऐनक, रिमझिम गिरते सावन की बूंदों में तर बतर शरीर, नंगे दोनों पैरों में बंधे काले धागें जाने किस नज़र से उन्हें बचाने की चेष्टा कर रही थी। होंठों पर कुछ मज़ाक़िया तो कुछ गंभीर सी हंसी लिए, दूर से देखते मेरे पास आये और चार तह में लपेटी एक दस रूपए के नोट देकर, मेरे ठीक पीछे एक शिक्षा भवन की तरफ़ तो कभी मेरी तरफ़ इशारा करते कुछ कहने लगे, मगर मैं सुन नही पाया, जैसे वे कह रहे हो कि यह नोट उस शिक्षा भवन में दो या तुम रख लो, मैंने संकुचाते हुए उस दस रुपए के तहदार नोट को पुनः उन्हें लौटते हुए उनसे कहा, आप रख लो हमें नहीं चाहिए, और वे मुस्कुराते हुए उस दस रूपए का नोट लेकर, तुरंत अपने मुंह में डाले निगल गए, और मैं इस दृश्य को देखकर अवाक रह गया और आश्चर्य भरी आंखों से उन्हें देखता खड़ा रहा और वे मुस्कुराते चले गए, वे कम अंतराल में दो बार, पुनः मेरी ओर मुस्कुराते चहलकदमी करते रहे, पहले अंतराल में मैं उन्हें बीस रूपए का नोट देकर कुछ खाने के लिए कहा, वे पैसे लेकर मुस्कुराते चले गए, दुसरे अंतराल में मैंने उन्हें नमस्कार किया और उन्होंने मुस्कुराते कुछ दूर से मुझे पलटकर देखा, मानो मेरा अभिवादन स्वीकार कर रहे हो, फ़िर ना जाने कहां चले गए। मैं सोच में हूं मैंने कौन सा दृश्य देखा था, भ्रम का, मिथ्या का, सत्य का या असत्य का या वे कौन थे, भगवान थे, साधु थे, संत थे भिक्षुक थे या मति से विक्षिप्त मात्र व्यक्ति, यह मेरे भ्रम की हार की कहीं वे कोई ब्रम्ह शक्ति तो नही थे। ©अदनासा- #हिंदी #दृश्य #अदृश्य #भ्रम #मिथ्या #Ray #Instagram #Pinterest #Facebook #अदनासा
#हिंदी #दृश्य #अदृश्य #भ्रम #मिथ्या #Ray #Instagram #Pinterest #Facebook #अदनासा
read moreAmit Singhal "Aseemit"
संसार में मिथ्या, छल, कपट, ईर्ष्या, द्वेष, देखकर होता है मुझे बहुत आश्चर्य और अचरज। ब्रह्मा जी ने सृष्टि निर्माण किया तब क्या, सोचा था इन्हीं अवगुणों से संसार जाएगा सज। ©Amit Singhal "Aseemit" #संसार #में #मिथ्या #छल #कपट
Vikas Sharma " Sagar "
मिथ्या है सब कुछ मिथ्या सब बातें हैं संसार की मिथ्या रिश्ते नाते मिथ्या हैं कसमें सब प्यार की मिथ्या है दुनियादारी सब मिथ्या जगत झमेला है मिथ्या है सब अपनापन और मिथ्या मन ये अकेला है मिथ्या सब मोह माया मिथ्या सब वस्तु बेकार की मिथ्या जात पात के झगड़े मिथ्या की सब उलझन है मिथ्या है पहचान जगत में मिथ्या नश्वर ये तन है मिथ्या है सब ज्ञान तुम्हारा मिथ्या सोच विचार की मिथ्या है सब सुख दुख मिथ्या सारे भोग विलास हैं मिथ्या सारे अर्जन सर्जन मिथ्या अगम निकास हैं मिथ्या सारे जीव जगत में मिथ्या देह उधार की बस एक सच वो अजर अमर है अविनाशी वो ईश्वर है जिसकी करुण कृपा सब नभचर थलचर और जलचर पर है क्या लिखेगा तुछ ये "सागर" महिमा उस दातार की ।। ©Sagar #मिथ्या #Jeevan_ka_gyaan #Lifefunda #Sansar #nojato #kaamkibaat The Janu Show kavya soni RUPENDRA SAHU "रूप" Banarasi.. VINAY(Love from hills of Manali) Anshu writer रविन्द्र 'गुल' ek shayar प्रशांत की डायरी Dil E Nadan राजु दुबे
#मिथ्या #Jeevan_ka_gyaan #Lifefunda #Sansar #nojato #kaamkibaat The Janu Show kavya soni RUPENDRA SAHU "रूप" Banarasi.. VINAY(Love from hills of Manali) Anshu writer रविन्द्र 'गुल' ek shayar प्रशांत की डायरी Dil E Nadan राजु दुबे
read moreAjay Amitabh Suman
#सपना #मिथ्या #छद्म #Micro_Poetry #short_poetry #Laghu_Kavita डेमोक्रेटिक बग प्रजातांत्रिक व्यवस्था में पूंजीपति आम जनता के कीमती वोट का शिकार बड़ी आसानी से कर लेते हैं। पैसों के दम पर वोट खरीद लेना बड़ी साधारण सी बात है। आखिर किस बात का प्रजातंत्र है ये?
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited